तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG: टीम मैनेजमेंट-सेलेक्टर्स के बीच विवाद पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल की चोट ने विराट सेना को बड़ा झटका दिया है। इसके चलते शुबमन गिल कम से कम 3 महीने तक मैदान से दूर रहने वाले हैं और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं। शुबमन गिल के इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद से चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने शुबमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पाड्डिकल को इंग्लैंड दौरे पर भेजने की मांग की है, हालांकि इसको लेकर चयनसमिति ने कोई खास ध्यान नहीं दिया है और साफ किया है मैनेजमेंट चयनकर्ताओं के निर्णय पर भरोसा जताये।

चयनकर्ताओं ने बताया कि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पाड्डिकल दोनों इस समय श्रीलंका के दौरे पर हैं जहां पर उन्हें सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेलनी है, वहीं इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे सलामी बल्लेबाज पहले से हैं जिसके चलते उन्हें रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं है।

और पढ़ें: 7 मौके जब सेलेक्शन को लेकर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई तनातनी

अब इस मुद्दे को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है। सौरव गांगुली ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के बीच चल रही इस खींचतान पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से चयन समिति का मामला है।

अपने 49वें जन्मदिन पर जब सौरव गांगुली ने रिपोर्टर्स से बात की और उस दौरान जब इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने इसे पूरी तरह से चयनकर्ताओं का निर्णय बताया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जिसके साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 की भी शुरुआत हुई।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पूरा भरोसा है कि वो सीजन के बचे हुए मैचों का सफल आयोजन यूएई में करा सकेंगे। आईपीएल 2021 को कोरोना वायरस के चलते बीच में ही रोकना पड़ा था जिसके बाद बचे हुए मैचों का आयोजन 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में किया जाना है। वहीं बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप को भी यूएई में शिफ्ट कर दिया है।

और पढ़ें: IND vs SL: मुश्किल में पड़ी भारत-श्रीलंका सीरीज, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर को हुआ कोरोना

इसको लेकर बात करते हुए गांगुली ने कहा,'कुछ नहीं होगा हम संभाल लेंगे। यह टूर्नामेंट सितंबर में शुरू होगा और दर्शकों की गैर मौजूदगी से थोड़ी मायूसी जरूर होगी लेकिन इस तरह की परिस्थितियां भी पूरे जीवन में एक बार आती है। यह बहुत ही खतरनाक परिस्थितियां है। पिछले साल कोरोना वायरस के चलते विश्व कप कैंसिल करना पड़ा था जो कि खेल के लिये काफी बड़ा नुकसान था। इसी के चलते हमने इसे ज्यादा सुरक्षित जगह पर आयोजित कराने का फैसला किया है।'

इसके साथ ही सौरव गांगुली ने अपनी हेल्थ को लेकर भी अपडेट दिया जिन्हें इस साल हार्टअटैक के चलते एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था और बताया कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं।

Story first published: Friday, July 9, 2021, 15:38 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X