तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : जब लाइव शो के दौरान फट गई शॉन पोलाक की पैंट, हंसने लगे साथी कमेंटेटर्स

South Africa Vs Pakistan: Shaun Pollock ripped his Pants on Live TV | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दक्षिण के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पॉलाक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में हंसी का पात्र बन गए। दरअसल पॉलाक की मैदान में लंच के दौरान बात करते हुए पॉलाक की पैंट एक जगह से फट गई। ये वाक्या दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच के टेस्ट मैच का है।

कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे पॉलाक

कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे पॉलाक

पॉलाक उस समय अपने कमेंटटेर ग्राहम स्मिथ के साथ खड़े थे और टीवी एंकर मार्क निकोलस उनसे सवाल जवाब कर रहे थे। उस समय चर्चा चल रही थी कि ये कैसे समझा जाए कि स्लिप में जो करीबी कैच लिए जाते हैं वे कितने वैध होते हैं। इन करीबी कैचों को वास्तव में लेना कितना मुश्किल रहता होगा ये समझने के लिए निकोलस पॉलाक और स्मिथ की ओर गेंद उछाल रहे थे। इसी प्रयास में एक कैच लेते हुए पॉलाक की पैंट पीछे से फट गई।

बॉक्सिंग डे टेस्ट : दर्शकों ने कोहली को कहा अपशब्द तो उन्होंने ऐसे दिया जवाब

हर कोई हंसकर लोटपोट

जैसे ही पॉलाक को इस बात का अहसास हुआ तो वे शर्म के मारे अपनी फटी पैंट को छुपाने की कोशिश करने लगी। कुछ ही सेंकेंड्स में ये मामला स्मिथ और निकोलस को भी समझ में आ गया। उसके बाद क्या था हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया। पॉलाक ने अपनी पैंट को छुपाने की कोशिश तो काफी की लेकिन वह पैंट इतनी फट चुकी थी कि सबको दिखाई दे रही थी। पॉलाक भी इस मौके पर खुद पर हंसने से नही रूक पाए।

पॉलाक ने की तौबा

इसके बाद पॉलाक को तुरंत ट्रैकसूट पैंट दी गई जिसको उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम में बदल लिया। बाद में पॉलाक ने खुद अपनी पैंट की बुरी हालत को ट्वीटर पर दिखाया। पैंट दिखाते हुए पॉलाक ने दक्षिण अफ्रीकी ड्रेसिंग रूम का धन्यवाद अदा किया है। इसके साथ ही पॉलाक ने कान पकड़े हैं कि आगे से सूट पैंट्स पहनते हुए स्लिप कैच नहीं पकड़ेंगे।

Story first published: Saturday, December 29, 2018, 11:41 [IST]
Other articles published on Dec 29, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X