तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हेडिंग्ले में शतक ठोंक जो रूट लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, इस लिस्ट में निकले सबसे आगे

IND vs ENG
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तीसरा मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहले दो दिन के खेल में भारत को पछाड़कर जीत की ओर कदम बढ़ा लिया है। पहले दिन भारतीय टीम के महज 78 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (61) और रॉरी बर्न्स (68) ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 141 रनों की साझेदारी की। वहीं पर मैच के दूसरे दिन मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट लेकर भारत को थोड़ी राहत की सांस दिलाई, लेकिन कप्तान जो रूट (121) और डेविड मलान (70) ने एक बार फिर से भारत के हाथ से मैच को दूर ले गये।

और पढ़ें: 'जिम्मेदारी से खेलना सीखना पड़ेगा', हेडिंग्ले में फ्लॉप शो से रोहित-कोहली पर भड़के पाकिस्तान के इंजमाम उल हक

कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज में लगातार तीसरा शतक लगाया और हेडिंग्ले के मैदान पर रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। आइये एक नजर इन सभी रिकॉर्ड पर डालते हैं जो इंग्लैंड के कप्तान के शतक की बदौलत उनके नाम हो गये हैं।

और पढ़ें: IPL 2021 में शामिल हुआ मैदान पर जादू दिखाने वाला गेंदबाज, एंड्रयू टॉय की जगह राजस्थान से जुड़े

जो रूट ने तोड़ा कुक का रिकॉर्ड

जो रूट ने तोड़ा कुक का रिकॉर्ड

इस शतक के साथ ही जो रूट इंग्लैंड के लिये सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 39 शतक लगाकर टॉप पर पहुंच गये हैं। एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड की टीम के लिये 38 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाये हैं। इसके साथ ही जो रूट इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान की लिस्ट में एलिस्टर कुक के बराबर पहुंच गये हैं। एलिस्टर कुक ने अपने करियर के दौरान बतौर कप्तान 12 शतक लगाये थे और जो रूट ने भी बतौर कप्तान अब 12 शतक लगा दिये हैं।

3 कैलेंडर ईयर में 1350 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

3 कैलेंडर ईयर में 1350 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

जो रूट ने हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली जिसके चलते साल 2021 में उनके रनों का आंकड़ा 1398 पहुंच गया है। इसके साथ ही जो रूट पहले खिलाड़ी बन गये हैं जिन्होंने 3 कैलेंडर ईयर में 1350 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किये। जो रूट ने 2015 में 1385 रन और 2016 में 1477 रन बनाये थे। इतना ही नहीं जो रूट ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2015 में 1364 रन बनाये थे। इतना ही नहीं जो रूट एक कैलेंडर ईयर के दौरान लगातार दो टीमों के खिलाफ 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जो रूट ने पहले श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाये थे और अब भारत के खिलाफ 3 शतक लगा दिये हैं। वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

इसके साथ ही जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गये हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना 8वां शतक लगाया और स्टीव स्मिथ (8), गैरी सोबर्स (8), रिकी पोंटिंग (8) और विवियन रिचर्डस (8) की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। ऐसे में अगर वो सीरीज के दौरान एक और शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच जायेंगे। गौरतलब है कि जो रूट इस साल अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं, जिन्होंने इस साल 7 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और 6 बार इसे शतक में बदला है। जो रूट ने अपने करियर का 23वां, इस साल का छठा और भारत के खिलाफ चौथा शतक लगाया। जो रूट इस सीरीज में अकेले भारतीय टीम पर भारती पड़ते नजर आ रहे हैं जिन्होंने 5 पारियों में 500 से ज्यादा रन बनाये हैं जबकि अन्य कोई भी बल्लेबाज 150 रन के करीब नहीं पहुंच सका है। जॉनी बेयरस्टो ने इस सीरीज में अब तक 147 रन बनाये हैं।

Story first published: Friday, August 27, 2021, 1:07 [IST]
Other articles published on Aug 27, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X