तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Asia Cup 2018, INDvsAFG,Match preview: राशिद की फिरकी का जवाब देने उतरेगी टीम इंडिया !

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत का विजय रथ अभी तेजी से आगे बढ़ रहा है, अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में भारत को शानदार जीत हासिल हुई है वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात हो या बल्लेबाजों की दोनों ने ही इस मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन किया है। वहीं सुपरफोर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन अब इस सुपरफोर का अंतिम मुकाबला भारत को अफगानिस्तान के साथ खेलना है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 25 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 5 बजे से खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट में अगर अफगानिस्तान की बात करें तो उसके लिए ये सीरीज शुरुआत में तो काफी शानदार रही लेकिन फिर पाकिस्तान और बांग्लादेश से मिली करीबी हार के बाद अब इस टीम का हौसला थोड़ा कमजोर हुआ होगा वहीं फाइनल में पहुंचने के इसके आसार अब लगभग समाप्त हो गए हैं। वहीं ऐसे में अब उसका मुकाबला भारत जैसी दिग्गज टीम के साथ है हालांकि भारत इस मुकाबले को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। राशिद से भारत को सतर्क रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें-INDvsPAK: वायरल हो रही इस 'मिस्ट्री' गर्ल की क्या है सच्चाई, जिसने सोशल पर मचा रखा है धमाल

खलील को मिल सकता है मौकाः अब ऐसे में जब भारत का फाइनल में टिकट पक्का है तो भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर खलील अहमद और नए चेहरों को आजमाना चाहेंगे क्योंकि अपने पहले मैच में खलील ने 3 विकेट झटके थे ऐसे में उनके खेलने की संभावना ज्यादा हो गई है। वहीं एक बार फिर भारतीय सलामी जोड़ी का जलवा इस मुकाबले में देखने को मिल सकता है। हालांकि राशिद की फिरकी और अफगान की उलटफेर की क्षमता को भारत नजरअंदाज नहीं करना चाहेगा।

अफगान ने खेले हैं शानदार मुकाबलेः जहां तक अफगानिस्तान की बात है तो उसने टूर्नामेंट में लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अनुभव की कमी उसके आड़े आई। रविवार को सुपर फोर मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उसे अंतिम ओवर में आठ रन चाहिए थे, लेकिन उसके बल्लेबाजों के पास मुस्तफिजुर रहमान की विविधतापूर्ण गेंदों का जवाब नहीं था। एक बार फिर जीत के करीब पहुंचने के बाद गलतियों के कारण अफगानिस्‍तान को हार का सामना करना पड़ा। बांग्‍लादेश ने काफी करीब मुकाबले में तीन रन से हराया। हालांकि इस बात में कोई शक नही कि एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें-5 दिन में टीम इंडिया ने दूसरी बार किया पाक पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', बनाए एक पे एक 11 रिकॉर्ड

Story first published: Monday, September 24, 2018, 18:09 [IST]
Other articles published on Sep 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X