तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बड़ी खबर: IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडराया खतरा, एक और खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई ने इसके संक्रमण से बचाने के लिये खिलाड़ियों को यूएई में जैविक सुरक्षा बबल के अंदर रखकर आईपीएल का आयोजन कराने की योजना तैयार की है। लेकिन बीसीसीआई की इस योजना को शुक्रवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब 3 बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 1 खिलाड़ी और 10 सपोर्टिंग स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस खबर के सामने आने के बाद सीएसके ने पूरी टीम को फिर से क्वारंटीन कर दिया है और अगले 6 दिन के अंदर फिर से टेस्ट कराने की योजना बना रही है।

और पढ़ें: CPL 2020: हैट्रिक लेने से चूके इमरान ताहिर, टीकेआर ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत

इस बीच अभी 1 दिन भी पूरा नहीं हुआ था कि सीएसके का एक अन्य खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कराये गये कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में भारतीय ए टीम के लिये खेलने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं।

और पढ़ें: महिला पहलवान विनेश फोगाट को हुआ 'कोरोना', जल्द ही खेल रत्न से होना है सम्मानित

ऋतुराज गायकवाड़ को हुआ कोरोना

ऋतुराज गायकवाड़ को हुआ कोरोना

सीनियर स्पोर्टस जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता के अनुसार शनिवार को कराये गये कोरोना टेस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ को पॉजिटिव पाया गया है और वो आइसोलेशन में जा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि ऋतुराज उन प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं जो कि घरेलू स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऋतुराज ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्के की मदद से 93 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं ऋतुराज ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर इंडिया ए की ओर से 4 मैच में दो अर्धशतकों की मदद से 207 रन बनाये और टीम को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दीपक चाहर समेत 11 लोगों को हुआ कोरोना

दीपक चाहर समेत 11 लोगों को हुआ कोरोना

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चाहर समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के जिन सदस्यों को कोरोना हुआ है वो खिलाड़ी है, सपोर्ट स्टाफ है या फिर अधिकारी, खबरों की मानें तो सीएसके के सदस्य को दुबई पहुंचने के बाद ही कोरोना हुआ है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सभी सदस्य जिन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, वे स्थिर हैं और अलग-थलग हैं। भारतीय स्वास्थ्य नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) एमओपी के स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसके सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ, एसओपी के अनुसार, 2 सप्ताह के लिए अलगाव में होंगे।

निजी कारणों से वापस लौटे सुरेश रैना

निजी कारणों से वापस लौटे सुरेश रैना

अब एक और बड़ी खबर ने सीएसके को झंकझोर दिया है। टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन में टीम का साथ नहीं दे पाएंगे और वे स्वदेश लौट चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्राप्त हुई है, जो फ्रेंचाइजी के सीईओ के हवाले से दी गई है।

फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए कहा- सुरेश रैना पर्सनल कारणों के चलते भारत लौट चुके हैं और वे आईपीएल के बचे हुए सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस दौरान सुरेश और उनको परिवार को पूरा सपोर्ट ऑफर करती है।

Story first published: Sunday, August 30, 2020, 16:57 [IST]
Other articles published on Aug 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X