तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कर्टली एम्ब्रोज को बुरा-भला कहने पर भड़के सर विवियन रिचर्डस, क्रिस गेल की लगाई क्लास

नई दिल्ली। 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिये चुनी गई वेस्टइंडीज की टीम में 42 वर्षीय क्रिस गेल को शामिल करने पर हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोज ने सवाल खड़े किये थे, जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो चुका है। कटर्ली एंब्रोज के बयान पर खुद को यूनिवर्स बॉस कहने वाले क्रिस गेल ने पलटवार करते हुए कहा था कि मेरे मन में इस दिग्गज गेंदबाज के लिये अब कोई सम्मान नहीं है। ऐसे में वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस विवाद कैरिबियाई टीम के लेजेंडरी क्रिकेटर सर विवियन रिचर्डस ने भी अपनी राय रखी है और कर्टली एंब्रोज का पक्ष लेते हुए क्रिस गेल को न सिर्फ लताड़ा है बल्कि उनकी जमकर आलोचना भी की है।

और पढ़ें: 'लंबे समय से नहीं खेला क्रिकेट फिर भी मोर्गन से बेहतर है फॉर्म', धोनी को लेकर गंभीर ने दिया बड़ा बयान

कर्टली एंब्रोज ने क्रिस गेल के विश्वकप टीम में चुने जाने के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हाल के समय में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है, जिसका मतलब है कि उन्हें ऐसे मेगा इवेंट में टीम का हिस्सा बनने के लिये स्वतः विकल्प नहीं माना जाना चाहिये। एंब्रोज के इस बयान से नाराज क्रिस गेल ने साफ किया था कि उनके मन में इस गेंदबाज के लिये कोई इज्जत नहीं है।

और पढ़ें: आखिर कैसे टी20 विश्वकप में कप्तानी का शानदार अंत कर सकते हैं विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने दिया सुझाव

एंब्रोज के समर्थन में उतरे विव रिचर्डस

एंब्रोज के समर्थन में उतरे विव रिचर्डस

इस दौरान विवियन रिचर्डस ने कर्टली एंब्रोज की बातों का समर्थन किया है और कहा है कि इस दिग्गज गेंदबाज को टीम सेलेक्शन को लेकर अपने विचार रखने का पूरा हक है। इतना ही नहीं विव रिचर्डस का मानना है कि न सिर्फ गेल को एंब्रोज के विचारों का सम्मान करना चाहिये बल्कि इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से पहले अगर कोई आलोचना होती है तो उसका प्रभाव खुद पर नहीं पड़ने देना चाहिये।

डेली ऑब्जर्वर से बात करते हुए रिचर्डस ने कहा,'यह कर्टली का बिल्कुल दिल से दिया गया विचार है और वो ऐसा करने के हकदार हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ स्तर पर उतना ही योगदान दिया है जितना कि क्रिस गेल ने तो ऐसे में आपको उनका थोड़ा सम्मान करना होगा। जब आप सुनते हैं कि एक लेजेंडरी क्रिकेटर ने इस तरह का बयान दिया है जिन्होंने अपने विभाग में काफी नाम कमया है तो आपको उनके विचारों का सम्मान करना ही होगा।'

गेल को सकारात्मक रूप से लेना चाहिये एंब्रोस का बयान

गेल को सकारात्मक रूप से लेना चाहिये एंब्रोस का बयान

रिचर्डस ने आगे बात करते हुए कहा कि अगर मैं क्रिस गेल की जगह पर होता तो मैं इसे सकारात्मक रूप में लेता और इस चीज पर अपना फोकस रखता कि आखिरकार मेरा यहां पर चयन क्यों हुआ है। इस मौके के साथ मैं क्या हासिल कर सकता हूं। यह सिर्फ कर्टली की बात नहीं हैं क्योंकि यहां पर काफी सारे खिलाड़ी हैं जो टीम में क्रिस को शामिल करने के फैसले की आलोचना कर रहे हैं। मेरे हिसाब से क्रिस अभी भी बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इस ऑपिनियन को सकारात्मक तरीके से चलना है जो आपको आगे बढ़ने में मदद करे।

2021 में कुछ खास नहीं रहा है गेल का प्रदर्शन

2021 में कुछ खास नहीं रहा है गेल का प्रदर्शन

गौरतलब है कि जमैका में जन्मे क्रिस गेल के लिये टी20 प्रारूप में साल 2021 कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिये 16 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और 17.46 की औसत से सिर्फ 227 रन बनाये है जो कि उनके करियर औसत 29,42 से कम है। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जुलाई के महीने में 38 गेंदों में 67 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। क्रिस गेल के पास अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे करने का मौका है, अगर वो आगामी टी20 विश्वकप में 146 रन बना लेते हैं तो 2000 अतंर्राष्ट्रीय टी0 रन बनाने वाले पहले कैरिबियाई बल्लेबाज बन जायेंगे।

Story first published: Friday, October 15, 2021, 16:19 [IST]
Other articles published on Oct 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X