तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

THE 100 में एक, दो नहीं बल्कि 5 भारतीय महिला खिलाड़ी लेंगी हिस्सा, जानें क्या है कारण

नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की अनोखी लीग 'द हंड्रेड' का पहला संस्करण आयोजित किया जाना है जिसके ओपनिंग सीजन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक या दो नहीं बल्कि 5 खिलाड़ी हिस्सा लेती नजर आयेंगी। 100 बॉल प्रति पारी के प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अलावा टी20 प्रारूप की नंबर 1 बल्लेबाज शैफाली वर्मा भी हिस्सा लेती नजर आयेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।

उल्लेखनीय है कि यह सभी महिला खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा हैं जिसकी टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मनचेस्टर ऑरिजनल की ओर से खेलती नजर आयेंगी तो स्मृति मंधाना सदर्न ब्रेव्स का हिस्सा बनी हैं। वहीं पर शैफाली वर्मा बर्मिंघम फीनिक्स की टीम का हिस्सा बनी हैं तो दीप्ती शर्मा ने लंदन स्पिरिट के साथ करार किया है। ऑलराउंडर जेमिमा रॉड्रिगेज नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिये खेलती नजर आयेंगी।

और पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका दौरे के टीम सेलेक्शन पर छलका शेल्डन जैक्सन का दर्द, वायरल हुआ ट्वीट

शैफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की दिग्गज महिला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को रिप्लेस करने का काम किया है जिन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। ईसीबी की ओर से अब तक की सबसे महत्वकांक्षी लीग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों को शामिल करने से 'द हंड्रेड वूमेन' टूर्नामेंट की चीफ बेथ बैरेट-वाइल्ड काफी खुश हैं।

भारतीय महिला खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर उन्होंने बयान जारी कर कहा, 'द हंड्रेड में भाग लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों का यह ग्रुप काफी रोमांचक है जो कि अपने साथ टूर्नामेंट में काफी कुछ लेकर आने वाली हैं। मैं बेसब्री से 21 जुलाई का इंतजार कर रही हूं ताकि फैन्स को इन विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को एक साथ नये प्रारूप में खेलते देखने का मौका मिल सके।'

और पढ़ें: Video: अंपायर से खफा हुए शाकिब अल हसन ने स्टंप पर मारी लात, अगली गेंद पर हाथ से उखाड़ फेंका विकेट

गौरतलब है कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमिल का मानना है कि अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड की इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही दबाव से भरपूर इन मैचों में खेलने का फायदा भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के दौरान नजर आयेगा।

वहीं पर द हंड्रेड का हिस्सा बनने पर भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा इस टूर्नामेंट के पहले सीजन का हिस्सा बनना काफी रोमांचित कर देने वाला अहसास है। महिलाओं के साथ इतने बड़े मैदान पर खेलकर इतिहास बनाना काफी खास होने वाला है। इसके साथ ही हमें भारत के मुकाबले कुछ ज्यादा दर्शकों के साथ खेलने का अनुभव भी मिलेगा जोकि काफी अच्छा रहने वाला है।

Story first published: Friday, June 11, 2021, 19:59 [IST]
Other articles published on Jun 11, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X