तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

10 युवा भारतीय क्रिकेटर जो साल 2022 में मौका पाने के हैं हकदार

नई दिल्लीः हर साल भारतीय क्रिकेट में कुछ नई प्रतिभाओं का आगमन होता है। इनमें से कई खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर खुद को इतना मांज लेते हैं कि भविष्य में भरपूर संभावनाएं खुद में दिखा देते हैं। साल 2021 ने हमको ऐसे कई खिलाड़ी दिखाए हैं जिनकी झलक आने वाले साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिल सकती है।

1. अभिमन्यू ईश्वरन-

1. अभिमन्यू ईश्वरन-

अभिमन्यू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 43.57 का है और उन्होंने 64 मैचों में 13 शतक लगाए हैं। बंगाल के इस ओपनर का नाम आप भले ही बहुत ज्यादा ना जानते हो क्योंकि उनको आईपीएल में भी ऐसा नहीं देखा गया। लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे पर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था और उन्होंने इंग्लैंड टूर के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप फाइनल में भी स्टैंडबॉय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में जगह पाई थी। उनको हालांकि मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया।

2. शाहरुख खान-

2. शाहरुख खान-

ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज की जरूरत के हिसाब से क्रिकेट खेलते हैं। शाहरुख को ताबड़तोड़ बल्लेबाज माना जा सकता था। आईपीएल में उनकी एंट्री हो चुकी है और वे एक फिनिशर के तौर पर खेलते हैं। उन्होंने 14वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेलकर खुद की काबिलियत की झलक दिखाई थी। तमिलनाडु की ओर से खेलने वाला यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट पर दस्तक दे रहा है।

साल 2022 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल, द्विपक्षीय सीरीजों से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक

3. अब्दुल समद-

3. अब्दुल समद-

जम्मू और कश्मीर के इस खिलाड़ी को चर्चा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए मिली जहां उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की झलक दिखाई और उनका स्ट्राइक रेट 146.05 का रहा। अब हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए भी उनको रिटेन कर लिया है जो दिखाता है कि यह फ्रेंचाइजी इस युवा खिलाड़ी पर लंबा निवेश करने के लिए तैयार है। निश्चित तौर पर अब अब्दुल समद का अगला टारगेट टीम इंडिया में एंट्री का होगा।

4. रियान पराग-

4. रियान पराग-

इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी के तौर पर रियान पराग का नाम आता है जिन्होंने अभी तक आई पी एल 2021 में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन एक सच यह भी है कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में असम के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उनकी गेंदबाजी का अंदाज भी थोड़ा निराला है जिसके चलते वह एक ऐसे कंटेंडर हैं जो प्रमोशन के हकदार हैं।

5. आवेश खान-

5. आवेश खान-

हम आवेश खान को ऐसे तेज गेंदबाज के तौर पर जानते हैं जो डेथ ओवर में अच्छी बॉलिंग कर सकता है और जिसके पास 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार भी है। उनको आई पी एल 2021 की एक बेहतरीन खोज माना जा सकता है और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा काम करके दिखाया था। भारतीय टीम में भी 2021 के T20 वर्ल्ड कप में उनको नेट बॉलर के तौर पर साइन किया था। शायद अब आवेश खान के लिए 2022 वह साल हो सकता है जहां वे भारतीय टीम के सफेद गेंद फॉर्मेट में अपनी जगह देखें।

25 साल का यह बॉलर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 47 पारियों में 100 विकेट ले चुका है और लिस्ट ए क्रिकेट करियर में उनका इकोनामी रेट 6 से कम है।

रूट को है बॉक्सिंग डे टेस्ट पर अपने शतक की उम्मीद, एशेज में इंग्लैंड की हालत पर क्या बोले कप्तान

6. कार्तिक त्यागी-

6. कार्तिक त्यागी-

कार्तिक त्यागी अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिलाड़ी हैं जो डेथ ओवर में सटीक यॉकर के साथ विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। त्यागी एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर अगले साल नजरे बनी रहेंगी। हालांकि वे पिछले 2 सीजन में आईपीएल में रहे हैं लेकिन चोटों के कारण उनको ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और 13 मैच खेल पाए हैं। कार्तिक की लंबाई 6 फुट 3 इंच है जो कि उनके लिए और भी बोनस प्वाइंट है। कार्तिक पहले से ही आस्ट्रेलिया दौरे में एक रिजर्व बॉलर के तौर पर अपनी जगह बना चुके थे।

7. रवि बिश्नोई-

7. रवि बिश्नोई-

रवि बिश्नोई आक्रामक मानसिकता के स्पिनर हैं जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके अपना नाम बनाया था। विश्नोई आईपीएल खेल चुके हैं और इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी कमाल की है जिसके चलते वह अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ सकते हैं। रवि बिश्नोई के लिए आईपीएल बहुत ही बेहतरीन शुरुआत साबित हुई थी जहां उन्होंने नौ मैचों में 12 विकेट लिए थे

8. अर्शदीप सिंह-

8. अर्शदीप सिंह-

अर्शदीप सिंह को अभी एक ऐसा खिलाड़ी माना जा सकता है जो धीरे-धीरे तैयार हो रहा है लेकिन छरहरे बदन का यह फुर्तीला खिलाड़ी अपने अंदर काफी संभावनाएं रखता है और वे निश्चित तौर पर एक विकेट टेकर है। लोग उनके अंदर जहीर खान, आशीष नेहरा और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों की झलक भी देखते हैं। अर्शदीप के पास यॉर्कर भी है, कभी कभी भी धीमी गेंद भी फेंक सकते हैं और बाउंसर भी फेंक देते हैं। उनका इकोनवी रेट भले ही थोड़ा ज्यादा है लेकिन उनकी विकेट टेकिंग क्षमता को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि उन्होंने आईपीएल के 12 मुकाबलों में 18 विकेट ली है। उनका डोमेस्टिक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है जहां और इससे पहले अंडर-19 के दिनों में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वह अपने आप को निखार चुके हैं और इन सब चीजों के चलते यह खिलाड़ी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक देने वालों की कतार में आगे खड़ा है।

9. आर साईं किशोर-

9. आर साईं किशोर-

इस स्पिनर को घरेलू क्रिकेट में इस समय बेहतरीन गेंदबाज माना जा रहा है। किशोर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना आधिपत्य जमाया हुआ है जहां उन्होंने केवल 2.68 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट चटका कर दिखाए हैं। तमिलनाडु का यह बॉलर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी सफलता का स्वाद चख चुका है और उसके बाद उनको चेन्नई सुपर किंग्स में भी जगह मिली। उन्होंने लिस्ट ए मैचों में भी अच्छा परफॉर्म किया जहां उन्होंने 52 विकेट लिए हुए हैं।

10. ईशान पॉरेल

10. ईशान पॉरेल

इस लिस्ट में अगला खिलाड़ी है ईशान पॉरेल जो एक तेज गेंदबाज है और बंगाल से आते हैं। बंगाल के लिए अच्छा काम कर चुके ईशान 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 53 विकेट चटका चुके हैं और उनको भारतीय ए टीम में देखा जा चुका है। अगर वह चोटिल ना हो और उनके फिटनेस बेहतर रहे तो अंतरराष्ट्रीय कॉल बहुत दूर नहीं है। उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के दौरान मोहम्मद शमी जैसे महान बॉलर के साथ ड्रेसिंग ड्रेसिंग रूम भी शेयर किया हुआ है।

ईशान पोरल के आदर्श डेल स्टेन और ब्रेट ली जैसे तूफानी गेंदबाज है और यह गेंदबाज 2022 में अपनी अपने लिए कम से कम एक मौका तो टीम इंडिया में डिजर्व करता ही है।

Story first published: Friday, December 24, 2021, 12:06 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X