तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: 52 साल बाद रिकॉर्ड बनाने का मौका, 3 उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं कोहली

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपने पहले विदेशी दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व पार्क में कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलना है। शुक्रवार से शुरु हो रही इस टेस्ट सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे। वेलिंगटन के मैदान की बात करें तो यह मैदान हमेशा से ही मेजबान टीम के लिये अच्छा साबित हुआ है। यहां चलने वाली हवाएं और हरी पिचें हर बार बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेती हैं।

और पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन टेस्ट में विराट कोहली दोहरा सकते हैं 52 साल पुराना रिकॉर्ड, बनेंगे दूसरे कप्तान

न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना कभी भी आसान नहीं होता है। वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी उत्साहवर्धक नहीं रहा है। हालांकि बावजूद इसके अगर विराट कोहली की टीम इस मैदान पर जीत हासिल करने में सफल हो जाती है तो टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

और पढ़ें: वेलिंगटन टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने खोले अपने सीक्रेट, पुरानी बातों को किया याद

ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जायेगी भारत

ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जायेगी भारत

वेलिंग्टन टेस्ट जीतते ही भारत टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर आ जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी की बात करें तो टीम इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम है और टीम ने पिछले सात टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।

टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिन्होंने 16 मैच जीते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा टेस्ट में दो बार किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की बात करें तो यहां भी भारत का दबदबा कायम है और टीम सबसे ऊपर है।

सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने से महज 11 रन दूर हैं विराट कोहली

सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने से महज 11 रन दूर हैं विराट कोहली

वेलिंगटन टेस्ट में कप्तानी के अलावा बतौर बल्लेबाज भी विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह भारत के लिये टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकलने से महज 11 रन दूर हैं। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो विराट कोहली भारत के लिये टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जायेंगे।

फिलहाल इस लिस्ट की बात करें तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (15921 रन) पहले नंबर पर काबिज हैं, जबकि राहुल द्रविड़ (13265 रन) दूसरे, सुनील गावस्कर (10122 रन) तीसरे, वीवीएस लक्ष्मण (8781 रन) चौथे और वीरेंदर सहवाग (8503 रन) पांचवे नंबर पर काबिज हैं। सौरव गांगुली ने टेस्ट करियर के दौरान भारत के लिये 7212 रन बनाये थे जबकि विराट कोहली 7202 रन बना चुके हैं।

वेलिंगटन में 52 साल पहले जीता था भारत

वेलिंगटन में 52 साल पहले जीता था भारत

टीम इंडिया ने वेलिंगटन मैदान पर 1968 में न्यूजीलैंड के सबसे पहले दौरे पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद टीम की किस्मत खराब ही रही और टीम ने इस दौरान चार मैच गंवाए जबकि दो मैच ड्रॉ रहे।

ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर यहां जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वो भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बनेंगें जिन्हें इस मैदान पर जीत हासिल हुई थी। यदि पहला टेस्ट मैच भारत जीतता है तो 1968 के बाद (52 साल) वेलिंग्टन में भारत की पहली जीत होगी।

Story first published: Friday, February 21, 2020, 8:59 [IST]
Other articles published on Feb 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X