तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय टीम में नहीं मिला मौका तो 28 साल के क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अब इस देश से खेलने की तैयारी

नई दिल्ली। भारत के लिये साल 2012 में अंडर 19 विश्व कप टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके क्रिकेटर स्मित पटेल ने महज 28 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह दिया है। स्मित पटेल ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी और कप्तान उन्मुक्त चंद (111) के साथ पांचवे विकेट के लिये 130 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को तीसरी बार अंडर-19 विश्व कप जिताया था। हालांकि इसके बाद स्मित पटेल के करियर में कुछ खास बड़ा नहीं हुआ और 28 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद से आने वाले स्मित पटेल ने अब अमेरिका मेंं बसने का फैसला किया है और अपना आगे का करियर अमेरिकी टीम से खेलकर आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि ऐसा करने के लिये स्मित पटेल को अपने भारतीय करियर को अलविदा कहना जरूरी था और ऐसा करने के बाद अब वो भारत के लिये और भारत में किसी भी तरह की लीग (जैसे आईपीएल एवं घरेलू टूर्नामेंट) में भाग लेने के योग्य नहीं है।

और पढ़ें: भारत में T20 World Cup 2021 की मेजबानी को लेकर 3 दिन में होगा फैसला, ICC की बैठक में होंगे यह मुद्दे

वहीं हाल ही में स्मित पटेल को कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने इस साल के टूर्नामेंट के लिये साइन किया है, जिसका हिस्सा बनने के लिये भी पटेल को संन्यास लेना जरूरी था। पटेल सीपीएल में जेसन होल्डर की कप्तानी में खेलते नजर आयेंगे। गौरतलब है कि मौजूदा बीसीसीआई नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में खेलना चाहता है तो उसे भारत में होने वाली सभी घरेलू प्रतिस्पर्धाओं से संन्यास लेना होगा।

अपने संन्यास पर बात करते हुए पटेल ने कहा,'मैंने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में सूचित कर दिया है और इससे जुड़े सभी पेपरवर्क भी पूरे कर लिये गये हैं। इसके साथ ही भारत के साथ मेरे क्रिकेट करियर का भी अंत हो गया है।'

और पढ़ें: कोहली ने चली थी शानदार चाल फिर भी नहीं फंसे काइल जैमिसन, टिम साउथी ने की जमकर तारीफ

आपको बता दें कि स्मित पटेल ने भारत के लिये 55 फर्स्ट क्लास, 43 लिस्ट ए और 28 टी20 मैच खेलने का काम किया है जिसके दौरान उन्होंने 11 शतक, 14 अर्धशतक लगाकर 3278 प्रथम श्रेणी रन, 2 शतक 8 अर्धशतक लगाकर 1234 लिस्ट ए रन और 4 अर्धशतक की मदद से 708 टी20 रन बनाने का काम किया है। कैरिबियन प्रीमियर लीग का आगाज 28 अगस्त से होना तय हुआ है जिसका फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जायेगा, हालांकि बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव की कोशिश में लगा हुआ है ताकि आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन करा सके।

Story first published: Monday, May 31, 2021, 19:16 [IST]
Other articles published on May 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X