तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पार्थिव पटेल का मजाक उड़ाना इस कंगारू खिलाड़ी पर पड़ा भारी, मिला करारा जवाब

नई दिल्ली। मैदान पर खिलाड़ियों के बीच अक्सर नोंक-झोंक देखने को मिल जाती है लेकिन आजकल मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी यह प्लेयर्स एक-दूसरे की टांग खीचते नजर आ जाते हैं। ऐसा ही वाक्या पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कॉमेंटेटर डीन जोंस और भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके पार्थिव पटेल के बीच देखने को मिला। डीन जोंस ने पार्थिव पटेल को उनके कद के लिये ट्रोल करने की कोशिश की जिसके जवाब में पार्थिव ने जबरदस्त पलटवार किया और उनको उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं। वहीं आईपीएल के 13वें सीजन के लिये हुई खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी की टीम ने कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर दांव लगाया।

और पढ़ें:3rd ODI, IND vs WI: जीत के बाद विराट कोहली ने बताया किस बात का मलाल, कहा- युवाओं को आना होगा आगे

नीलामी के दौरान आरसीबी की टीम ने एरॉन फिंच को 4.40 करोड़, केन रिचर्ड्सन को 4 करोड़ और जोशुआ फिलिप को 20 लाख रुपये में खरीदा। आरसीबी की इस खरीद के बाद जोंस ने पार्थिव को ट्रोल करने की सोची और ट्वीट फिंच को आरसीबी में शामिल करने की बात कहते हुए पार्थिव के कद पर निशाना साधा।

और पढ़ें: क्रिकेट में माही ने किये 15 साल पूरे, जानें कैसा रहा एमएस धोनी का जीरो से हीरो बनने तक का सफर

पार्थिव के कद पर डीन जोन्स ने साधा निशाना

डीन जोंस ने लिखा,' पार्थिव तुम कितने भाग्यशाली हो कि एरॉन फिंच के साथ तुम्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। वो कद में तुमसे काफी लंबे हैं तो तुम्हें अब उछाल भरी गेंदों का सामना करते हुए घबराने की जरूरत नहीं है। वैसे लगभग सारे क्रिकेटर ही तुमसे लंबे हैं।'

इसके साथ ही जोंस ने आखिर में एक स्माइली भी बनाई।

पार्थिव पटेल ने दिया करारा जवाब

पार्थिव पटेल ने जोंस के ट्वीट का पलटवार करते हुए लिखा,' मेरी चिंता के लिये धन्यवाद, मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का साथ पसंद है। एरॉन फिंच शानदार खिलाड़ी हैं। वह अपना ज्यादातर वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिताते हैं। जैसे कि आप नहीं बिताते। शुक्र है कि क्रिसमस आ गया और आप आखिरकार ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। मेरी क्रिसमस।'

पार्थिव पटेल ने भी अपने जवाब के साथ स्माइली पोस्ट की। गौरतलब है कि डीन जोन्स ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

अब तक 6 टीमों के साथ आईपीएल खेल चुके हैं पार्थिव

अब तक 6 टीमों के साथ आईपीएल खेल चुके हैं पार्थिव

पार्थिव ने आईपीएल में अभी तक 139 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 2848 रन बनाए हैं। इनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

आरसीबी की टीम ने इस सीजन की नीलामी में हरफनमौला खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए।

Story first published: Monday, December 23, 2019, 12:04 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X