तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अलविदा 2017: रिकॉर्ड का दूसरा नाम बनीं मिताली राज, 6000 रन बना रचा था इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ये साल बेहद शानदार रहा। भले ही टीम वर्ल्डकप न ला पाई हो लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से करोडों भारतवासियों के दिलों में जगह बना ली। खासतौर पर टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। कप्तान भले ही भारत को वर्ल्डकप न जिता पाईं हों लेकिन उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया जो आज तक महिला क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया।

इस दिन मिताली ने रचा था इतिहास

इस दिन मिताली ने रचा था इतिहास

12 जुलाई 2017 का दिन वर्ल्ड क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक और कभी न भुलाए जाने वाला दिन बन गया था जब मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी। मिताली राज ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 183वें वनडे मैच में हासिल की थी।

सबसे तेज व इकलौती 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

सबसे तेज व इकलौती 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

इससे पहले कभी कोई महिला क्रिकेटर इंटरनेशनल मैचों में 6000 रन नहीं बना पाई। मिताली से पीछे इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लेस एडवर्ड्स हैं जिन्होंने 191 वनडे मैचों में 5992 रन बनाए थे। मिताली ने एडवर्ड्स से कहीं तेजी से रन बनाए हैं। एडवर्ड्स ने 180 पारियों में तो वहीं मिताली ने उनसे 16 पारी कम यानी 164 पारियों में ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

सचिन से लेकर पोटिंग और धोनी, सभी को पछाड़ा

सचिन से लेकर पोटिंग और धोनी, सभी को पछाड़ा

पुरुष क्रिकेट के वर्चस्व को चुनौती देते हुए मिताली ने 6000 रन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से भी तेज बनाए। जहां सचिन ने 170वीं पारी में 6000 रन पूरे किए थे तो वहीं मिताली ने केवल 183वें मैच की 164वीं पारी में 6000 रन पूरे कर लिए। सचिन के अलावा पोटिंग ने भी 166 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। धोनी ने भी 166 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे। इस हिसाब से मिताली ने पुरुष दिग्गज खिलाड़ियों से तेज 6000 रन बनाए।

साल 2017: क्रिकेट के वो पांच विवाद, एक खिलाड़ी ने किया पूरी टीम को शर्मसार

धमाकेदार औसत से बनाए 6000 रन

धमाकेदार औसत से बनाए 6000 रन

1999 में वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने अब तक क्रिकेट छोड़ा नहीं है इस लिहाज से वे अभी और भी रिकॉर्ड तोड़ेंगी। मिताली ने अब तक 186 मैचों की 167 पारियों में 51.58 के औसत से 6190* रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 114* नाबाद है जो उन्होंने आयरलैंड महिला क्रिकेट के खिलाफ बनाया था। कैप्टन राज के नाम 6 शतक 49 अर्धशतक हैं।

लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली मिताली राज

लगातार 7 अर्धशतक लगाने वाली मिताली राज

मिताली ने महिला वर्ल्डककप 2017 टूर्नामेंट के दौरान लगातार सात वनडे में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप से पहले खेले गए 6 लगातार मैचों में मिताली ने 70*, 64, 73*, 51*, 54 और 62* की पारी खेली थी। जिसके बाद उनकी 7वीं अर्धशतकीय पारी इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में आई थी।

पढ़ेंः- साल 2017: भारत की दो बेटियों ने रचा दिया था इतिहास, लेकिन नहीं थी खुद को खबर

Story first published: Wednesday, December 27, 2017, 11:51 [IST]
Other articles published on Dec 27, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X