तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: वो हर मैच में लेगा 2-3 विकेट, आकाश चोपड़ा ने बताया कौन होगा पर्पल कैप विनर

IPL 2021: Aakash Chopra explains with logic why Rashid Khan should be purple cap winner of season
Photo Credit: Aakash Chopra Instagram

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 सीजन शुरू होने में 1 हफ्ते से कुछ अधिक समय ही बाकी है और देश-विदेश से दिग्गज खिलाड़ियों का जमावड़ा अपनी-अपनी संबंधित टीमों के साथ शुरू हो चुका है। हर बार आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर उत्सुकता बनी रहती है जो कि क्रमशः सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर को मिलती है। इस बार भी विश्व भर के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होंगे और उनमें अपनी-अपनी टीमों के लिए रन बनाने और विकेट लेने की होड़ देखने को मिलेगी।

आइए देखते हैं क्रिकेट के अच्छे विश्लेषक और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए किस खिलाड़ी को पर्पल कैप के लायक माना है।

आकाश चोपड़ा ने कर दी पर्पल कैप पर भविष्यवाणी-

आकाश चोपड़ा ने कर दी पर्पल कैप पर भविष्यवाणी-

आकाश चोपड़ा ने अपने विश्लेषण के आधार पर पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सा खिलाड़ी पर्पल कैप हथियाने जा रहा है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो को अपलोड किया है जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान को पर्पल कैप के लिए अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि लेग स्पिनर राशिद खान सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार पर भी दांव लगाया है और कहा है कि भुवी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत अच्छे गेंदबाज साबित होंगे जो खान को टक्कर पर्पल कैप में टक्कर देंगे।

उसे तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाओ, स्मिथ-वार्नर उसकी मदद करेंगे- माइकल क्लार्क

राशिद खान भी भुवनेश्वर कुमार के ही साथी हैं और सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हैं। इसके अलावा आकाश चोपड़ा का कहना है कि राशिद खान को जसप्रीत बुमराह भी कड़ी टक्कर दे सकते हैं। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस का हिस्सा है।

राशिद खान को चुनने का लॉजिक भी बताया-

राशिद खान को चुनने का लॉजिक भी बताया-

आकाश चोपड़ा ने कहा, "मैं राशिद खान के साथ जा रहा हूं। उनके विकेट लेने के चांस सबसे ज्यादा है। तेज गेंदबाजों में आप जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को देख सकते हैं।"

इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने इस बात के पीछे का कारण भी दिया है कि उन्होंने राशिद खान को पर्पल कैप के लिए क्यों चुना है। कारण बताते हुए चोपड़ा कहते हैं- "मैं राशिद खान के साथ जा रहा हूं क्योंकि उनके पहले पांच गेम चेन्नई में होंगे। उसके बाद अगले चार गेम दिल्ली में खेलेंगे। ऐसे में वे अपने 14 में से 9 गेम स्पिन फ्रेंडली विकेट पर खेलेंगे। वह यही सोच रहे होंगे कि यह तो लॉटरी लग गई है। ऐसे में उनको प्रत्येक मैच में दो से तीन विकेट तो यूं ही मिल जाएंगे।"

आईपीएल 2020 में की थी कमाल की किफायती गेंदबाजी-

आईपीएल 2020 में की थी कमाल की किफायती गेंदबाजी-

आपको बता दें राशिद खान कुछ अलग किस्म के स्पिनर हैं। वह काफी तेज गति से लेग ब्रेक गेंदबाजी करते हैं और उनकी गेंद में गति के साथ-साथ घुमाव भी होता है जो बल्लेबाजों को कई बार बहुत परेशान करता है। वे आईपीएल में जांचे परखे गेंदबाज हैं और विश्व क्रिकेट में भी उनकी प्रतिभा का लोहा माना जाता है। वह सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट टेकिंग विकल्प हैं और बीच के ओवरों में अपनी फ्रेंचाइजी को कई सालों से सफलताएं दिलाते रहे हैं।

IPL 2021: टीम को करूंगा मिस, जानिए पंत को कप्तान बनाने पर श्रेयस अय्यर ने क्या कहा

राशिद खान ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए पिछले आईपीएल सीजन में 20 विकेट लिए थे जबकि उनका इकोनामी रेट बहुत ही बेहतरीन था और यह केवल 5.37 था।

पिछली बार पर्पल कैप में रबाडा ने बहुत पीछे छोड़ दिया था-

पिछली बार पर्पल कैप में रबाडा ने बहुत पीछे छोड़ दिया था-

इतने बेहतरीन सीजन के बावजूद वह दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा से पर्पल कैप की रेस में मात खा गए थे। कैगिसो रबाडा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट चटकाए थे। यानी कि राशिद खान और पर्पल कैप के बीच पिछले सीजन में पूरे 10 विकेटों का अंतर था। हालांकि इस बार परिस्थितियां बदली हुई है आईपीएल भारत में हो रहा है और आकाश चोपड़ा की माने तो राशिद खान को टक्कर देने के लिए ज्यादा गेंदबाज मौजूद नहीं है।

राष्ट्रीय खान ने अपने 62 मैचों के आईपीएल करियर में 6.24 के बढ़िया इकोनामी रेट से 75 विकेट लिए हैं। 22 साल के युवा गेंदबाज का आईपीएल करियर 2017 में शुरू हुआ था। जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है तो यह टीम 11 अप्रैल से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 15:40 [IST]
Other articles published on Mar 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X