तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Flashback 2021: 4 विश्व रिकॉर्ड जो भारतीय खिलाड़ियों ने किये अपने नाम, जानें क्या रहा सबसे खास

नई दिल्ली। साल 2020 में कोरोना वायरस की महामारी फैलने के बाद खेल जगत पूरी तरह से प्रभावित नजर आया जिसकी वजह से बहुत सारे टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका। हालांकि जब साल 2021 की शुरुआत हुई तो न सिर्फ क्रिकेट की वापसी हो चुकी थी बल्कि धीरे-धीरे फैन्स भी स्टेडियम में लौटने लगे थे। साल 2021 में फैन्स को लगातार कोई न कोई क्रिकेट इवेंट का आयोजन देखने को मिला, फिर चाहे वो द्विपक्षीय सीरीज रही हो या फिर आईसीसी टूर्नामेंट। भारतीय टीम ने इस दौरान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों खिताब गंवा बैठे। वहीं टी20 विश्वकप में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो लीग स्टेज से ही बाहर हो गई।

और पढ़ें: 'ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय क्रिकेट में फैला हो रायता', विराट कोहली की प्रेस कॉन्फेंस पर बिफरे पूर्व चयनकर्ता

आईसीसी टूर्नामेंट में भले ही भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन साल 2021 में उसने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किये। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये तो वहीं पर सीमित ओवर्स प्रारूप में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। आइये एक नजर साल 2021 में बने उन 5 विश्व रिकॉर्ड पर डालें जिसे भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने अपने नाम किया है।

और पढ़ें: कप्तानी विवाद से लेकर गांगुली के झूठ तक, जानें 5 बड़ी बातें जो विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कही

4 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बनें अक्षर पटेल

4 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी बनें अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने इस साल भारत की मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में अक्षर पटेल ने जबरदस्त शुरुआत की और पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल अपने नाम किये। इसके साथ ही अक्षर पटेल डेब्यू मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले 9वें खिलाड़ी बन गये। अक्षर पटेल ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम किये। इस सीरीज के दौरान अक्षर पटेल ने 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में गेंदबाजी की और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर 27 विकेट अपने नाम किये। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किये हालांकि इस दौरान सिर्फ एक 5 विकेट हॉल ही अपने नाम कर सके। इसके साथ ही अक्षर पटेल टेस्ट क्रिकेट के पहले 4 मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये हैं।

अक्षर पटेल ने भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी (3 बार) और लक्ष्मण शिवरामकृष्णा (3 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पहले 5 मैच के बाद 3 5 विकेट हॉल अपने नाम किये थे, हालांकि विकेटों के मामले में अक्षर पटेल (36) सिर्फ नरेंद्र हिरवानी (37) से पीछे रह गये हैं।

रोहित शर्मा के नाम रहा सुनहरा साल

रोहित शर्मा के नाम रहा सुनहरा साल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिये 2021 काफी बेहतरीन साल रहा, जहां पर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए उन्होंने बहुत सारे रन बनाये तो वहीं पर टी20 प्रारूप में भी अर्धशतकों की झड़ी लगा दी। रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट और टी20 प्रारूप में 3 हजार रन पूरे कर लिये और क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा सिर्फ विराट कोहली के नाम रहा है जिन्होंने सभी प्रारूप में 3 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं। रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में 9205 रन, अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 3197 रन और टेस्ट क्रिकेट में 3047 रन पूरे कर लिये हैं। इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप में अर्धशतकीय पारियां खेलकर सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा और 30 अर्धशतक के साथ टॉप पर पहुंच गये हैं। इस फेहरिस्त में विराट कोहली (29) और बाबर आजम (25) का नाम भी शामिल है। वहीं टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी रोहित (4 शतक) टॉप पर काबिज हैं जबकि कॉलिन मुनरो (3 शतक) दूसरे पायदान पर काबिज हैं।

अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे

अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिये भी यह साल काफी शानदार रहा जहां पर उन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा तो वहीं पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 5वां शतक भी पूरा किया। रविचंद्रन अश्विन फिलहाल भारत के लिये सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं, जिन्होंने 427 विकेट अपने नाम कर लिये हैं। उन्होंने हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये। रविचंद्रन अश्विन ने यह कारनामा 4 बार (2015,2016, 2017 और 2021) अपने नाम किया है, जबकि हरभजन सिंह (3 बार) और कपिल देव (3 बार) को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार मात देने वाली पहली टीम बनी भारत

ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार मात देने वाली पहली टीम बनी भारत

जहां खिलाड़ियोंं के लिये यह साल उपलब्धियों से भरा रहा तो वहीं पर भारतीय टीम ने भी जबरदस्त तरीके से शुरुआत की और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर 2 बार मात देने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इस ऐतिहासिक जीत में भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ ही युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। भारत ने इससे पहले 2018-19 के दौरान भी कंगारू टीम को मात देने का काम किया।

Story first published: Thursday, December 16, 2021, 0:41 [IST]
Other articles published on Dec 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X