तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

SRH vs RCB: जानें किस डर के चलते डिविलियर्स को बल्लेबाजी में होता है फायदा

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान और आरसीबी की टीम को आईपीएल में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले एबी डिविलियर्स ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने उस डर का खुलासा किया है जिसकी मदद से वो लगातार इतने सालों से अच्छी पारियां खेल पाने में कामयाब रहे हैं और टीम को जीत दिलाते जा रहे हैं। डिविलियर्स ने बुधवार को हुई आरसीबी की बोल्ड डायरीज में बात करते हुए बताया कि बल्लेबाजी के दौरान उन्हे फेल होने का डर हमेशा रहता है और यही कारण है जिसकी वजह से वह टी20 प्रारूप में मिलने वाली कड़ी चुनौतियों का सामने करने के लिये ज्यादा कॉन्सिंट्रेशन के साथ खेलते हुए नजर आते हैं।

उल्लेखनीय है कि एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिये खेलने के बाद लगभग 5 महीनों से कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला था लेकिन आईपीएल 2021 में जब मुंबई के खिलाफ उन्होंने वापसी की तो मुश्किल समय में टीम के लिये 48 रनों की अहम पारी खेलकर जीत दिलाने का काम किया।

और पढ़ें: IPL 2021: जब हुई बेइज्जती तो बन गया ऑलराउंडर, हर्षल पटेल ने खुद सुनाया किस्सा

इस सवाल के जवाब में डिविलियर्स ने कहा,'आप हमेशा मैदान पर सिर्फ खेल का आनंद लेने के लिये नहीं उतर सकते। मैं परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करता हूं, जो कि देखने में काफी आसान लगता है लेकिन सही मायनों मे जब आप मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हो तो हर मैच के हिसाब से स्थिति बदलती रहती है।'

डिविलियर्स ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थिति में आपको मैदान और मैच की सिचुएशन को समझकर खेलना होता है। यह ज्यादातर काम करता है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपको कई बार विफलता का भी सामना करना पड़ता है।

और पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कोच पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन, जानें क्या है कारण

उन्होंने कहा,'आपको हमेशा पता होता है कि आपको कैसे बल्लेबाजी करनी है लेकिन आपके अंदर यह डर भी बना रहता है कि कहीं आप फेल हो गये तो क्या होगा। यही डर मुझे हर गेंद को बेहतर तरीके से खेलने और अपने बेसिक्स पर काम करने के लिये प्रेरित करता है। मैं हमेशा अच्छी शुरुआत करना चाहता हूं जिसके लिये आपको पहली 20 गेंदों को ध्यान से खेलना होता है। खासतौर से तब जब आप लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खेलने उतरते हैं। ऐसे में आपको लय हासिल करने में वक्त लगता है।'

डिविलियर्स का मानना है कि उनकी टीम बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में ऑरेंज आर्मी की कमजोरियां का फायदा उठाने में कामयाब रहेगी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करेगी।

Story first published: Wednesday, April 14, 2021, 18:15 [IST]
Other articles published on Apr 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X