तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला पुल शॉट का विकल्प, हेडिंग्ले में तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

IND vs ENG
Photo Credit: Johns
Ind vs Eng, 3rd Test: Rohit Sharma breaks Kapil Dev's big record of Six hitting | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम काफी मजबूती से आगे बढ़ती नजर आ रही है। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर हेडिंग्ले के मैदान पर पहुंची विराट सेना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जो कि उनके हक में नहीं गया और पूरी भारतीय टीम महज 78 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और हासिब हमीद (61), रॉरी बर्न्स (68), जो रूट (121) और डेविड मलान (70) के दम पर पहली पारी में 432 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा के शॉट सेलेक्शन से खुश नहीं हैं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, जानें क्या कहा

इसके चलते इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 354 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बढ़त का पीछा करने के लिये भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (8) और रोहित शर्मा (25) ने पारी का आगाज किया। दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर शुरुआत की और पहली पारी की गलतियों को न दोहराने का भरोसा दिखाया।

और पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी सेकेंड में DRS लेने के फैसले ने बचाया केएल राहुल का विकेट, रोहित ने बचाई जान

रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला पुल शॉट का विकल्प

रोहित शर्मा ने ढूंढ निकाला पुल शॉट का विकल्प

इस दौरान जहां केएल राहुल बाहर की गेंदों को छोड़ते नजर आये तो वहीं पर रोहित शर्मा ने बाउंसर गेंदों के खिलाफ खास रणनीति अपनाई। पिछली 5 पारियों में से 3 बार रोहित शर्मा बाउंसर गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो चुके हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए इंग्लिश गेंदबाजों ने इस मैच में एक बार फिर वही रणनीति अपनाने की कोशिश की। हालांकि रोहित शर्मा ने इस बार पुल शॉट की बजाय अपर कट लगाया और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया।

ऑली रॉबिन्सन ने दूसरी पारी के 15 ओवर बीत जाने तक एक भी बाउंसर गेंद फेंकने की कोशिश नहीं की थी, हालांकि 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने रोहित शर्मा को पुल शॉट के जाल में फंसाने की कोशिश के तहत बाउंसर मारी लेकिन रोहित शर्मा ने आउटसाइड ऑफ की दिशा में ऊपर की तरफ निकल रही इस गेंद पर खुद को स्थिर रखा और अपर शॉट लगाकर पारी का पहला छक्का लगाया। इसके बाद रॉबिन्सन ने एक और बाउंसर मारने की कोशिश की लेकिन रोहित शर्मा ने इसे पढ़ लिया और ऑफ साइड में खेलकर एक रन हासिल किया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा इस सीरीज में 3 बार बाउंसर गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो चुके हैं। वहीं रॉबिन्सन को छक्का मारकर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंदर सहवाग ने नाम है जिन्होंने करियर के दौरान 90 छक्के लगाये थे, वहीं पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 78 छक्कों के साथ इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

इस फेहरिस्त में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है जिन्होंने 69 छक्के लगाये हैं, जबकि रोहित शर्मा 62 छक्कों के साथ इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि कपिल देव ने अपने पूरे करियर के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 61 छक्के लगाये थे।

शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने के करीब रोहित शर्मा

शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ने के करीब रोहित शर्मा

वहीं पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा 439 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं और तेजी से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदीके रिकॉर्ड के करीब हैं। गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर में 476 अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाये है। वहीं पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल 550 छक्कों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (398) और एमएस धोनी (359) का नाम भी शुमार है।

Story first published: Friday, August 27, 2021, 18:40 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X