तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

केएल राहुल ने ठोका महज 18 गेंदों में अर्धशतक, कायम है युवराज का रिकाॅर्ड

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 ग्रुप 1 मुकाबले में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने स्काॅटलैंड के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। स्काॅटलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने ओपनर केएल राहुल और रोहित शर्मा की तूफानी पारी की मदद से 6.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। राहुल ने 6 चाैकों व 3 छक्कों की मदद से 19 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
इस पारी के दम पर राहुल ने अपने नाम एक खास रिकाॅर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल, राहुल आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं दुनिया के चाैथे बल्लेबाज बने हैं। राहुल से पहले सिक्सर किंग युवराज सिंह ने साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप में महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं स्टीफन मायबर्ग ने 2014 विश्व कप में आयलैंड के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। ग्लेन मैक्सवेल भी 2014 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ महज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाते दिखे थे।

यह भी पढ़ें- भले जीत गया भारत, लेकिन 7 तारीख को ऐसा हुआ तो नहीं पहुंच पाएंगे सेमीफाइनल में

कायम है युवराज का रिकाॅर्ड
युवराज का रिकाॅर्ड अभी भी कायम है। युवराज के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इसी पारी में युवराज ने लगातार 6 छक्के लगाने का विश्व रिकाॅर्ड भी कायम किया था।

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने 4 मैचों में दूसरी जीत हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। भारत ने इस जीत के साथ नेट रन रेट भी बेहतर कर ली है, जो सुपर 12 राउंड के ग्रुप टू में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से ज्यादा है। इस ग्रुप से पाकिस्तान पहले ही सेमीफाइनल का टिकट बुक कर चुका है। तो रेस में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और भारत हैं। राहुल के अलावा ओपनर रोहित शर्मा ने भी तेज पारी खेली। स्कॉटलैंड 17.4 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गया। इसलिए भारत के सामने 86 रन से जीत की चुनौती थी। भारत ने इस चुनौती को 6.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। राहुल के अलावा रोहित ने 16 गेंदों में शानदार 30 रनों की पारी खेली। विराट कोहली 2, जबकि सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुन्से, काइल कोएट्ज़र (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बैरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफ़ियन शरीफ़, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील

Story first published: Friday, November 5, 2021, 22:31 [IST]
Other articles published on Nov 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X