तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कप्तान कोहली की वो बात जिसे मान कर श्रेयस अय्यर ने दिखाया नंबर-5 पर अपना दम

श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बताया कैसे कप्तान विराट ने उन्हें समझदारी भरी पारी खेलने में मदद की।

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने नंबर-4 पर एक सही खिलाड़ी के नहीं होने को पराजय की वजह बताया। बतौर प्रोफेशनल विराट उस हार से आगे निकल चुके हैं और विंडीज के खिलाफ 12 ODI पारियों के बाद उन्होंने अपना 42वां शतक जड़ा। टीम इंडिया जिस नंबर-4 की कमी की वजह से वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई उस जगह पर फिर से चॉपिंग और चेंजिंग हो रहे हैं। क्या एक बेहतर टीम बनाने के लिए हर एक मैच में इतने बदलाव आवश्यक हैं। शुबमन गिल के प्राइम फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें ODI टीम में जगह नहीं मिली तो चयनकर्ता के विजन पर सवाल उठने लगे लेकिन लंबे अंतराल बाद टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने विंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में एक शानदार पारी खेल कई लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।

पंत का लचर प्रदर्शन

पंत का लचर प्रदर्शन

2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप और अगले विश्व कप की तैयारी में जुट चुकी टीम इंडिया ने विंडीज दौरे पर कई युवाओं को मौका दिया है। धोनी की गैरमौजूदगी में जहां ऋषभ पंत विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर खुद को निखारने में जुटे हैं वहीं उनका खराब शॉर्ट खेलकर आउट होने का सिलसिला जारी है। विंडीज के खिलाफ टी-20 में भी पंत ने दो पारियों में खराब शॉर्ट खेला। पहला ODI मैच बारिश में धुलने के बाद दूसरे ODI में भी उनके पास मौका था लेकिन वो यहां भी कुछ खास नहीं कर पाए और 35 गेंदों पर 20 रन बनाकर बोल्ड हो गए वहीं तीन झटके लगने के बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने दमदार पारी खेल एक मेच्योर खिलाड़ी की छाप छोड़ी। श्रेयस ने हाल में इंडिया-A के लिए खूब रन बनाए और मैच के बाद इस बात का खुलासा किया कि आखिर उन्होंने कैसे यह समझदारी भरी पारी खेली।

VIDEO : भुवनेश्वर ने अपनी ही गेंदबाजी पर लिया ऐसा रिटर्न कैच, विराट भी हो गए हैरान

विराट ने नंबर-4 को बताया खुला विकल्प

विराट ने नंबर-4 को बताया खुला विकल्प

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नंबर-4 और नंबर-5 को खुला विकल्प बताया है। नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 68 गेंदों में शानदार 71 रनों की पारी खेली और मैच सिचुएशन के मुताबिक अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाया। श्रेयस ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में अपनी पारी के बारे में बात करते हुआ कहा कि " मेरे लिए यह शानदार दिन रहा, मुझे इस बात का विश्वास था कि मैं बेहतर करूंगा, मैं ने इंडिया-A के लिए भी इस मैदान में खेला था और अपनी इनिंग को बेहतर तरीके से गति दे पाया मुझे इस बात की खुशी है। मैं ने यह निर्णय कर लिया था कि कोई भी जोखिम नहीं उठाऊंगा"।

लंबे समय तक टीम में जगह चाहते हैं श्रेयस

लंबे समय तक टीम में जगह चाहते हैं श्रेयस

श्रेयस अय्यर ने विंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेल पाने का क्रेडिट कप्तान कोहली को भी दिया। उन्होंने कहा "विराट ने मुझसे कहा था कि हमें पार्टनरशिप करने की जरूरत है और लंबा खेलना है। उन्होंने बखूबी मेरा साथ दिया, जब हमें मौका मिला हमने सिंगल और डबल लिया, जब भी कभी बाउंड्री करने का मौका मिला तो उससे भी रन जुटाए। हम दोनों ने यह तय किया था कि इस पिच पर 250 रन काफी होंगे लेकिन हमने 30 रन एक्स्ट्रा बनाए। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें कम से कम 45 ओवर तक खेलना है। मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मैं एक बेहतर पारी खेल पाया। मैं अब टीम में लंबे समय तक रहना चाहता हूँ, निरंतरता एक ऐसी जो हमेशा बड़ी भूमिका निभाता है। मैं बढ़िया खेलना चाहता हूं और टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाना चाहता हूँ'। अब नंबर-4 पर ऋषभ पंत को भेजे जाने पर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया है कि आखिर श्रेयस को क्यो पहले नहीं भेजा गया। यह देखना दिलचस्प होगा कि फॉर्म में लौटे श्रेयस को विराट अब कहां आजमाना चाहेंगे।

Story first published: Tuesday, August 13, 2019, 13:05 [IST]
Other articles published on Aug 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X