तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvsENG: आदिल राशिद की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' पर कुछ यूं गच्चा खा गए केएल राहुल, देखें VIDEO

नई दिल्ली। क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसे पल आते जो देखने लायक होते हैं। गेंदबाज की एक गेंद और बल्लेबाज का एक शॉट दर्शकों के जेहन में इस कदर उतर जाता है कि उसे भूल पाना मुश्किल होता है।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान आदिल राशिद ने कुछ ऐसा ही कमाल किया। केएल राहुल के खिलाफ राशिद ने ऐसी गेंद फेंकी कि राहुल गच्चा खा गए और गेंद ऑफ स्टंप की गिल्लियां ले उड़ी।
दरअसल भारत की पारी को केएल राहुल और ऋषभ पंत धीरे-धीरे जीत की ओर ले जा रहे थे। इंग्लैंड पांच विकेट गिराने के बाद विकेट के लिए तरस रहा था लेकिन लेग स्पिनर आदिल राशिद ने दिग्गज शेन वॉर्न जैसी 'जादुई गेंद' पर राहुल की पारी खत्म कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद:
विकेट के लिए रणनीति बना रहे जो रूट ने 80 ओवर के बाद नई गेंद नहीं ली और अपना भरोसा स्पिन गेंदबाज बनाए रखा। आदिल ने केएल राहुल के खिलाफ ऐसी गेंद फेंकी जिसे अब 21वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद कहा जाने लगा है।शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे 20वीं शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है।

भारत ने गंवाई सीरीज:
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड ने भारत को 118 रनों की करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा 4-1 से कब्जा कर लिय़ा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 40 रनों की बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरी इनिंग में तो भारतीय गेंदबाजों पर कुक और रूट भारी दिखे और दोनों ने ही शानदार शतक भी जड़ा। बता दें कि यह मुकाबला कुक के करियर का आखिरी मुकाबला था। ऐसे में उन्होंने इसे यादगार बनाया। वहीं भारत की शुरुआत इस मुकाबले में भी बेहद निराशाजनक रही और 2 रन पर ही टीम ने 3न विकेट खो दिए हालांकि केएल राहुल जिनका कि बल्ला पूरी सीरीज में खामोश था उन्होंने 149 रन की पारी खेलकर भारत के खेमे में एक जीत की उम्मीद भी पैदा कि जब पहले रहाणे के साथ शतकीय तो पंत के साथ 200 रन की साझेदारी की । बता दें कि पंत ने भी इस मुकाबले में अपने करियर का पहला शतक जड़ा और शानदार पारी खेली हालांकि भारत ने यह मुकाबला गंवाकर 4-1 से सीरीज भी गंवा दी।

Story first published: Wednesday, September 12, 2018, 11:11 [IST]
Other articles published on Sep 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X