तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान का कप्तान नहीं बनना चाहते हैं मोहम्मद रिजवान, खुद किया कारण का खुलासा

Mohammad Rizwan on captaining Pakistan, Says- Would never express willingness for it|Oneindia Sports

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये पिछले कुछ समय में तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात की जाये तो कप्तान बाबर आजम के बाद एक ही खिलाड़ी का नाम आता है और वो हैं टीम के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान का, जिन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की टीम में वापसी नहीं हो पा रही है। मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बेहतर प्रदर्शन कर के दिखाया है उससे उन्हें भविष्य के कप्तान का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने खुलासा किया है कि वो टीम की कमान संभालने के बारे में सोचना भी नहीं चाहते हैं।

पाकिस्तान की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स प्रारूप के तहत 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर जब मोहम्मद रिजवान से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वो टीम में एक खिलाड़ी के रूप में अपना योगदान देने पर फोकस कर रहे हैं और कप्तानी के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।

और पढ़ें: बायोबबल तोड़ने पर पहले भारत-श्रीलंका सीरीज से हुए थे बाहर, अब लग सकता है एक साल का बैन

रिजवान ने कहा,'मैं अपने अब तक के करियर में कभी भी कप्तान बनने को लेकर बेताब नहीं रहा हूं। मेरा सारा ध्यान टीम के लिये जीत ढूंढने पर होता है। मैं उपकप्तान हूं और जब भी कप्तान को मेरी जरूरत होती है तो मुझे अपना योगदान देकर खुशी मिलती है। मैं फिलहाल खिलाड़ी के तौर पर अपना काम करने पर ध्यान लगा रहा हूं और कप्तानी के बारे में ख्याल भी नहीं आता है।'

इस दौरान मोहम्मद रिजवान ने मौजूदा समय में पाकिस्तान के तीनों प्रारूप के कप्तान बाबर आजम की तारीफ भी की और कहा कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में उन्होंने कई शानदार फैसले लिये हैं। मैं कप्तानी को लेकर अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहता और टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर अपने महत्व का आनंद लेता हूं। मैं इसी बात से खुश हूं कि मुझे पाकिस्तान की टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।

और पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट सेना को लगा बड़ा झटका, चोटिल शुबमन गिल हुए बाहर

गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान फिलहाल पाकिस्तान की टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं जबकि लेग स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान सीमित ओवर्स प्रारूप में उपकप्तानी संभालते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को 8 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है तो वहीं पर 16 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे के बाद पाकिस्तान को 27 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करना है।

Story first published: Wednesday, June 30, 2021, 22:54 [IST]
Other articles published on Jun 30, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X