तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

साल 2022 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल, द्विपक्षीय सीरीजों से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 का सीजन काफी व्यस्त रहेगा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में रहकर साल 2022 की शुरुआत करेगी क्योंकि टीम इंडिया अभी से ही साउथ अफ्रीका टूर के लिए रवाना हो चुकी है जहां 26 दिसंबर को उसको अपना पहला मुकाबला खेलना है और यह टेस्ट मैच होगा। यह इस साल का टीम इंडिया के लिए अंतिम टेस्ट मैच होगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से नए साल का आगमन-

दक्षिण अफ्रीका दौरे से नए साल का आगमन-

टीम के लिए साल 2022 की शुरुआत 3 जनवरी से होगी जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम जोहांसबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के कैपटाउन में होगा जो कि 11 जनवरी से शुरू होगा और इसके बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी जो 23 जनवरी तक चलेगी। इसके साथ ही भारतीय टीम का यह दौरा समाप्त हो जाएगा।

रोहित-कोहली के बीच दरार की बात पर भारत के अनुभवी स्पिनर ने कहा- ये चीजें सच नहीं है

वेस्टइंडीज का भारत दौरा-

वेस्टइंडीज का भारत दौरा-

इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी और फरवरी में तीन वनडे और तीन ही T20 मुकाबले खेलेगी। पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा जो कि सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद में डे नाइट मुकाबला होगा और फिर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा। जबकि सीरीज के तीसरे मुकाबले की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन 12 फरवरी को करेगा। T20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से होगी जो 20 फरवरी तक जारी रहेगी।

श्रीलंका का भारत दौरा और आईपीएल 2022-

श्रीलंका का भारत दौरा और आईपीएल 2022-

इसके बाद श्रीलंका की टीम फरवरी के अंत में दो टेस्ट मैच और इतने ही T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी।

पहला टेस्ट मुकाबला 25 फरवरी से बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 5 मार्च से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो जाएगी जो 13 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी घोषणा की है कि उनकी टीम मार्च में भारत का दौरा करेगी और यहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

इसके बाद आईपीएल 2022 शुरू हो जाएगा।

जून में साउथ अफ्रीका आएगा भारत-

जून में साउथ अफ्रीका आएगा भारत-

भारत की गर्मियों में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी यहां पर आएगी और यहां पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शिरकत करेंगी। यह दौरा 9 जून को भरी गर्मी में शुरू होगा जहां पर पहला T20 मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 जून को होगा जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। तीसरा मुकाबला 14 जून को होगा जो कि नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः 17 व 19 जनवरी को होगा। यह सभी मैच डे नाईट है जो भारतीय समय के अनुसार शाम में 7:00 बजे शुरू होंगे।

जुलाई में इंग्लैंड की धरती पर खेलेगा भारत-

जुलाई में इंग्लैंड की धरती पर खेलेगा भारत-

भारत में जैसे ही तेजी से गर्मी बढ़ती जाएगी तो घरेलू मैच कम होते जाएंगे और टीम इंडिया विदेशी दौरा शुरू कर देगी जैसे कि जुलाई की शुरुआत में हो जाएगा जब भारतीय टीम 2021 में स्थगित किए गए पांचवें टेस्ट मैच को खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी और यह मुकाबला 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक चलेगा और बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।

इसके बाद टीम इंडिया यहां पर तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। शुरुआत में T20 सीरीज खेली जाएगी जो 7 जुलाई से शुरू होगी और 10 जुलाई तक जारी रहेगी। फिर 12 जुलाई को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले का समय आएगा और 17 जुलाई को इस सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच खेला जाएगा।

मल्टीनेशन टूर्नामेंट-

मल्टीनेशन टूर्नामेंट-

सिंतबर में फिर एशिया कप होने की उम्मीद है जो श्रीलंका में हो सकता है। इसके बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया के आने का प्रोग्राम प्रस्तावित है। यहां चार टेस्ट मैच और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं।

इसके बाद साल 2022 की सबसे बड़ी प्रतियोगिता यानी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो जाएगा जो अक्टूबर के बीच में शुरू होकर नवंबर के मध्य तक चलेगा। वर्ल्ड कप के बाद भारत अपने पड़ोसियों के दौरे करेगा जहां पहला टूर बांग्लादेश में होगा और भारत वहां पर दो टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलेगा। फिर साल के अंत में श्रीलंका का दौरा होगा जो पांच वनडे मैचों का होगा।

Story first published: Thursday, December 16, 2021, 15:49 [IST]
Other articles published on Dec 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X