तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: बिग बैश लीग में इस वजह से दो बार हुआ टॉस, क्रिकेट के इतिहास में पहली अनोखी घटना

Big Bash League 2018: Bat lands on its side during Big Bash League toss | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। टी20 लीग में अब टॉस सिक्कों से नहीं बल्कि बल्ले से होने लगे हैं। यह सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यही सच है कि बाकायदा बल्ले को हवा में उछालकर टॉस किया जाता है। यह सुनने के साथ देखने में भी उतना ही अजीब लगता है। लेकिन 21वीं सदी के क्रिकेट में इस खेल की परंपराए तेजी से बदली हैं। आईपीएल के बाद दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग मानी जाने वाली बिग बैश लीग में बल्ले को उछालकर ही टॉस किया जा रहा है।

ना इस तरफ ना उस तरफ, बल्ला गिरा बीच में

ऐसे में बड़ा सवाल ये है बल्ला अगर जमीन पर बीच में ही गिरा तो क्या होगा? सभी जानते हैं कि टॉस के लिहाज से बल्ला एक भारी और बड़ी चीज है और काफी चांस है कि वह जमीन पर बीच में गिर जाए। आपको बता दें कि कयासों के बीच वास्तव में ऐसा ही हो चुका है। बिग बैश में एडिलेड स्‍ट्राइकर्स के कप्‍तान कॉलिन इंग्राम और पर्थ के कप्‍तान टर्नर टॉस के लिए मैदान पर आए और टर्नर ने बैट फ्लिप किया, लेकिन बल्‍ला बीच में ही रह गया। ऐसे में टर्नर ने पैर से बल्‍ला गिराते हुए कहा कि वह टॉस जीत गए हैं। हालांकि उन्होंने पैर से बल्‍ला मजाक में गिराया था।

VIDEO : टिम पेन ने रोहित शर्मा को छक्का मारने के लिए उकसाया, मुम्बई इंडियंस का नाम लेकर कही यह बात

पहली बार हुआ है दो बार टॉस

पहली बार हुआ है दो बार टॉस

बैट फ्लिप में ऐसा पहली बार हुआ जब टॉस दूसरी बार हुआ हो। एक बार फिर टॉस हुआ और इस बार हकीकत में टर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस मुकाबले को पर्थ ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बता दें कि बिग बैश का आठवां संस्करण 19 दिसंबर से शुरू हुआ था और कोलिन इंग्राम बल्‍ले से टॉस जीतने वाले पहले कप्‍तान बने थे।

बल्ले से टॉस की परंपरा

बल्ले से टॉस की परंपरा

लीग के पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर और ब्रिस्बेन हीट के मुकाबले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बल्‍ला उछालकर टॉस किया और स्‍ट्राइकर के कप्‍तान इंग्राम ने टॉस जीता था। लेकिन जब से यह अनोखा नियम आया था तो अधिकतर लोगों के मन में एक ही सवाल चल रहा था कि बल्‍ला भारी होने के बार मैदान पर बीच में ही रहा गया तो क्या होगा और अब इस घटना के बाद से सबको जवाब भी मिल गया है।

Story first published: Thursday, December 27, 2018, 15:15 [IST]
Other articles published on Dec 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X