तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL Auction 2019 : कौन है आईपीएल इतिहास का सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी प्रयास राय बर्मन

IPL Auction 2019: Prayas Ray Barman becomes youngest millionaire in IPL History| वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। 16 साल की उम्र का एक लड़का, जो अगले साल होने वाली 12 क्लास की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इस उम्र में कोई लड़का अपने ट्यूशन और व्यस्त क्लास शेड्यूल में बुरी तरह से उलझा रहता है। लेकिन प्रयास रे बर्मन की कहानी एक टिपिकल लड़के से थोड़ी अलग है। वे 12वीं का इम्तिहान पास करने से पहले ही अपने सुनहरे करियर की शुरूआत कर चुके हैं, वो भी सीधे करोड़पति बनकर! जी हां, हम बात कर रहे हैं 16 साल के युवा प्रयास रे बर्मन की, जिनको डेढ़ करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा है।

विजय हजारे ट्रॉफी से चमका नाम

विजय हजारे ट्रॉफी से चमका नाम

लेग स्पिनर बर्मन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे। 4.45 की अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करने के अलावा वह अपनी टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। इसके बाद आईपीएल टैलेंट स्कॉउट की नजर उन पर पड़ी। विजय हजारे टूर्नामेंट के अलावा कोई और टूर्नामेंट अब तक नहीं खेलने वाले इस गेंदबाज का नाम मौजूदा रणजी ट्रॉफी में भी है। उन्होंने यकीन है कि वे गेंद के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।

आरसीबी ने किया प्रतिभा का सम्मान

प्रयास की बेहतरीन प्रतिभा के चलते आरसीबी ने ना केवल उन पर बड़ा दांव लगाया है, बल्कि वे इस खिलाड़ी को शामिल करके खासे उत्साहित भी है। आरसीबी ने घोषणा करते हुए कहा, "प्रयास रे बर्मन बोल्ड हैं। 16 साल का यह प्रतिभाशाली लेग स्पिनर पहले से ही अपनी राज्य की टीम बंगाल की ओर से कमाल कर रहा है। वह आरसीबी में 1.5 करोड़ रुपये के साथ शामिल होते हैं।"

भारत का अगला अनिल कुंबले!

भारत का अगला अनिल कुंबले!

अपने इतने महंगे चयन पर खुद यकीन ना करने वाले प्रयास ने आरसीबी की ओर से खेलने को लेकर कहते हैं, 'भारत के सभी युवाओं की तरह विराट मेरे भी रोल मॉडल है। उनके साथ एक फोटो लेना भी अब तक मेरा सपना था, लेकिन अब मैं उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने जा रहा हूं। ये एकदम अविश्वनीय है।' 6 फिट 1 इंच लंबा ये गेंदबाज गेंद को बहुत ज्यादा घुमाने वाला स्पिनर नहीं है, लेकिन वे हवा में गति परिवर्तन करने और सही दिशा में गेंद फेंकने पर ज्यादा भरोसा करते हैं। भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ऐसी ही गेंदबाजी करते थे। इस बार में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'कुछ साल पहले मेरी लंबाई ज्यादा नहीं थी। दो साल से मेरी लंबाई तेजी से बढ़ी है और तब से काफी लोग कह रहे हैं कि मैं अनिल कुंबले के अंदाज में गेंदबाजी करता हूं।'

खेल से संन्यास और IPL नीलामी के पहले राउंड में नहीं बिकने को लेकर युवराज ने कही बड़ी बात

पिता का बड़ा योगदान

पिता का बड़ा योगदान

हालांकि अभी रणजी ट्रॉफी में अपनी चुनौती को स्वीकारते हुए प्रयास कहते हैं कि मुझे लगता है अभी मुझे रणजी ट्रॉफी के लिए लंबा सफर तय करना है। रणजी ट्रॉफी एकदम अलग किस्म का बॉल गेम है। वैसे मैं अंतिम 15 खिलाड़ियों में शामिल था और इस दौरान मैंने कप्तान मनोज तिवारी और कोच साइराज बहुतुले से काफी कुछ सीखा है। प्रयास ने अपने पिता के भी योगदान को बताते हुए कहा कि मेरे पिता ने पढ़ाई के साथ मुझे खेलने की पूरी आजादी दी। मेरी बहन एक आईटी प्रोफेशनल है, जबकी मैंने क्रिकेट को चुना। इसमें मेरे पिता ने कभी कोई रोकटोक नहीं की। प्रयास के पिता डॉ कौशिक रे बर्मन ने इस दौरान उनको सलाह देते हुए कहा है कि उसकी लक्ष्य अपने देश के लिए खेलने पर होना चाहिए।

Story first published: Thursday, December 20, 2018, 11:46 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X