तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

DC vs CSK: 699 दिनो बाद आईपीएल में लौटे सुरेश रैना, अर्धशतक जड़ बनाये कई रिकॉर्ड

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL

DC vs CSK Suresh raina comeback record: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जहां पर एमएस धोनी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पावरप्ले में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किये और सीएसके की टीम को हाथ खोलने से रोकने का काम किया। हालांकि आईपीएल में 699 दिनों बाद वापसी करने वाले सुरेश रैना ने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकालने का काम किया और महज 32 गेंदों में अर्धशतक लगाकर अपनी शानदार वापसी का डंका बजा दिया।

सुरेश रैना ने 36 गेंदों में 3 चौके 4 छक्के की मदद से अपने आईपीएल करियर का 39वां अर्धशतक पूरा करते हुए 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान सुरेश रैना ने स्पिनर्श के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़े शॉटस लगाने का काम किया खास तौर से अमित मिश्रा के खिलाफ जिनके तीसरे ओवर में दो बड़े छक्के लगाने का काम किया।

और पढ़ें: DC vs CSK: जानें क्यों उमेश-ईशांत के बजाय पंत ने दिया आवेश खान को मौका, क्या है खासियत

अपनी इस पारी के दौरान सुरेश रैना ने आईपीएल में अपना छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा किया। इसके साथ ही सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कीरोन पोलार्ड और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टॉप 5 में जगह बना ली है। विराट कोहली ने आईपीएल में 201 छक्के लगाने का काम किया है जबकि कीरोन पोलार्ड ने 198 छक्के लगाये हैं।

इस मैच से पहले सुरेश रैना के नाम आईपीएल में 198 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था, हालांकि आज के मैच में 4 छक्के लगाने के बाद वो कोहली-पोलार्ड को पीछे छोड़ते हुए 202 छक्कों के साथ पांचवे पायदान पर आ गये हैं। इस फेहरिस्त में क्रिस गेल 349 छक्कों के साथ सबसे टॉप पर काबिज हैं, तो एबी डिविलियर्स 237 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

और पढ़ें: DC vs CSK: पंत ने जीता कप्तानी का अपना पहला टॉस, दिल्ली ने इन दो खिलाड़ियों को कराया डेब्यू

इस लिस्ट में सुरेश रैना से आगे एमएस धोनी (216) और रोहित शर्मा (214) का नाम शामिल है। आपको बता दें कि सुरेश रैना पिछले सीजन निजी कारणों और कोरोना महामारी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के लिये आईपीएल में नहीं खेल पाये थे।

Story first published: Saturday, April 10, 2021, 20:49 [IST]
Other articles published on Apr 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X