तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

साल 2020 में T-20 विश्व कप से पहले भारत खेलेगा सिर्फ 14 टी-20 मैच, जानें कब और कहां होंगे

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : साल 2020 के अक्तूबर में आईसीसी टी20 विश्व कप होने जा रहा है। इस खिताब को जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरा जोर लगाएगी। वहीं इसकी तैयारी के लिए भारत को सिर्फ 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का माैका मिला है। साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विरोधी टीमों को उनके घर जाकर भी फतह हासिल कर कई कीर्तिमान किए हैं। अब ऐसी ही उम्मीद साल 2020 के लिए लगी हुई है। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले भारत के सभी 14 टी20 मैचों का शैड्यूल भी जारी हो चुका है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि 2020 में भारत कब और किस टीम के खिलाफ टी20 मैचों के लिए भिड़ेगा।

IPL के पहले सीजन में धोनी की लगी थी सबसे बड़ी बोली, जानें हर सीजन में काैन खिलाड़ी रहा महंगाIPL के पहले सीजन में धोनी की लगी थी सबसे बड़ी बोली, जानें हर सीजन में काैन खिलाड़ी रहा महंगा

जनवरी में श्रीलंका से भिड़ंत

जनवरी में श्रीलंका से भिड़ंत

साल की शुरूआत भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ करने जा रहा है। श्रीलंका टीम मेहमान बनकर तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा मैच इंदाैर के होल्कर स्टेडियम में 7 जनवरी, जबकि आखिरी मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड की धरती पर जंग

न्यूजीलैंड की धरती पर जंग

भारतीय टीम श्रीलंका से भिड़ने के बाद जनवरी के अंत में ही 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दाैरे पर होगी। यह सीरीज भारत के लिए सबसे अहम साबित हो होगी। यहां पता चलेगा कि टीम साउथ अफ्रीका में होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए विदेशी धरती पर कितनी तैयार है। सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी को आकलैंड में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 26 को इसी मैदान पर, तीसरा मैच हेमिल्टन में 29, चाैथा मैच ओवल वेलिंगटन में 31 को जबकि आखिरी मैच 2 फरवरी को ओवल में खेला जाएगा।

हरभजन ने कही बड़ी बात, अगर ये खिलाड़ी नहीं होता तो 2007 और 2011 में चैंपियन ना बनते

जून में होगी श्रीलंका दाैरे पर

जून में होगी श्रीलंका दाैरे पर

इसके बाद भारत को टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए जून के महीने श्रीलंका दाैरे पर रवाना किया जाएगा। जहां भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड सितंबर के अंत में तीन मैचों की सीरीज पर भारत आएगी। हालांकि यह मैच कब और कहां होंगे यह तय हीं हुआ है।

नोट- यह सभी टी20 मैच आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम ( एफटीपी ) के तहत निर्धारित किए गए हैं।

Story first published: Wednesday, December 18, 2019, 18:57 [IST]
Other articles published on Dec 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X