तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPS अफसर बनना चाहत थे IPL 2019 के पहले 'शतकवीर' संजू सैमसन, 7 अनसुनी कहानी

इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक पारी से चयनकर्तओं की टेंशन तो बढ़ा दी है। इस अदभुत खिलाड़ी के बारे में जानिए 7 अनसुनी बातें जो अब भी कम लोगों को पता है।

नई दिल्ली : क्रिकेट अगर कैनवास है तो मॉडर्न डे क्रिकेट में संजू सैमसन भी एक ऐसा नाम हैं जिन्हें 'पिकासो' कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। जिस शख्स के गुरू और आदर्श टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ के जनक राहुल द्रविड़ हों, जिसकी बल्लेबाजी की तारीफ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने की हो और जिसे शेन वार्न जैसे लीजेंड टीम इंडिया का 'भविष्य' बता चुके हों उनकी उपलब्धि के लिए शायद ही किसी विशेषण या विशेष्य विशेषण या फिर किसी अलंकार या छंद की दरकार है। राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेले गए मैच में रॉयल्स की ओर से सैमसन ने 55 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली और अपने प्रॉपर ऑर्थोडॉक्स क्रिकेटिंग शॉर्ट से साबित किया कि वो कितने शानदार खिलाड़ी हैं।

चयनकर्ताओं की बढ़ेगी टेंशन

चयनकर्ताओं की बढ़ेगी टेंशन

भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन एक ऐसा नाम हैं जिनकी चर्चा आईपीएल के दौरान खूब होती है लेकिन फिर वो अचानक कहीं गुम से हो जाते हैं। विश्व कप 2019 के लिए टीम इंडिया में नंबर-4 का स्लॉट अब भी खाली है। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 209) के जरिए चयनकर्ताओं को एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश है जो विकेटकीपर भी हो और टीम के लिए तेज रन भी बना सके। संजू सैमसन की यह करिश्माई पारी देखकर ऋषभ पंत की बेचैनी जरूर बढ़ गई होगी। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक पारी से चयनकर्तओं की टेंशन तो बढ़ा दी है। इस अदभुत खिलाड़ी के बारे में जानिए 7 अनसुनी बातें जो अब भी कम लोगों को पता है।

IPL 2019: अश्विन-बटलर के बीच हुई MANKAD-ING की ये है पूरी ABCD

आईपीएस अफसर बनना चाहते थे सैमसन

आईपीएस अफसर बनना चाहते थे सैमसन

24 वर्षीय संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट के एक जाने-माने नाम हैं। शांत स्वभाव, राहुल द्रविड़ की कोचिंग में मिली पहचान और उन्हें अपना आदर्श मानने वाले सैमसन एक आईपीएस अफसर बनना चाहते थे और देश की सेवा करना चाहते थे। यह खुलासा उनकी स्टेट टीम (केरल) के कोच बीजू जॉर्ज ने चार साल पहले दिए एक साक्षात्कार में किया था। जॉर्ज ने बताया "सैमसन टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन जीवन में उनका लक्ष्य एक आईपीएस अफसर बनने का है और मैं आशा करता हूँ वो ऐसा कर पाएं।"

द्रविड़ के शिष्य हैं सैमसन

द्रविड़ के शिष्य हैं सैमसन

संजू सैमसन ने IPL 2017 (11 अप्रैल) में टी-20 लीग का पहला शतक दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए जड़ा था। 63 गेंदों में 102 रनों की पारी खेलने वाले सैमसन के करियर में राहुल द्रविड़ की अहम भूमिका रही है। इस पारी के बाद उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को उन्हें समर्पित किया था। उन्होंने तब अपने साक्षत्कार में द्रविड़ की प्रशंसा में कहा था " जब मैं 17 साल का था तब से उनके साथ खेल रहा हूँ, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूँ कि मुझे ऐसी हस्ती से रोज सीखने को मिल रहा है, बहुत सारे लोगों को यह सौभाग्य नहीं मिलता है। मैं लकी हूँ कि उनके सानिध्य में मुझे रोज सीखने को मिलता है।"

IPL 2019 : कितना मजबूत है राजस्थान रॉयल्स का दुर्ग, जिसे ढहाना होगा मुश्किल

कम उम्र में बने करोड़पति

कम उम्र में बने करोड़पति

जब राजस्थान रॉयल्स ने साल 2014 में इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट बरकरार रखा था तब इनकी उम्र महज 19 साल 58 दिन थी। आईपीएल जैसे मेगा इवेंट में सैमसन सबसे कम उम्र के करोड़पति खिलाड़ी बने थे। साल 2013 में इस क्रिकेट खिलाड़ी के करियर की शुरुआत राजस्थान से 10 लाख में हुई थी और अगले साल ही यह उसी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके थे। सैमसन को सबसे पहले साल कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीदा था। साल 2013 में उन्होंने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया और उसके बाद भारतीय क्रिकेट के इस वंडर किड ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में भले मौके न मिले हों लेकिन इन्होंने आईपीएल के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है।

पिता का बड़ा योगदान

पिता का बड़ा योगदान

संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की नौकरी करते थे लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बेटे के क्रिकेट करियर को नई उड़ान और उंचाई देने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी। तब सैमसन को दिल्ली की अंडर-13 टीम में जगह नहीं मिली थी और सैमसन का पूरा परिवार इस सेटबैक के बाद वापस केरल चला गया जहां से इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के करियर को नई पहचान मिली।

READ MORE : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में बने ये 6 शानदार रिकॉर्ड

पांच मैच में जड़ दिए चार शतक

पांच मैच में जड़ दिए चार शतक

संजू सैमसन को महज 13 साल की उम्र में केरल की अंडर-13 क्रिकेट टीम की कप्तानी मिली। सैमसन ने साउथ जोन अंडर-13 के टूर्नामेंट में पांच मैचों में चार शतक जड़ दिए। सैमसन के क्रिकेटिंग जीवन में यह पहली बड़ी सफलता थी और यहां से उन्हें क्रिकेट में एक नई पहचान मिली। अंडर-13 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अंडर-16 की टीम में प्रमोट किया गया जहां इन्होंने विजय मर्चेंट साउथ जोन ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा के खिलाफ 138 गेंदों में 200 रन बनाकर सनसनी मचा दी और इसके बाद रणजी टीम में इन्हें शामिल किया गया।

सिद्धार्थ कौल ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर तो राशिद खान ने पूछा यह सवाल

रणजी के डेब्यू मैच में हुए फेल

रणजी के डेब्यू मैच में हुए फेल

सैमसन को केरल की रणजी टीम में साल 2009 में महज 15 साल की उम्र में शामिल किया गया। क्रिकेट जगत में इनकी चर्चा तो बहुत थी लेकिन रणजी के डेब्यू मैच (विदर्भ के खिलाफ साल 2011) में ही ये फेल हो गए और महज 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन जल्द ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सैकड़ा जड़ दिया। सैमसन को एशिया कप 2012 की अंडर-19 टीम में ड्राफ्ट किया गया लेकिन 3 मैचों में सिर्फ 14 रन बनाने की वजह से इन्हें ICC वर्ल्ड कप 2012 की टीम में जगह नहीं मिल पाई।

जब सैमसन की शादी में पहुंचे द्रविड़

जब सैमसन की शादी में पहुंचे द्रविड़

संजू सैमसन ने 18 साल 169 दिन की उम्र में RCB के खिलाफ सबसे कम उम्र पचासा जड़ने का कमाल किया था। उन्होंने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने साल 2013 में ही बेस्ट यंग प्लेयर का भी अवार्ड जीता था। आईपीएल-2013 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने चैंपियंस लीग में डेब्यू मैच में ही पचासा ठोक दिया। उन्होंने इस मैच में 54 रनों की पारी खेली थी। आईपीएल के कई सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन ने पिछले साल दिसंबर में शादी की है और इनकी शादी में क्रिकेट से सिर्फ एक बड़ी हस्ती पहुंचे थे वो कोई और नहीं बल्कि उनके आदर्श राहुल द्रविड़ थे। क्रिकेट जगत में इन्हें राहुल द्रविड़ का सबसे आज्ञाकारी शिष्य कहा जाता है।

Story first published: Saturday, March 30, 2019, 15:27 [IST]
Other articles published on Mar 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X