तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'मेरे पास है टेस्ट मैच का गेम', ग्लेन मैक्सवेल को एशेज से पहले टीम में लौटने का भरोसा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को कंगारू टीम के लिये अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक का समय बीत चुका है लेकिन इसके बावजूद इस दिग्गज खिलाड़ी को महज 7 ही टेस्ट मैचों के लिये टीम में जगह मिल सकी है। जहां सीमित ओवर्स प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिये ग्लेन मैक्सवेल नियमित सदस्य बने हुए हैं तो वहीं पर पिछले 4 सालों में उन्हें एक भी टेस्ट मैच की टीम में जगह नहीं मिल सकी है।

और पढ़ें: PAK vs NZ: पीएम के मनाने पर भी सीरीज के लिये नहीं माना न्यूजीलैंड, अब ICC के पास जायेगा पीसीबी

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम को अगले साल उपमहाद्वीप में कई देशों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये आना है जिसमें उन्हें भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि वह एक बार से टेस्ट टीम में वापसी कर इन दौरों का हिस्सा बनते नजर आयेंगे।

और पढ़ें: T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान से भी बड़ा होगा बुमराह बनाम बाबर का मुकाबला, सलमान बट्ट ने दिया बड़ा बयान

सीमित ओवर्स प्रारूप में अच्छा कर टेस्ट में होगी वापसी

सीमित ओवर्स प्रारूप में अच्छा कर टेस्ट में होगी वापसी

मैक्सवेल का मानना है कि अगर कोई खिलाड़ी अपने देश के लिये दूसरे प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो वह टेस्ट प्रारूप में भी जगह बना ही लेता है क्योंकि उसे जीत दिलाने वाले निर्भर खिलाड़ियों में शुमार किया जा सकता है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बात करते हुए मैक्सवेल ने कहा,' इस समर किसी भी तरह के रेड बॉल क्रिकेट का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल होने वाला है लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि अगर आप देश के लिये अन्य प्रारूपों में अच्छा कर रहे हों तो प्रारूप में बदलाव करना बड़ी बात है। मैं अभी भी अगले साल उपमहाद्वीप में खेली जाने वाली सीरीज का हिस्सा बनने की ओर देख रहा हूं।'

लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर देना होगा ध्यान

लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर देना होगा ध्यान

इस बातचीत के दौरान मैक्सवेल ने माना कि टेस्ट मैच क्रिकेट के दौरान एक बल्लेबाज को लंबे समय तक बैटिंग करने की कला पर ध्यान देना होता है, साथ ही परिस्थिति के हिसाब से खेल की शैली को बदलने की कला अनिवार्य है।

उन्होंने कहा,'जाहिर तौर पर टेस्ट क्रिकेट में वो परिस्थिति आती है जब आपको गेंदों का सामना करना पड़ता है और लंबे समय तक बल्लेबाजी करके दिखानी होती है। यह सब मानसिकता का खेल है। मुझे लगता है कि मेरे पास टेस्ट मैच का गेम है और आने वाले समय में बेहतर तरीके से चीजों को एडॉप्ट कर सकता हूं। जब आपकी उम्र थोड़ी बढ़ जाती है तो है आप अपने गेम को बेहतर तरीके से जानने-समझने लगते हैं कि टीम को किस चीज की दरकार है। मुझे लगता है कि मैं बेहद शानदार स्थिति में हूं और जहां पर मेरा गेम चल रहा है वहां से टेस्ट क्रिकेट के लिये तैयारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।'

टेस्ट के लिये सीमित ओवर्स के खेल में नहीं करूंगा कटौती

टेस्ट के लिये सीमित ओवर्स के खेल में नहीं करूंगा कटौती

ग्लेन मैक्सवेल ने यह भी साफ किया है कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिये वह किसी भी तरह से अपने सीमित ओवर्स प्रारूप में खेलने से कटौती नहीं करेंगे, खास तौर से 2 टी20 विश्वकप के आयोजन को देखते हुए। मैक्सवेल का मानना है कि वह मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिये अपना रोल अच्छे से निभाते हैं और अनुभव का फायदा उठाते हुए टीम जीत हासिल करती है।

उन्होंने कहा,'मुझे नहीं लगता कि जब आपके सामने इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला हो तो आप इस तरह के निर्णय लेते हैं। यह अच्छी थ्योरी है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने किसी के लिये भी सही होता है। हां टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना काफी शानदार है लेकिन अच्छी स्थिति में रहकर टी20 विश्वकप की तैयारी करना भी अपने आप में बेहतरीन है। अगर मैं शानदार खेल को जारी रखूंगा तो मुझे उम्मीद है कि मैं अगले विश्वकप में भी जगह बनाने में कामयाब रहूंगा। अगर मैं अपने रोल को अच्छे से निभाउंगा तो टीम को काफी सफलता मिल सकती है। जब विश्वकप सामने हो तो किसी प्रारूप में कटौती करना मुश्किल काम होता है।'

Story first published: Friday, September 17, 2021, 19:11 [IST]
Other articles published on Sep 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X