तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

NZ vs ENG: वॉटलिंग ने ब्रैंडन मैकलम को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले पहले कीवी विकेटकीपर बने

नई दिल्ली। माउंड माउंगानुई में इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने अपनी रिकॉर्ड पारी से इतिहास रच दिया। वह न्यूजीलैंड के लिये दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बनें। इंग्लैंड के खिलाफ बे-ओवल के मैदान पर बीजे वॉटलिंग ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 205 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कीवी विकेटकीपर बनें।

बीके वॉटलिंग ने 473 गेंदें खेलकर 205 रन बनाये और इस पारी में 24 चौके और एक छक्का भी लगाया। कीवी टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (ब्लैक कैप्स) ने इसका जिक्र करते हुए वॉटलिंग को इस उपलब्धि के लिये बधाई दी है।

और पढ़ें: IND vs BAN: टेस्ट में बेस्ट हैं विराट कोहली, एमएस धोनी को पीछे छोड़ बने नंबर 1

इतना ही नहीं वॉटलिंग अपने इस स्कोर के साथ न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम के नाम था जिन्होंने 2010 में हैमिल्टन के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों की पारी खेली थी।

बीजे वॉटलिंग ने न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सैंटनर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए 261 रन जोड़े। इस साझेदारी के दौरान मिशेल सैंटनर ने भी अपना शतक पूरा किया और 126 रन बनाये।

इंग्लैंड को पहली पारी में 353 रन पर ऑलआउट करने के बाद ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया और 615 रन बनाये। यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है।

और पढ़ें: 1st Test, AUS vs PAK: गाबा के मैदान पर ढेर हुआ पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी से हराया

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की दूसरी पारी में 55 रन तक 3 विकेट गिर गए। सैंटनर के लिए यह 'ड्रीम मैच' की तरह है क्योंकि दूसरी पारी में अब तक तीनों ही विकेट उन्होंने झटके।

Story first published: Monday, November 25, 2019, 14:40 [IST]
Other articles published on Nov 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X