तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019 : टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम में पड़ी 'फूट'

जानिए पाकिस्तानी टीम में कौन से खिलाड़ी इस 'गुटबाजी' के नेता बने हैं और रिपोर्ट के मुताबिक टीम के कप्तान सरफराज से उनकी ठन गई है।

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में फूट की खबर है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो गुटों में बंट गया है और ड्रेसिंग रूम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज अहमद के टॉस जीतने के फैसले से लेकर टीम के आखिरी गेंद खेले जाने की आलोचना हो रही है। टीम इंडिया के हाथों विश्व कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया में इस बात को लेकर खूब विश्लेषण हुआ कि आखिर पाकिस्तान की टीम से भारत को मात नहीं दे पाने में कहां चूक हुई। जानिए पाकिस्तानी टीम में कौन से खिलाड़ी इस 'गुटबाजी' के नेता बने हैं और रिपोर्ट के मुताबिक टीम के कप्तान सरफराज से उनकी ठन गई है।

सरफराज का अड़ियल रवैया

सरफराज का अड़ियल रवैया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मैच से पहले ही लगातार 5 ट्वीट कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी की सलाह दी थी। सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। वह अपने पीएम और पाकिस्तान के पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी की सलाह टाल गए। हार के बाद सरफराज के अड़ियल रवैए की पाकिस्तानी मीडिया में जमकर आलोचना हुई और वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनके इस फैसले की आलोचना की। सरफराज के इस फैसले की आलोचना इंतिखाब आलम और कई दिग्गज पाकिस्तनी खिलाड़ियों ने भी की है।

READ MORE : जब रोहित शर्मा के एक कप्तानी फैसले ने तय कर दी पाकिस्तान की हार

दो गुटों में बंटी है पाकिस्तानी टीम

दो गुटों में बंटी है पाकिस्तानी टीम

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी टीम दो गुटों में बंटी है, ऑल राउंडर इमाद वसीम इस कथित गुटबाजी के सूत्रधार हैं और उनका साथ दे रहे हैं पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर। मीडिया रिपोर्ट से आ रही खबरों के मुताबिक टीम के कप्तान सरफराज अहमद के किसी भी प्लान को लागू करने में यो दो खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से टीम दो भाग में बंट चुकी है। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ी भी सरफराज के फैसले और अड़ियल रवैए से खुश नहीं बताए जा रहे हैं जिसमें शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज का नाम शामिल है। पाकिस्तान के लीडिंग न्यूज चैनल समा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ड्रेसिंग रूम में टीम के लचर प्रदर्शन से नाराज होकर अपना गुस्सा उतारा और कथित तौर पर इमाद वसीम और इमामुल हक को टीम के प्लान में सपोर्ट न करने की बात कही थी। इमाद ने मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी में महज 49 रन खर्च किए थे वहीं आमिर ने तीन विकेट झटके थे और भारतीय टीम को 336 रनों के स्कोर पर रोका था।

READ MORE : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी विश्व कप जीत के ये हैं 4 HERO

'दुनिया ने भी पाकिस्तानी टीम की पोल

'दुनिया ने भी पाकिस्तानी टीम की पोल

पाकिस्तान के एक और न्यूज चैनल 'दुनिया' ने भी कमोबेश ऐसी ही बातें कही हैं। 'दुनिया' की रिपोर्ट के मुताबिक "पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो धरे में बंटी है। एक दल का नेतृत्व इमाद वसीम कर रहे हैं और दूसरे दल के मुखिया हैं मोहम्मद आमिर। इन सभी अप्रत्याशित चीजों की वजह से सरफराज पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व बेहतर तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। इन्हीं चीजों की वजह से टीम अपना बेस्ट नहीं दे पा रही है और पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ रहा है।"

एहसान मनी ने भी दी 'चेतावनी'

एहसान मनी ने भी दी 'चेतावनी'

टीम इंडिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद जहां पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने सभी खिलाड़ियों को चेतावनी दी और कहा कि वतन वापसी के बाद मुश्किल हालात झेलने को तैयार रहें। वहीं मीडिया रिपोर्ट से यह भी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान टीम के अगले मुकाबले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी ने भी सरफराज और टीम को यह चेतावनी दी है कि बतौर टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वह मीडिया में चल रही है निराधार खबरों पर ध्यान न दें और अपने खेल पर ध्यान दें। आपको बता दें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान में हुए मुकाबले में 89 रनों से मात दी थी और रोहित शर्मा को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया था।

वर्ल्ड कप 2019 : कितनी गंभीर है भुवनेश्वर की चोट, विराट ने दिया बड़ा UPDATE

Story first published: Wednesday, June 19, 2019, 14:44 [IST]
Other articles published on Jun 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X