तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
इंडियन सुपर लीग भविष्यवाणियों
VS

ISL 2020-21: प्लेऑफ में पहुंचने के लिये ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी बेंगलुरु एफसी

ISL 2020 21 East Bengal Fc ready to face Bengaluru Fc to reach into playoffs: नई दिल्ली। ईस्ट बंगाल (East bengal) को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत बहुत जरूरी है। तालिका में 10वें स्थान पर काबिज टीम के 14 मैचों से अब तक केवल 13 ही अंक है और अगर परिणाम के उसके पक्ष में जाता है तो वो अब भी प्लेआफ में पहुंच सकता है। ईस्ट बंगाल (East bengal) अब जीत की उम्मीद लेकर मंगलवार को यहां वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) से भिड़ेगी। मौकों को गोल में तब्दील नहीं करने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। कोच रॉबी फॉलर की टीम को पिछले चार मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है और उसने अब तक केवल 12 ही गोल किए हैं, जोकि लीग में दूसरा सबसे कम है।

ईस्ट बंगाल (East bengal) चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है। फॉलर का मानना है कि उनकी टीम अब भी रेस में बनी हुई है।

और पढ़ें: T10 League: निकोलस पूरन के बल्ले ने फिर बरसाया कहर, जड़े 12 लंबे छक्के, 26 गेंद में ठोंके 89 रन

फॉलर ने कहा, 'निश्वित रूप से परिणाम तय करेंगे (हम प्लेआॅफ में जगह बनाते हैं या नहीं)। हम परिणाम प्राप्त करने के लिए मैच में उतरते हैं। हम शीर्ष चार में प्रवेश करने के लिए प्रयास करते रहेंगे। फिलहाल यह (संभव) परिणाम यह तय कर सकते हैं।'

बंगाल जैसी हालत बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) की भी है। टीम ने पिछले आठ मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं की है और इसमें से वह पांच मैच हारी है। वो लगातार गोल खा रही है, जोकि एक समस्या है। बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) 11 मैचों से क्लीन शीट हासिल करने में विफल रही है। बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) ने अब तक 19 गोल खाए है। उससे ज्यादा केवल ओडिशा और केरला ने ही खाएं हैं।

और पढ़ें: IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट से पहले फैन्स को मिली बड़ी खुशखबरी, BCCI ने स्टेडियम आने के ली दी हरी झंडी

बेंगलुरु एफसी (Bengaluru FC) पिछले मैच में जीत के करीब थी। लेकिन हैदराबाद से उसे 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। एरिक पार्तालू और जुआनन ईस्ट बंगाल (East bengal) के खिलाफ नहीं खेलेंगे। अंतरिम कोच नौशाद मूसो ने हाल ही में आए नतीजों को देखते हुए शिविर में मनोदशा को असहज कर दिया है। लेकिन उनकी टीम अभी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

मूसा ने कहा, 'यदि आप अंकतालिका को देखें, तो इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। बस एक जीत और आप वहां हैं। यह वास्तव में हमें प्रेरित करता है और यही वह है जो हमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है। बस एक मैच और तीन अंक और हम वहां। हमें कड़ी मेहनत करने और प्लेआॅफ में रहने की आवश्यकता है।'

Story first published: Monday, February 1, 2021, 18:24 [IST]
Other articles published on Feb 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X