तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC Awards 2018 : तीनों अवार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट, पंत ने भी मारी बाजी

नई दिल्ली। दुबई में आईसीसी ने अपने ICC अवॉर्ड्स 2018 की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड में भारत के कप्तान विराट कोहली ने बाजी मारी है। आईसीसी ने 2018 की ICC पुरुष ODI और टेस्ट टीम की घोषणा की है जिसका कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। वन डे टीम में अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी बाजी मारी है। आईसीसी की साल 2018 की वनडे टीम में कुल 4 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। कोहली के अलावा रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की भारत की ओर से जगह दी गई है। कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल के सभी बड़े व्यक्तिगत अवॉर्ड अपने नाम कर लिए।

हैट्रिक हीरो बने विराट कोहली-

विराट कोहली को सर गैरी सोबर्स ट्राफी फॉर आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है। इसके साथ ही उनको आईसीसी पुरुष टेस्ट और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया है। कोहली ने साल 2018 में 1,202 वनडे रन बनाए हैं जबकि उनका औसत इस दौरान 133.55 रहा। इसी साल उन्होंने अपने 10 हजार वनडे रन भी पूरे किए। जबकि टेस्ट मैचों में उन्होंने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाए। जिसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी शामिल हैं।

वन डे टीम में चमके भारत-इंग्लैंड

भारत के अलावा जो दूसरी टीम इसमें चमकी है वह है इंग्लैंड। इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों में विकेटकीपर जॉनी बैयरस्टो, इंग्लिश कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बैन स्टोक्स और जॉस बटलर को जगह मिली है। जबकि कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर को मध्यक्रम में जगह दी गई है। बाकी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान शामिल हैं।

INDVsNZ : 'हिटमैन' रोहित शर्मा के इन आंकड़ों से परेशान हो सकती है टीम इंडिया

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की कमान भी विराट के पास-

वहीं टेस्ट टीम की बात करें तो यहां भी बाजी भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथ लगी है। उनको आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2018 का कप्तान बनाया गया है। इस लिस्ट में भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी जगह दी गई है जबकि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को भी स्थान दिया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। भारत के इन खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लाथम, हेनरी निकोलस और केन विलियमसन ने जगह पाई है। जबकि अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कैगिसो रबादा, पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद अब्बास और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन को जगह मिली है।

आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2018-

जबकि अंपायरिंग में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना ने बाजी मारते हुए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी फोर द आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2018 का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा स्कॉटिश बल्लेबाज क्लुम मैक्लियॉड को आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 का अवॉर्ड मिला है।

INDVs NZ : कौन जीतेगा सीरीज, इस दिग्गज ने पहले ही कर दी 'भविष्यवाणी'

पंत बने इमरजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर-

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को आईसीसी पुरुष इमरजिंग अवॉर्ड ऑफ द ईयर दिया गया है। पंत इंग्लैंड में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे। इसके साथ ही उन्होंने एडिलेड टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच एक मैच में पकड़ने (11) के रिकॉर्ड की बराबरी भी की थी। इसके अलावा केन विलियमसन को आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड 2018 दिया गया है।

Story first published: Tuesday, January 22, 2019, 12:26 [IST]
Other articles published on Jan 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X