तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जब माइक हसी ने दी धोनी को बल्लेबाजी टिप्स, उलटा पड़ गया दांव

नई दिल्ली। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सबसे कामयाब टीम के नाम से जानी जाती है। इस फ्रैंचाइजी ने अब तक के 12 सीजन में जितनी बार भी भाग लिया है हर बार प्लेऑफ में जगह बनाने का काम किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके की टीम ने 3 बार खिताब जीतने का कारनामा किया है। एमएस धोनी के खेलने के अंदाज के बारे में सभी जानते हैं कि उनका तरीका गैर पारंपरिक है और वह टीम को किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकालने का दम रखते हैं। इस बीच सीएसके की टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने धोनी को लेकर उस वाक्ये का खुलासा किया जब उन्होंने धोनी को बल्लेबाजी की टिप्स दी लेकिन उनकी टिप्स मानने का दांव धोनी पर ही उल्टा पड़ गया।

और पढ़ें: Viral: क्या विराट कोहली के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, जानें क्या है तस्वीर का सच

हसी ने बैन के बाद आईपीएल में वापस लौट रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साल 2018 क्वालिफॉयर को याद करते हुए बताया कि सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के खेलना था। माइक हसी ने उस क्वॉलिफायर के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि उस वक्त जब उन्हें राशिद खान के बॉलिंग एक्शन का एक वीडियो मिला था जिसको लेकर उन्होंने धोनी को कुछ बल्लेबाजी टिप्स दी थी लेकिन उनकी बात मानने के बाद धोनी अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे।

और पढ़ें: नासिर हुसैन ने बताया कोहली और गांगुली की कप्तानी में फर्क, जानें कौन ज्यादा बेहतर

राशिद खान की गेंदबाजी के लिये बनाया था प्लान

राशिद खान की गेंदबाजी के लिये बनाया था प्लान

ग्रेट ब्रॉडकास्ट पर लाइव चैट करते हुए माइक हसी ने बताया कि उन्हें साल 2018 में क्वॉलिफायर से पहले उन्हें राशिद खान की बॉलिंग एक्शन का एक वीडियो मिला था जिसके चलते उन्होंने एक बल्लेबाजी स्ट्रैटेजी तैयार की थी।

उन्होंने बताया,'जब राशिद गेंदबाजी करने के लिए जाते हैं, जब वो लेग स्पिनर करते हैं तो गेंद को वाइड पकड़ते हैं। जब वो ऑफ स्पिनर करते हैं तो गेंद अलग तरह से पकड़ते हैं। मुझे लगा ये तो बहुत अच्छी क्लिप है लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि एक रात पहले इसे सबके साथ इसे शेयर करूं या नहीं क्योंकि यह क्वालीफायर फाइनल था। मैं सोच में था करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।'

प्लान को लेकर टीम पर छोड़ा था फैसला

प्लान को लेकर टीम पर छोड़ा था फैसला

उल्लेखनीय है कि सनराईजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज राशिद खान दुनिया के सबसे खतरनाक बॉलर्स में से एक हैं, जिनके सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आते हैं।

माइकल हसी ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा,'मैंने अपने आप से कहा अगर हम कल खेले और हार जाएं और राशिद खान काफी अच्छा करता है तो मैं अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा की ये जानकारी मेरा पास थी लेकिन मैंने इसे शेयर नहीं की। इसलिए मैंने फैसला लिया और सभी बल्लेबाजों के साथ इसे शेयर किया। इस बात को भी तय किया कि यह आप सबके ऊपर है कि इसका प्रयोग करना है या नहीं। यह बस एक जानकारी जैसी है अगर आपको कुछ और करना है तो वो करिए और नहीं करना तो फिर ना करिए।'

आउट होने के बाद धोनी ने कहा मेरा तरीका ही ठीक है

आउट होने के बाद धोनी ने कहा मेरा तरीका ही ठीक है

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने क्वॉलिफायर मुकाबले में धोनी की टीम ने 20वें ओवर में जाकर 2 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में धोनी ने माइक हसी के बैटिंग प्लान के अनुसार बल्लेबाजी की लेकिन यह दांव धोनी पर ही उल्टा पड़ गया। इस मैच में धोनी ने 18 गेंद खेलकर महज 9 रन बनाये और आउट होकर वापस लौट गये।

इस बारे में याद करते हुए हसी ने बताया, 'एमएस की तरफ से आपको कोई जवाब नहीं मिलता और यह सामान्य बात है। हम सभी खेलने पहुंचे हम खेल रहे थे और मु्श्किल में फंसे थे और एमएस बीच मैदान में थे जब तक वो खेल रहे थे तो हमें लग रहा था हमारा मौका बनता है। राशिद खान गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर धोनी ने जब उनका सामने किया तो उन्होंने लंबी कवर ड्राइव लगाई और मैं सोच में पड़ गया हे भगवान, ठीक है चिंता नहीं करना। इसके बाद एमएस फील्ड से बाहर निकलकर चलते हुए सीधा आए और मैं डगआउट में बैठा था। वो चलते हुए मेरे पास आए और कहा मैं तो अपने ही तरीके से बल्लेबाजी करूंगा धन्यवाद और नीचे बैठ गया।'

Story first published: Sunday, June 21, 2020, 14:48 [IST]
Other articles published on Jun 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X