तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय चयनकर्ता पद की रेस हुई रोमांचक, नयन मोंगिया, अजीत अगरकर ने किया आवेदन

नई दिल्ली। भारतीय टीम की मुख्य चयन समिति खाली पड़े 2 स्थान के लिये पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने भी शुक्रवार को आवेदन कर दिया है। पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन दोनों पदों पर बीसीसीआई ने आवेदन मंगाये थे। बीसीसीआई को आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 24 जनवरी तय की गई थी। आवेदन के आखिरी दिन इन पदों पर अपनी दावेदारी भेजने के लिये कई पूर्व खिलाड़ियों ने अप्पलाई किया। इसमें भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर, विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया, पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णनन, अबे कुरुविला, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान और अमय खुरसिया भी शामिल रहे।

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में जीत के बाद राहुल ने बताया कैसे विकेटकीपिंग से सुधर रही बल्लेबाजी

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में शिवरामकृष्णनन सबसे उम्रदराज जबकि नयन मोंगिया सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने भारत के लिये 44 टेस्ट मैच खेले हैं। इस बीच अजीत अगरकर जो कि नेशनल सेलेक्टर बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

और पढ़ें: IND vs NZ: टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह कारनामा, ऑकलैंड में बना बड़ा रिकॉर्ड

अजीत अगरकर हैं चीफ सेलेक्टर पद के दावेदार

अजीत अगरकर हैं चीफ सेलेक्टर पद के दावेदार

वह आवेदन करने वाले खिलाड़ियों मे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे हालिया समय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अजीत अगरकर ने साल 2013 में रिटायरमेंट ली थी। उन्होंने भारत के लिये 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं।

इन पूर्व खिलाड़ियों के आवेदन के बाद चयनकर्ताओं के पद पर चुनाव की रेस काफी रोमांचक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं और वह चयनसमिति के अध्यक्ष भी बन सकते हैं। बीसीसीआई के नये संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान हटाने के बाद अगरकर इस दौड़ में शामिल हुए हैं।

जरूरी नहीं कि शिवरामकृष्णनन बनें चयनकर्ता

जरूरी नहीं कि शिवरामकृष्णनन बनें चयनकर्ता

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'अजित का दौड़ में शामिल होना रोचक है। उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा। अगर किसी को लगता है कि शिवा (लक्ष्मण शिवरामकृष्णन) का चयनसमिति का अध्यक्ष तय है तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है।'

इन खिलाड़ियोंं ने किया है आवेदन

इन खिलाड़ियोंं ने किया है आवेदन

जिन पूर्व क्रिकेटरों ने चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है उनमें हरियाणा के चेतन शर्मा, बड़ौदा के नयन मोंगिंया, तमिलनाडु के शिवरामकृष्णन, मध्य प्रदेश के राजेश चौहान और अमय खुरासिया, उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे (योग्य नहीं क्योंकि जूनियर चयनकर्ता के रूप में चार साल पूरे कर चुके हैं।) और विदर्भ के प्रीतम गंधे (जूनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता रह चुके हैं।) शामिल हैं।

Story first published: Sunday, January 26, 2020, 11:55 [IST]
Other articles published on Jan 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X