तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जसप्रीत बुमराह ने ट्विटर पर शेयर किया अपना कूल अंदाज, फैंस ने पूछे अजब-गजब सवाल

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के बाद से चोट के चलते टीम से लगातार बाहर चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग ही अंदाज दिखाया। इस वक्त भारतीय टीम का यह तेज गेंदबाज अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से उबर रहा हैं। जनवरी में भारत दौरे पर आ रही श्रीलंका और ऑस्ट्रलियाई सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह के मैदान पर वापस लौटने की उम्मीद है। इस बीच, बुमराह ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्लेइंग इट कूल।'

फोटो में जसप्रीत बुमराह सफेद सूट और स्टाइलिश जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं। वह अपने ट्वीट के माध्यम से बताना चाह रहे हैं अब वह आराम महसूस कर रहे हैं।

और पढ़ें: Deodhar Trophy: फाइनल मैच में चमके केदार जाधव-शाहबाज नदीम, इंडिया बी ने जीता खिताब

जसप्रीत बुमराह अपने फैंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं। जसप्रीत बुमराह की इस फोटो को कुछ घंटो में ही फैन्स ने लाखों बार लाइक कर दिया। वहीं बुमराह को देखते ही फैंस का दर्द छलक उठा और उन्होंने पूछा कि उनकी टीम में कब वापसी होगी। एक फैन ने लिखा, प्लीज भाई, जल्द टीम में लौट आओ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आपको कल (बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20) के मैच में बहुत मिस किया।

गौरतलब है कि 25 वर्षीय बुमराह ने इससे पहले 2 नवंबर को अपनी एक विडियो शेयर की थी जिसमें वह मैदान पर दौड़ लगाते नजर आ रहे थे।

अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और बुमराह के ठीक होने से कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को बड़ी राहत मिलेगी। भरतीय टीम जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

और पढ़ें: IND vs BAN: जानें कौन सा मैच है क्रिकेट इतिहास का सबसे प्रदूषित मुकाबला, कब-कब हुआ है ऐसा

भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है जिसमें नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी जगह ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने रविवार को सीरीज के पहले टी20 मैच में हार का सामना किया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

बुमराह ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने पिछले टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट झटके थे। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 58 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जिनमें क्रमश: 62, 103 और 51 विकेट झटके।

Story first published: Monday, November 4, 2019, 19:52 [IST]
Other articles published on Nov 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X