तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020: लारा ने बताया किन 6 युवा भारतीय खिलाड़ियों ने किया सबसे ज्यादा इंप्रेस

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अब तक कई मायनों में खास रहा है। इस प्रतियोगिता ने अपने 13 साल के इतिहास में भारतीय टीम को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिये हैं लेकिन इस सीजन आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों का ही बोलबाला देखने को मिला। नतीजन कई युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका भी दिया गया। इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने वाले मिस्ट्र स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये यॉर्कर किंग के रूप में उबरे टी नटराजन का भी नाम शामिल है।

दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इस साल आईपीएल को यूएई में आयोजित कराया गया, जहां पर पहली बार विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने टैलेंट से प्रभावित करने का काम किया।

और पढ़ें: IPL 2020: क्या फाइनल मैच में खेल सकेंगे ट्रेंट बोल्ट, जानें कैसी है चोट

इस बात से न सिर्फ भारतीय चयनकर्ता बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा भी सहमत नजर आते हैं। ब्रायन लारा ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में आईपीएल 2020 के बारे में बात की भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन 6 यंग बल्लेबाजों का नाम लिया जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

और पढ़ें: IPL 2020: रोहित शर्मा ने बताया आखिर हार्दिक पांड्या से क्यों नहीं करा रहे गेंदबाजी

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन (Sanju Samson)

ब्रायन लारा ने इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का लिया जिन्होंने इस साल पहले 2 मैचों में 16 छक्के लगाये और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

उन्होंने कहा, 'मुझे संजू के टैलेंट से प्यार है, लेकिन मैं यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि वह जिस तरह से हमेशा बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे पसंद है या नहीं। उनके पास शानदार टैलेंट और अच्छी टाइमिंग है।'

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

वहीं लारा ने मुंबई इंडियंस के दायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की जिन्होंने इस सीजन मुंबई के लिये 15 मैचों में 41.90 की औसत से 461 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.23 का रहा है।

लारा ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव मेरे फैवरिट बैटसमैन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मेरा मानना है कि अगर आपका बेस्ट खिलाड़ी ओपनर नहीं है, तो उसे नंबर-3 पर भेजना चाहिए। अगर मुंबई इंडियंस जल्द विकेट गंवाता है, तो सूर्यकुमार यादव उसकी भरपाई करते नजर आते है। इस आईपीएल में मैंने उसकी बल्लेबाजी का जमकर लुत्फ उठाया है।'

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Paddikkal)

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Paddikkal)

वहीं ब्रायन लारा ने अपना पहला सीजन खेल रहे देवदत्त पाड्डिकल की भी तारीफ की जिन्होंने आरसीबी की ओर से अपने डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया। वह डेब्यू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गये हैं।

पाड्डिकल की तारीफ करते हुए लारा ने कहा, 'पडीक्कल में काफी दम है। मैं हालांकि उनमें कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। मैं जब किसी बल्लेबाज को जज करता हूं तो मैं उसको महज आईपीएल या टी20 मैचों में नहीं खेलते देखना चाहता। मैं उसे टेस्ट क्रिकेट भी खेलते हुए देखना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए पडीक्कल को अपनी तकनीक पर काफी काम करना होगा।'

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल (KL Rahul)

ब्रायन लारा ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर शुमार केएल राहुल की भी तारीफ की और कहा कि वह अब एक जाने माने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुके हैं।

उन्होंने कहा, 'केएल राहुल के लिए मैंने हमेशा से कहा है कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके बारे में मैं और क्या कह सकता हूं।'

प्रियम गर्ग (priyam Garg)

प्रियम गर्ग (priyam Garg)

ब्रायन लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये क्वालिफायर मैच में अच्छे शॉटस लगाकर अपनी काबिलियत साबित करने वाले प्रियम गर्ग की भी तारीफ की। अंडर-19 भारतीय टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग ने इस सीजन सनराइजर्स के लिये कई मैचों में उपयोगी पारियां खेली और एक मैच में तो अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाने का भी काम किया।

लारा ने प्रियम गर्ग की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि प्रियम गर्ग में काफी काबिलियत है। उसे अपनी तकनीक पर ध्यान देते हुए लगातार खेलने की जरूरत है और वो आने वाले समय में भारत के बड़े खिलाड़ियों में शुमार हो सकता है।'

अब्दुल समद (Abdul Samad)

अब्दुल समद (Abdul Samad)

ब्रयान लारा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना पहला सीजन खेल रहे जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद की भी तारीफ की और कहा कि वह शानदार बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में भले ही उनका ज्यादा जौहर देखने का मौका न मिला हो लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने जिस तरह से रबाडा और नॉर्किये जैसे गेंदबाजों पर छक्का लगाने का काम किया वह दर्शाता है कि उनमें कितना टैलेंट है।

Story first published: Tuesday, November 10, 2020, 1:05 [IST]
Other articles published on Nov 10, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X