तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पुच्छले बल्लेबाज ने बॉलर के सामने किया 'ब्रेक डांस', कहासुनी के बाद मैदान पर ही भिड़े दोनों- VIDEO

Blessing Muzarabani fight with Taskin Ahmed during 1st Test match|Oneindia Sports

हरारेः क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज को आपस में लड़ते देखना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग हुआ है। बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच एक टेस्ट मैच चल रहा है जहां पर बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं। रनों की बौछार के बीच अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज को अपने हाव-भाव से चिढ़ाता है तो बॉलर को गुस्सा आना लाजमी है।

ऐसा ही एक नजारा हरारे में देखने को मिला जब बांग्लादेश के बल्लेबाज तस्कीन अहमद ने जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजराबानी की गेंद पर ब्रेक डांस करके दिखाया। अपनी बोलिंग पर बल्लेबाज के यह तेवर गेंदबाज को पसंद नहीं आए और उसने बैट्समैन की आंख में आंख डालकर बड़बड़ाना शुरू कर दिया।

अपनी बॉलिंग पर बल्लेबाज का डांस पसंद नहीं आया-

अपनी बॉलिंग पर बल्लेबाज का डांस पसंद नहीं आया-

लेकिन बांग्लादेश के क्रिकेटर भी टाइगर कहीं जाते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज हमेशा अटैकिंग होती है, ऐसे में तस्कीन अहमद भी पीछे नहीं हटे और गेंदबाज को घूरते हुए कुछ ना कुछ बोलते रहे। मामला इतना करीबी था कि दोनों को खिलाड़ी एक दूसरे को टच करने की स्थिति में आ गए थे इस दौरान मुजराबानी का चेहरा तस्कीन कि हेलमेट ग्रिल से भी लगा हुआ था। तस्कीन भी तैश में आ गए और कुछ बड़बड़ाते हुए अपनी छाती पर हाथ रखकर अपना परिचय देने लगे।

गंभीर की सफाई के बाद दूर हुई दीपिका की नाराजगी, जानें क्या हैं क्रिकेट बनाम आर्चरी से जुड़ा ये मामला

डांस करने वाले तस्कीन स्पेशलिस्ट बैट्समैन नहीं हैं-

डांस करने वाले तस्कीन स्पेशलिस्ट बैट्समैन नहीं हैं-

खास बात यह है तस्कीन अहमद कोई कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं है बल्कि वे एक गेंदबाज हैं और नंबर 10 पर बैटिंग करते हैं इसके बावजूद उन्होंने जिंबाब्वे के बॉलरो को खूब सताते हुए 134 गेंदों पर 75 रन बना दिए। जबकि उनसे पहले महमुदुल्लाह ने 150, लिटन दास ने 95 और कप्तान मोमिनुल ने 70 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में जिंबाब्वे के गेंदबाज पहले ही भन्नाए हुए थे ऊपर से यह ब्रेक डांस आग में घी का काम कर गया।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी तू तू-मैं मैं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है और इसकी वीडियो क्लिपिंग वायरल हो गई है जिसको आप यहां पर देख सकते हैं।

बल्लेबाजों की जन्नत साबित हुई पिच-

जहां तक मैच की बात है तो बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करने के दौरान 126 ओवर खेले और 468 रन बनाए। बड़ी पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों के नाम हम आपको बता चुके हैं लेकिन गेंदबाजी में एक बार यह फिर से मुजराबानी थे जिन्होंने प्रभावित किया। यह युवा गेंदबाजों ने 29 ओवर में 94 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहा।

फिलहाल यह पिच बल्लेबाजों की जन्नत साबित होती दिखाई दे रही है क्योंकि जिंबाब्वे ने भी अपनी पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना दिए थे।

Story first published: Friday, July 9, 2021, 15:03 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X