तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : इस बार नजर नहीं आएंगे ये टाॅप-5 क्रिकेटर, लिस्ट में हैं दो भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क : आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत 29 मार्च को होने जा रही है। इस दाैरान दर्शकों को कई नए खिलाड़ी मैदान पर उतरते हुए देखने को मिलेंगे तो कुछ पुराने दिग्गजों का पत्ता कटा है। गाैर हो कि इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पिछले साल दिसंबर में कोलकाता में हुई थी। कुल 62 खिलाड़ियों पर आखिरी मुहर लगी, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे जो अब आईपीएल 2020 का हिस्सा बनेंगे। नीलामी में 276 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, हालांकि इनमें कुछ ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनकी बोली ना लगना हैरानी भरा रहा। आज हम आपको उन 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप खेलता हुआ नहीं देख सकेंगे और शायद ही अब दोबारा IPL में दिखें क्योंकि उनका करियर लगभग खत्म होता दिखा है।

जसप्रीत बुमराह ने बताया उस शख्स का नाम जिसके कारण बने घातक गेंदबाजजसप्रीत बुमराह ने बताया उस शख्स का नाम जिसके कारण बने घातक गेंदबाज

1. स्टुअर्ट बिनी

1. स्टुअर्ट बिनी

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी की पत्नी मयंती लैंगर आईपीएल में कमेंट्री के जरिए जरूर चर्चा में रहती हैं और आगे भी रहेंगी, लेकिन उनके पति का आईपीएल में बताैर खिलाड़ी मैदान पर उतरना मुश्किल हो गया है। बिनी ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बिनी ने साल 2010 से लेकर 2019 तक हुए सभी आईपीएल सीजन खेले हैं, लेकिन अब उनका इस बार ना बिकना संकेत देता है कि उनका आईपीएल सफर थम गया है। बिनी ने आखिरी सीजन में भी 50 लाख बेस प्राइस रखा था, तब राजस्थान राॅयल्स ने उन्हें खरीदा। बिनी 8 मैचों में सिर्फ 70 रन बना सके जिसमें 1 विकेट शामिल रहा। सीजन 2018 में तो बिनी 7 मैच खेलकर राजस्थान के लिए कोई विकेट भी नहीं निकाल सके थे। उन्होंने कुल 95 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 880 रनों के साथ सिर्फ 22 विकेट चटकाए हैं। साल 2010 में मुंबई इंडियंस से आईपीएल की शुरूआत करने वाले बिनी अब आईपीएल से लगभग बाहर होते दिख रहे हैं।

2.एंजेलो मैथ्यूज

2.एंजेलो मैथ्यूज

फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ी ढूंढ रही हैं जो नए सितारे हों या फिर टाॅप लेवल पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हों। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज पर भी किसी फ्रेंचाइजी ने पैसा लगाना सही नहीं समझा। 32 साल के इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था। मैथ्यूज ने इतना ज्यादा बेस प्राइस किस आधार पर रखा, ये थोड़ा समझ से परे है, क्योंकि वो आखिरी 2 सीजन से बाहर हैं। पिछले सीजन में भी किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। मैथ्यूज ने 6 सीजन खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 मैचों में सिर्फ 724 रन और 27 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी सीजन साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था, जिसमें वह सिर्फ 3 मैच ही खेल सके थे। मैथ्यूज भले अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सफल खिलाड़ी रहे हों, लेकिन आईपीएल में उनका रिकाॅर्ड फ्लाॅप रहा है। ऐसे में अब उनका आईपीएल करियर लगभग खत्म दिख रहा है।

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस के वो 3 धाकड़ बल्लेबाज जो इस बार लगा सकते हैं शतक

3. यूसुफ पठान

3. यूसुफ पठान

भारत के ही आलराउंडर यूसुफ पठान पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था लेकिन उनकी बोली नहीं लगी। उनका ना बिकना कोई हैरानी भरी बात नहीं है। यूसुफ ने अभी तक हुए सभी 12 सीजन खेले हैं। इस दाैरान वह 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा भी रहे। पिछला सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब रहा। हैदराबाद ने उन्हें 1.90 करोड़ में खरीदा था लेकिन यूसुफ 10 मैचों में सिर्फ 40 रन बना सके और ना ही कोई विकेट ले सके। यूसुफ ने अपना आईपीएल करियर राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए शुरू किया था। उन्होंने शुरूआती 3 सीजन राजस्थान के लिए खेले, लेकिन आईपीएल 2011 की नीलामी के दाैरान उन्होंने कोलकाता ने खरीद दिया। आईपीएल 2017 तक वो इसी टीम का हिस्सा रहे। और 2018 में हैदराबाद से जुड़ गए। यूसुफ ने 174 आईपीएल मैच खेलते हुए 3204 रन बनाए, जिसमें 1 शतक व 13 अर्धशतक रहे, जबकि 42 विकेट शामिल रहे।

4. टिम साउथी

4. टिम साउथी

शायद ही न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज आईपीएल में खेलता नजर आ सके। साउथी ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था, जो उनके पिछले प्रदर्शन अनुसार बहुत ज्यादा था। इसी साल हुआ 12वां सीजन उन्होंने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेला था, लेकिन वो सिर्फ 3 मैच ही खेल सके जिसमें 1 विकेट शामिल रहा। साल 2018 में बेंगलुरू ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा था। साउथी सिर्फ 2016 में ही 11 मैच खेल सके थे, इसके अलावा उन्होंने खेले 6 सीजन में कभी भी पूरे मैच नहीं खेले। कारण रहा उनका अनफिट रहना व खराब प्रदर्शन। वह 40 मैचों में सिर्फ 28 विकेट ही निकाल सके। शायद उनका यही खराब आंकड़ा देख इस बार किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर पैसा लगाना सही नहीं माना। अब 31 साल के इस गेंदबाज की आगे आईपीएल में बोली लगना ना के बराबर दिख रहा है।

5. रवि बोपारा

5. रवि बोपारा

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आखिरी बार आईपीएल 2015 में भाग लिया था। 34 साल के रवि को उम्मीद थी कि आईपीएल 2020 के लिए उनकी बोली लग जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसी भी फ्रेंचाइजी का इनकी ओर ध्यान नहीं गया। रवि ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था। रवि दुनियाभर में चल रहीं टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। वह 340 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 6773 रन के अलावा 226 विकेट भी दर्ज हैं, लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। रवि ने 2009 में अपना पहला सीजन खेला, जिसमें वह 5 मैचों में 138 रन बनान सके। 2010 में उन्होंने 10 मैचों में 248 रन बनाए, लेकिन इसके अगले 4 सीजन से वो गायब रहे। उन्होंने 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए वापसी की, लेकिन 9 मैचों में 6 विकेट लेकर 145 रन बना सके। हैदराबाद ने उन्हें अगले सीजन से रिलीज कर दिया और इसके बाद रवि किसी भी फ्रेंचाइजी को लुभाने में सफल नहीं हो पाए। अब रवि की आईपीएल में एंट्री ना के बराबर है।

IPL 2020 के लिए नहीं लगी थी बोली, अब पुजारा को इस टीम ने खरीदा

Story first published: Saturday, February 22, 2020, 20:06 [IST]
Other articles published on Feb 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X