तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PBKS vs RR: जानें कौन हैं तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, ऐसा रहा है ट्रक ड्राइवर के बेटे का IPL डेब्यू का सफर

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

PBKS vs RR IPL 2021 Who is Chetan Sakariya: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का चौथा मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया जहां पर राजस्थान रॉयल्स के लिये पहली बार कप्तानी करने के लिये संजू सैमसन उतरे। संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जैसे ही अपनी टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर एक नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा। यहा नाम कोई और नहीं बल्कि इस मैच के साथ आईपीएल में पहली बार डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का था।

और पढ़ें: PBKS vs RR: वानखेड़े में उतरते ही संजू सैमसन ने रचा इतिहास, खास क्लब में हुए शामिल

चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान 1.2 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये थे। हालांकि चेतन सकारिया का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है, आइये आपको इनसे जुड़े कुछ अहम बातों के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: PBKS vs RR: वानखेड़े के मैदान पर 8 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, सैमसन ने जीता कप्तानी का पहला टॉस

ट्रक ड्राइवर थे चेतन सकारिया के पिता

ट्रक ड्राइवर थे चेतन सकारिया के पिता

चेतन सकारिया एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं जिनके पिता घर का खर्च चलाने के लिये गुजरात में टेम्पो चलाने का काम करते थे।

एक इंटरव्यू के दौरान सकारिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा,'मेरे लिये यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है, एक वक्त था जब मेरे पिता ट्रक ड्राइवर थे और बाद में घर का खर्च चलाने के लिये वरतेज (गुजरात)की सड़कों पर टेम्पो चलाने लगे। मेरे पास कई बार खेलने के लिये जरूरी सामान भी नहीं होते थे लेकिन मेरे आस-पास के लोगों ने मेरा काफी साथ दिया। भावसिंह जी क्रिकेट अकादमी ने मुझसे कभी फीस नहीं ली, शेल्डन जैक्सन जैसे भइया ने मेरे लिये क्रिकेट का जरूरी सामान उपलब्ध कराने में मदद की और इसी कारण मैं यहां तक पहुंच पाया।'

जडेजा की सलाह ने आईपीएल में पहुंचाया

जडेजा की सलाह ने आईपीएल में पहुंचाया

घरेलू स्तर पर चेतन सकारिया सौराष्ट्र की टीम से खेलते हुए रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनदाकट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का काम किया। चेतन सकारिया ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे रविंद्र जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में आकर उनकी मदद की जिसके चलते उनका नाम आईपीएल तक पहुंच सका।

उन्होंने कहा,' 2017-18 के विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में मेरा डेब्यू हुआ था। इस मैच में जडेजा चोट की वजह से नहीं खेल रहे थे। गेंदबाजी के दौरान मैं गेंद को जहां डालना चाह रहा था वहां जा नहीं रही थी लेकिन जडेजा भाई ने मैदान पर आकर मुझे बताया कि पहले मैच का दबाव समझ आता है, अगर खराब प्रदर्शन करोगे तो ज्यादा से ज्यादा क्या होगा, बाहर बिठा दिये जाओगे लेकिन अभी तुम मैदान के अंदर हो तो अपनी जान लगा दो। उनकी ऐसा बातों ने मुझे काफी प्रेरित किया और मैं यहां तक पहुंच पाया।'

16 मैच में 28 विकेट ले चुके हैं सकारिया

16 मैच में 28 विकेट ले चुके हैं सकारिया

गौरतलब है कि चेतन सकारिया अब तक 16 टी20 मैच खेल चुके हैं और अब तक 28 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान सकारिया ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया है जो कि टी20 प्रारूप में उनका बेस्ट प्रदर्शन है। चेतन सकारिया के पास अच्छी गति के अलावा बैक ऑफ लेंथ गेंद भी है जो कि उन्हें सबसे ज्यादा विकेट दिलाने का काम करती है।

Story first published: Monday, April 12, 2021, 20:33 [IST]
Other articles published on Apr 12, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X