तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट-रोहित के डबल धमाके से विंडीज के खिलाफ बने 9 शानदार रिकॉर्ड

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने विंडीज को टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से मात देकर रविवार को एकदिवसीय श्रृंखला की भी धमाकेदार शुरूआत की। गुवाहाटी में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को एकतरफा जीत मिली और विराट की सेना ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के दो सबसे बड़े हीरो रहे रन -मशीन विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा। जानिए भारतीय टीम के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों ने कैसे पाटा विकेट पर विंडीज के युवा गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और 323 के लक्ष्य को 47 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI में बने 9 रिकॉर्ड की पूरी कहानी।

चेज करने में मास्टर है यह जोड़ी

चेज करने में मास्टर है यह जोड़ी

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ODI में पिछले तीन सालों से अपने प्राइम फॉर्म में है। भारतीय टीम को एकदिवसीय मुकाबलों में मिली खासी सफलता के पीछे टॉप-3 का प्राइम फॉर्म है। धवन के जल्दी आउट होने के बाद कोहली और रोहित ने चेज करने में अपना मास्टर क्लास दिखाया और 323 के विशाल लक्ष्य को भी बौना बना दिया। विराट-रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए चेज करते हुए भारतीय टीम की सबसे बड़ी साझेदारी हुई, इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 246 रनों की पार्टनरशिप हुई जो भारतीय टीम का रनों का पीछा करते हुए बेस्ट पार्टनरशिप है। इससे पहले (साल 2009) कोहली और गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 224 रनों की साझेदारी की थी। रनों का पीछा करते हुए यह पांचवां सबसे बेस्ट स्कोर है।

शानदार जोड़ी हैं हिटमैन और रनमशीन

शानदार जोड़ी हैं हिटमैन और रनमशीन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने तो मानो दुनिया के सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने की कसम खा ली हो। ODI क्रिकेट में इस जोड़ी ने दोहरे शतकीय साझेदारी में दुनिया के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच ODI इतिहास में अब तक पांचवीं बार 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। रनों का पीछा करते हुए इस जोड़ी के बीच पहली बार दोहरे शतक की साझेदारी हुई है। दुनिया में किसी भी क्रिकेट जोड़ी के बीच मात्र तीन दोहरे शतक की साझेदारी ही हुई है। विराट कोहली रन चेज करते हुए 9 में से छठी बार दोहरे शतकीय साझेदारी में शामिल रहे हैं।

DRS में धोनी अव्वल, विराट फेल, जानिए शुरु से अंत तक की पूरी ABCD

क्रिकेट का नया इतिहास लिख रहे कोहली

क्रिकेट का नया इतिहास लिख रहे कोहली

दुनिया में कहीं भी ODI क्रिकेट में चेज करने की बात हो और कोहली का नाम न आए ऐसा भले कैसे हो सकता है। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर विराट अपने नाम को रोज रिकॉर्ड के साथ एक नई ऊंचाई दे रहे हैं। विंडीज के खिलाफ 36वें शतक से भी उन्होंने एक से एक रिकॉर्ड बनाए। बतौर कप्तान यह उनका 14वां शतक था। वह ODI इतिहास में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही मात्र एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बतौर कप्तान शतक ठोकने (22 शतक) में उनसे आगे हैं। कोहली ने बतौर कप्तान 50वीं पारी में जड़ दिया 14वां शतक जबकि पोंटिंग ने 220 पारियों में 22 शतक लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 60वां शतक था। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए यह उनका 29वां शतक था और इस मामले में भी उन्होंने पोंटिंग की बराबरी कर ली।

रन चेज के मास्टर हैं रन-मशीन

रन चेज के मास्टर हैं रन-मशीन

दुनिया में कहीं भी क्रिकेट में अगर स्कोर चेस करना हो तो कोहली उस लक्ष्य के पीछे पड़ जाते हैं। कोहली जिस तरह लक्ष्य का पीछा करते हैं ऐसा लगता है इंसान नहीं वो कोई मशीन हों. गेंदबाज को वो बॉलिंग मशीन बनाकर क्रिकेट में रिकॉर्ड का अंबार खड़ा कर देते हैं। विराट ने रनों का पीछा करते हुए 75 पारियों में 20 शतक लगाए हैं और टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 14 सफल शतक (रन चेज) को पीछे छोड़ दिया है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 98.25 की औसत से रन बनाए हैं। किसी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए यह दुनिया में किसी भी बल्लेबाज का बनाया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। 300 या उससे अधिक का पीछा करते हुए कोहली ने 8वीं बार शतक जड़ा। दुनिया में किसी भी बल्लेबाज ने 4 या उससे अधिक बार लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक नहीं जड़ा है।

बिना खाता खोले ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बना गया यह खिलाड़ी

हिटमैन का 20वां शतक

हिटमैन का 20वां शतक

विंडीज के खिलाफ हिटमैन ने भी अपने ODI करियर का 20वां शतक जड़ दिया और एक से बढ़कर एक कई रिकॉर्ड बना दिए। रोहित शर्मा ने ODI इतिहास में एक-दो बार नहीं बल्कि छठी बार 150 या उससे अधिक का स्कोर किया है जो अपने आप में एक बड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और डेविड वार्नर के पांच बार 150 या उससे अधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ा। अक्सर तेज खेलने वाले रोहित अपने जोड़ीदार धवन का विकेट गिरने के बाद धीमी पारी खेली लेकिन बाद में चौके और छक्कों की बरसात कर खूब सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

एशिया कप 2018 : भारत ने जीता खिताब और बनाए 7 रिकॉर्ड

हिटमैन का हिट शो

हिटमैन का हिट शो

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने विंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेली और ODI में अपने करियर का 20वां शतक जड़ दिया। भारत की ओर से ऐसा करने वाले वो चौथे और दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने जिन्होंने 20 या उससे अधिक शतक जड़े हैं। उन्होंने यह कमाल 183वीं पारी में किया। वह 20 शतक तक का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं। हाशिम अमला ने यह कमाल 108 पारी, कोहली ने 133 और क्रिकेट के मिस्टर-360 ए.बी, डिविलयर्स ने 175 पारी में हासिल किया है।

टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ कमाल

टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ कमाल

क्रिकेट में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं लेकिन विराट और रोहित ने विंडीज के खिलाफ जिस धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की ऐसा लग रहा था मानो इन दोनों ने क्रिकेट के हर एक रिकॉर्ड को तोड़ने की कसमें खाई हों। ODI इतिहास में 6 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के दो बल्लेबाज ने 140 या उससे अधिक का स्कोर किया है लेकिन भारतीय टीम की इस जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए यह उप्लाब्धि पहली बार हासिल की जब लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों बल्लेबाजों ने 140 या उससे अधिक रन बनाए। इस मैच में रोहित ने नाबाद 152* और विराट ने 140 रनों की पारी खेली।

चौथी बार हिटमैन ने लगाए 8 छक्के

चौथी बार हिटमैन ने लगाए 8 छक्के

रोहित शर्मा ने ODI इतिहास में अब तक 194 छक्के जड़े हैं। उन्होंने विंडीज के खिलाफ पहले ODI में कुल 8 छक्के जड़े। किसी भी एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 4 बार 8 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं। सिर्फ क्रिस गेल ने हिटमैन से अधिक बार एक एकदिवसीय मुकाबले में 8 छक्के जड़े हैं। धोनी और युसूफ पठान ने एक-एक बार क्रिकेट में यह कमाल किया है। मार्टिन गुप्टिल,ए.बी डिविलयर्स, शाहिद अफरीदी और केरन पोलार्ड ने यह मुकाम तीन बार हासिल किया है।

वो शख्स जिसने द्रविड़ के टैलेंट को सबसे पहले पहचाना

विंडीज के खिलाफ चेज हुआ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

विंडीज के खिलाफ चेज हुआ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य

हाल के दिनों में स्लॉग ओवर में टीम इंडिया 5.56 की औसत से रन बना पा रही थी लेकिन विंडीज के खिलाफ खेली गई पारी में एक और रिकॉर्ड बना। टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में 323 का लक्ष्य हासिल किया। 7.73 की औसत से हासिल किया गया यह लक्ष्य 300 या उससे अधिक के लक्ष्य को हासिल करने में छठा सबसे बेस्ट औसत है। विंडीज के खिलाफ 323 का लक्ष्य हासिल कर भारत इस टीम के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाला देश बन गया है।

Story first published: Monday, October 22, 2018, 14:17 [IST]
Other articles published on Oct 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X