तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: CSK को तगड़ा झटका, बड़े गेंदबाज ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया

Josh Hazlewood pulled out of IPL 2021, CSK receive huge blow | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्लीः आईपीएल में अपना पहला मुकाबला खेलने से केवल 9 दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। उनके फॉर्म में चल रहे गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले साल के रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को पहला मुकाबला खेलना है। जोश हेजलवुड ने फैसला किया है कि वह इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे ताकि वह आने वाले T20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज की तैयारी के लिए खुद को तरोताजा रख सकें। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप इस साल के अंत में भारत में ही खेला जाएगा।

जोश हेजलवुड ने किया आईपीएल से किनारा-

जोश हेजलवुड ने किया आईपीएल से किनारा-

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं ताकि वे बायो बबल के कठिन नियमों से फिलहाल दूर रह सके। जोश हेजलवुड ने cricket.com.au से बात करते हुए कहा, "यह एक काफी लंबा समय है रहा है और पिछले 10 महीनों से बबल में ही रहा हूं, साथ ही क्वॉरेंटाइन भी अलग-अलग समय पर मैं रहा हूं तो इसीलिए मैंने क्रिकेट से थोड़ा आराम लेने का फैसला किया है और अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में अगले 2 महीने बिताने का फैसला किया है।"

जोश हेजलवुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल लिया था और उन्होंने पिछले सीजन में संयुक्त अरब अमीरात में तीन मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले थे। इसके अलावा आगे बात करते हुए जोश हेजलवुड ने कहा "हमारे पास एक लंबी सर्दियां पड़ी है। वेस्टइंडीज की टीम टूर करने जा रही है जो कि लंबा होगा और इसके अलावा बांग्लादेश की टीम भी टी20 के लिए आ सकती है।"

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा- भविष्य में भारत के भी तीनों फॉर्मेट के कप्तान हो सकते हैं ऋषभ पंत

बायो-बबल से दूर घर पर रहकर कुछ समय बिताने का फैसला-

बायो-बबल से दूर घर पर रहकर कुछ समय बिताने का फैसला-

जोश हेजलवुड आगे कहते हैं की उसके बाद T20 वर्ल्ड कप भी है और एशेज भी है तो कुल मिलाकर यह साल काफी बड़ा है और वह अपने आपको मेंटली और फिजिकली बेस्ट मौके दे रहे हैं ताकि चुनौती आने पर वे खुद को फ्रेश महसूस कर सकें। जोश हेजलवुड ने अंत में कहा कि इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है और यह फैसला उनके लिए बहुत अच्छा है।

आपको बता दें क्रिकेट के कई टॉप खिलाड़ियों की तरह जोश हेजलवुड भी लंबे समय से बायो बबल में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक बायो बबल के सख्त नियमों को झेला है। बायो बबल क्रिकेट में कोरोना वायरस से बचने की एक व्यवस्था है जिसके तहत आपको बाकी दुनिया से अलग-थलग कर दिया जाता है और एक समूह में आपको सख्त नियम का पालन करना पड़ता है।

आईपीएल से दूर होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी-

आईपीएल से दूर होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी-

जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के ऐसे तीसरे खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इस साल आईपीएल से अपना पल्ला झाड़ लिया है। उनसे पहले जोश फिलिप्पे, जोकि जोकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलने वाले थे, ने भी प्रतियोगिता में भाग लेने से मना कर दिया और अभी हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के मिशेल मार्च ने भी बायो बबल से छुटकारा पाने के लिए आईपीएल को इस साल के लिए अलविदा कह दिया। अब चेन्नई सुपर किंग्स के पास हेजलवुड का रिप्लेसमेंट घोषित करने का मौका है जो कि वे टूर्नामेंट में किसी भी टाइम कर सकते हैं।

हेजलवुड की गैरमौजूदगी में सैम करन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के पास के ऊपर अतिरिक्त प्रैशर होगा क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने पहले ही यह बात कंफर्म कर दी है कि दक्षिण अफ्रीका के लूंगी नगिदी भी कम से कम पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Story first published: Thursday, April 1, 2021, 9:09 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X