तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सुनील गावस्कर ने बताया कोहली की खराब फॉर्म से वापसी का रास्ता, कहा- नये साल पर सचिन से करनी होगी बात

नई दिल्ली। साल 2021 में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एकतरफा दबदबा कायम रखा है और साल की अंत आईसीसी की नंबर 1 टीम रैंकिंग के साथ की। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को छोड़ दिया जाये तो भारत ने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया और सेना देशों में जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में तो इंग्लैंड को लंदन (लॉर्डस और ओवल) के मैदान पर मात दी जिसके बाद सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम का दबदबा भी खत्म किया। भारतीय टीम ने 124 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट रैंकिंग का पहला स्थान हासिल किया। भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका उसके गेंदबाजों की रही जिन्होंने पिछले कुछ सालों में काफी शानदार प्रदर्शन कर टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं।

हालांकि इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का मध्यक्रम काफी संघर्ष करता नजर आया है जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। विराट कोहली के लिये यह लगातार दूसरा साल रहा जब वो एक क्रिकेट कैलेंडर ईयर में कोई भी शतक नहीं लगा सके और 71वें शतक के लिये इंतजार जारी है। सेंचुरियन टेस्ट में भी कोहली 35 और 18 रन बनाकर वापस लौटे थे, हालांकि दोनों ही पारियों में उनसे एक ही गलती हुई जिसकी वजह से उन्होंने अपना विकेट खोया।

और पढ़ें: U19 Asia Cup 2021: श्रीलंका को रौंद कर भारत ने 8वीं बार जीता खिताब, 9 विकेट से हराया

2018 के बाद से विराट कोहली लगातार अपना विकेट ऑफ स्टंप की ओर से निकल रही गेंद पर ड्राइव लगाने के चक्कर में गंवा रहे हैं। इसे देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कोहली को फॉर्म वापस हासिल करने के लिये सचिन तेंदुलकर को कॉल करने की सलाह दी है। स्टार स्पोर्टस को पोस्ट मैच शो में बात करते हुए गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद किया और सिडनी टेस्ट में लगाये गये उनके 241 रनों की पारी के पीछे का राज बताया।

इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और ऑफ स्टंप पर जा रही गेंदों का पीछा करते हुए अपना विकेट खो दे रहे थे। हालांकि सचिन ने अपने भाई की ओर से दिये गये चैलेंज के चलते सिडनी टेस्ट में ऑफ पर जाने वाली गेंदों को छोड़ना जारी रखा और पहली पारी में नाबाद 241 रनों की पारी खेली तो दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उनकी इस पारी के चलते ही भारतीय टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करने में कामयाब हुई थी।

और पढ़ें: 'उन्हें मैदान ही नहीं नेट्स पर भी खेलना है मुश्किल', ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय पेसर्स के मुरीद हुए केएल राहुल

गावस्कर ने कोहली की बात करते हुए कहा कि वह भी सचिन की तरह ही गेंदों का पीछा कर रहे हैं और अपना विकेट खो रहे हैं। कोहली को सचिन से बात करनी चाहिये और ऑफ स्टंप पर जाने वाली गेंदों का पीछा करने से खुद को कैसे रोका जाये इस पर टिप्स ले सकते हैं।

उन्होंने कहा,'कोहली के लिये काफी अच्छा होगा अगर वो नये साल की शुरुआत सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए करें और उस बातचीत के दौरान 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके अनुभव को लेकर जानकारी ले सकते हैं कि कैसे उन्होंने अपने ऑफ साइड के शॉटस पर कंट्रोल किया। हो सकता है कि कोहली को सचिन से बात कर कुछ आइडिया मिल जाये कि वो उस चीज को कैसे दोहरा सकते हैं और खराब फॉर्म से उबर सकते हैं।'

Story first published: Friday, December 31, 2021, 19:18 [IST]
Other articles published on Dec 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X