तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : फ्लाॅप साबित हुए टाॅप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 का चैंपियन मुंबई इंडियंस बन चुका है। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि किस खिलाड़ी ने क्या खोया और क्या पाया। कई नए सितारे देखने को मिले तो कई खिलाड़ियों ने अपने फैंस को निराश किया। आइए हम बात करें उन टाॅप-5 बल्लेबाजों की जो इस सीजन में फ्लाॅप साबित हुए। हैरानी भरी बात यह है कि लिस्ट में 3 भारतीय शामिल हैं।

ये हैं IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाजये हैं IPL 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज

1. केदार जाधव

1. केदार जाधव

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जाधव ने 8 मैचों में, उन्होंने 20.66 के औसत और 93.93 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 62 रन बनाए। उन्होंने किसी भी पारी में 30 रन का आंकड़ा पार नहीं किया। उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 26 रहा। जाधव के इस प्रदर्शन के बाद भी क्या सीएसके अगले सीजन में उनपर भरोसा करेगी या नहीं, यह देखने वाली बात रहेगी।

2. दिनेश कार्तिक

2. दिनेश कार्तिक

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी कि वो बताैर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन कार्तिक ना सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी में भी फ्लाॅप रहे। लिहाजा बीच में इयोन मोर्गन को कप्तानी साैंपनी पड़ी। इस सीजन में कार्तिक ने 14 मैचों में 14.08 की औसत और 126.11 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए हैं। उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक रहा, जबकि तीन बार वह बिना खाता खोले पवेलियन लाैटे। आईपीएल का 14वां सीजन दूर नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में, कार्तिक निश्चित रूप से अगले सत्र में स्कोर करने की कोशिश करेंगे।

3. शिमरोन हेटमायर

3. शिमरोन हेटमायर

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फाइनल मैच में फ्लाॅप साबित हुए। उनमें से एक रहे वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर जो अहम मैच में 5 रन ही बना सके। वह किसी भी गेंदबाज को पसीना बहाने की ताकत रखते हैं, लेकिन 23 साल ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने 12 मैचों में केवल 185 रन बनाए। इसमें औसतन 23.12 और स्ट्राइक रेट 148 है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया।

रोहित को T-20 कप्तान नहीं बनाया, तो इसमें भारत का नुकसान है : गंभीर

4. ग्लेन मैक्सवेल

4. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन पूरे सीजन में इस खिलाड़ी ना बल्ला चला ना गेंदबाजी में धार दिखी। उन्होंने 13 मैचों में 15.62 के औसत और 101.88 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 108 रन बनाए हैं। वह पूरे टूर्नामेंट में एक बार 30 का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। उनका उच्चतम स्कोर 32 था। ऐसे में उनको आईपीएल 2020 का सबसे फ्लाॅप खिलाड़ी माना जा रहा है।

5. एमएस धोनी

5. एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कुछ खास नहीं रहे। उनका बल्ला शांत रहा, जिस कारण टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार अंतिम 4 में जगह नहीं बना सकी। धोनी ने 14 मैचों में सिर्फ 200 रन बनाए। उनका औसत स्कोर 25 और स्ट्राइक रेट 116.27 है। उनके फ्लाॅप होने का एक कारण यह भी था कि वो करीब 14 महीने बाद मैदान पर लाैट थे। आईपीएल से पहले धोनी इंग्लैंड में 2019 में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलते हुए नजर आए थे।

Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 18:09 [IST]
Other articles published on Nov 11, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X