तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021: धोनी से भी बड़े मैच विनर साबित होंगे ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल ने गिनाये कारण

Parthiv Patel breaks silence on comparison between Rishabh Pant and MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी

IPL 2021 Parthiv Patel Calls Rishabh pant Bigger Match Winner than MS Dhoni reveals Reasons: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल के 14वें सीजन का एक्स फैक्टर बताया है। पार्थिव पटेल का मानना है कि आईपीएल के 14वें सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिये एक्स फैक्टर साबित होंगे और दिल्ली के लिये मैच विनर साबित होंगे। पार्थिव का मानना है कि वो मैच विनर की रेस में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकल जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऋषभ पंत के लिये साल 2021 अब तक काफी शानदार साबित हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं, इतना ही नहीं पहले 3 महीने में वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं। वहीं आईपीएल के 14वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधे में चोट लगी है जिसके चलते अब इस टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी भी ऋषभ पंत ही निभायेंगे।

और पढ़ें: 3 कारण जिसके चलते IPL 2021 में फिर प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पायेगी CSK की टीम

स्टार स्पोर्टस के शो गेम प्लान में बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा,' मेरे हिसाब से दिल्ली कैपिटल्स के लिये ऋषभ पंत एक्स फैक्टर साबित होने वाले हैं। चूंकि अगर वह पिछले सीजन अपने फॉर्म में नहीं थे तो इस सीजन जरूर अच्छी फॉर्म में हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से काफी सीख ली है और जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम के लिये बल्लेबाजी की है उससे उनका आत्म-विश्वास काफी बढ़ा हुआ है और आप जब टी20 क्रिकेट खेलते हैं तो यही चाहते हैं। आप अपने दिमाग में किसी तरह की शंका नहीं चाहते हैं खासतौर से पंत जैसा खिलाड़ी।'

गुजरात के इस पूर्व खिलाड़ी ने आगे बताया कि कैसे ऋषभ पंत भारत के लिये महेंद्र सिंह धोनी से भी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं जिन्हें डेब्यू के बाद से ही धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता रहा है।

और पढ़ें: IPL 2021: वो 3 अनकैप्ड खिलाड़ी जो आरसीबी के लिये मचायेंगे धमाल, माइक हेसन ने बताये कारण

उन्होंने कहा,'करियर के आगाज के साथ ही पंत पर धोनी जैसा बनने का उम्मीदों का बोझ डाल दिया गया जिसे निभाने की कोशिश वह करता नजर आया। लेकिन वह खुद एक शानदार खिलाड़ी है और उसे धोनी जैसा बनने की जरूरत है। वह धोनी से बेहतर खिलाड़ी बन सकता है और उनसे ज्यादा मैच भारत के लिये जिता सकता है। इसलिये मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिये इस साल सफलता की चाबी ऋषभ पंत ही रहेंगे।'

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में आईपीएल 2021 के सीजन का आगाज करेगी जिसका पहला मैच उसे 10 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही खेलना है।

Story first published: Thursday, April 1, 2021, 17:27 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X