तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4th ODI Result: ऑस्ट्रेलिया ने रोका भारत का विजयरथ, 21 रनों से हराया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Live Cricket Score बेंगलुरू। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर चौथा वनडे जीत लिया। हालांकि इंदौर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर भारत सीरीज में अजेय (3-0) बढ़त बना चुका है। पहला वनडे भारतीय टीम ने 26 रनों से जीता था। जिसके बाद दूसरा वनडे 50 रनों से जीतकर कंगारुओं को चारो खाने चित कर दिया था। इस सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। पांड्या ने पहले और तीसरे वनडे में लड़खड़ाती भारतीय पारी को जीत की तरफ बढ़ाया था।


LIVE Cricket Score, India vs Australia 4th ODI:- यहां पढ़ें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे का पल-पल का अपडेट-

9:56PM- ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वार्नर ने 119 गेंदों में 124 रन बनाए।

9:45PM- और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विजयरथ को रोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराकर बेंगलुरू वनडे अपने नाम किया। इससे पहले कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम लगातार 9 वनडे जीत चुकी थी लकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को लगातार 10वां मैच जीतने का रिकॉर्ड नहीं बनाने दिया। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओरवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेथ ओवरों में केन रिचर्ड्सन ने कमाल की गेंदबाजी की। रिचर्डसन ने 10 ओवरों में 58 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। इसके अलावा कुल्टर नाइल ने 2 जबकि पैट कमिंस और एडम जांपा को एक-एक विकेट मिला।

9:37PM- भारत का 8वां विकेट गिरा, अक्षर पटेल बने कुल्टर नाइल का शिकार। अक्षर पटेल को सीरीज में पहली बार मौका मिला लेकिन वे मौके का फायदा नहीं उठा पाए। कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया लेकिन अक्षर न तो गेंद से कोई कमाल कर पाए और न ही बल्ले से। अक्षर ने 6 गेंदों में मात्र 5 रन बनाए।

9:30PM- भारत का सातवां विकेट गिरा, धोनी 13 रन बनाकर बोल्ड। केन रिचर्ड्सन के 48वें ओर की 5वीं गेंद पर धोनी ने शानदार छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। अब बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद शमी। धोनी ने 10 गेंदों में 13 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रन चाहिए। अक्षर पटेल मोहम्मद शमी क्रीज पर हैं।

9:22PM- हार की कगार पर भारत, जाधव के बाद मनीष पांडे भी आउट। भारत के लिए पांडे के रूप में बड़ा झटका लगा है। पैट कमिंस ने 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अब बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल आए हैं। मनीष पांडे ने 25 गेंदों में 6 छक्का व 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए थे।

9:18PM- भारत को लगा पांचवा झटका, केदार जाधव 67 रन बनाकर आउट। जाधव ने 69 गेंदों में 67 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 छक्का व 7 चौके लगाए। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी। धोनी के कंधों पर एक बार फिर से भारत को जीत दिलाने का भार है। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 289/5

9:10PM- 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 274/4, केदार जाधव (60*) मनीष पांडे (28*) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत को 36 गेंदों में 61 रन चाहिए। गौरतलब है कि मनीष पांडे और केदार जाधव पर पिछले काफी समय से खुद को साबित करने का दारोमदार था। अब इन दोनों बल्लेबाजों के लिए ये अच्छा मौका है।

9:00PM- बारिश के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 259/4, भारत को जीत के लिए 48 गेंदों में 76 रन चाहिए। केदार जाधव (55*) मनीष पांडे (18*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

8:39PM- केदार जाधव ने जड़ी शानदार फिफ्टी, मनीष पांडे की सधी हुई बैटिंग। केदार जाधव ने 54 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। 42वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने जांपा के ओवर में चौका लगाया। लकिन बेंगलुरू में बारिश शुरू हो गई है। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 2 रन पीछे है।

8:20PM- भारत का चौथा विकेट गिरा, एडम जांपा ने लिया विकेट। पांड्या का जाना भारत के लिए बड़ा झटका है। पांड्या ने 40 गेंदों में 41 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 छक्के व 1 चौका लगाया। पांड्या बनाम जांपा की लड़ाई में जांपा की जीत हुई। अब बल्लेबाजी के लिए हैं मनीष पांडे। 37.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 225/4

इसे भी पढ़ेंः- INDvAUS: 11 साल बाद क्रिकेट में हुआ यह कमाल, जानिए कोहली को पछाड़कर डेविड वार्नर ने ऐसा क्या किया?

8:15PM- 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220/3, हार्दिक पांड्या (38*) केदार जाधव (39*)। भारत का रेट 6 के लगभग चल रहा है। जबकि जीत के लिए 8 से अधिक का चहिए। ऐसे में सारी जिम्मेदारी पांड्या और केदार जाधव के कंधों पर है। हालांकि जाधव पांड्या हर खराब गेंद पर रन बना रहे हैं।

7:58PM- केदार जाधव के बैक टू बैक चौके से भारत का स्कोर 200 के पार। मार्कस स्टोइनिस के 32वें ओवर की आखिरी दोनों गेंदों में केदार जाधव ने शानदार चौके जड़े। इसी के साथ भारत का स्कोर 200 के पार हो गया है। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 201/3, जाधव (28*) पांड्या (31*)

7:47PM- 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 182/3, हार्दिक पांड्या (29*) केदार जाधव (13*)। भारत को 120 गेंदों में जीत के लिए अब 7.65 के रन रेट से 153 रन चाहिए। जबकि धोनी, मनीष पांडे और अक्षर पटेल (ऑलराउंडर) अभी भी फुल फॉर्म बल्लेबाज आने बाकी हैं।

7:40PM- पांड्या ने फिर से की जांपा की धुलाई, 1 ओवर में जड़े लगातार दो छक्के। हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से एडम जांपा के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। आपको बता दें कि पांड्या ने पहले वनडे में जांपा के एक ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई थी। 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/3

7:32PM- हार्दिक पांड्या के वनडे में 500* रन पूरे हो गए हैं। टॉप आर्डर के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद अब सारा दारोमदार हार्दिक पांड्या के कंधो पर है। 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/3, पांड्या (13*) केदार जाधव (5*)

7:24PM- भारत को लगा तीसरा झटका, कुल्टर नाइल ने कोहली को किया बोल्ड। 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाइल ने कोहली को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। कोहली ने तीन चौंकी की मदद से 21 गेंदों में 21 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए हैं केदार जाधव। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/3

7:20PM- भारत को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा 65 रन बनाकर रन आउट। रोहित शर्मा ने 5 छक्के व 1 चौका लगाया। अब बल्लेबाजी के लिए एक बार फिर से चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या आए हैं।

7:19PM- विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, रोहित शर्मा की तेज बैटिंग। विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। कोहली ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है।

7:07PM- 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/1, रोहित (54*) कोहली (7*)। ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने कोहली का कैच छोड़ दिया। क्या कोहली इस जीवनदान का फायदा उठा पाएंगे? हालांकि भारत का रन रेट 6 से नीचे है।

7:00PM- भारत को लगा पहला झटका, रहाणे 53 रन बनाकर आउट। एक बार फिर से अजिंक्य रहाणे अर्धशतक को बड़े स्कोर में बदलने से चूक गए। रहाणे 53 रन बनाकर केन रिचर्ड्सन का शिकार हुए। उन्होंने 66 गेंदों में 53 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए हैं चेस मास्टर भारतीय कप्तान विराट कोहली। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/1

6:52PM- एडम जांपा के 17वें ओवर में रोहित शर्मा ने दो गगनचुंबी छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 4 छक्कों व 1 चौके की मदद से 52 रन बनाए। ये रोहित शर्मा का वनडे में 34वां अर्धशतक है। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/0, रोहित (52*) रहाणे (53*) इस सीरीज में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरी बार शतकीय साझेदारी हुई है।

6:49PM- शिखर धवन की जगह ओपनिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे ने पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद लगाताार तीन मैचों में फिफ्टी जड़ दी है। रहाणे ने 60 गेंदों में 51 रन बनाए। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/0

6:35PM- 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। उनके ओवर की आखिरी गेंद फिंच ने कराई जिसपर केवल एक रन आया। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/0

6:25PM- पावर प्ले में (10 ओवर के बाद) भारत ने बिना कोई विकेट खोए 65 रन बनाए। रोहित शर्मा 18 गेंदों में 26 रन बनाकर जबकि अजिंक्य रहाणे 42 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद हैं।

6:20PM- रोहित शर्मा ने इस पारी में दूसरा छक्का जड़ते ही रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं रोहित शर्मा। साथ ही भारत की तरफ से किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं रोहित शर्मा। रोहित के अलावा शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका, भारत और न्यूजीलैंड के किलाफ 50 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। सनथ जयसूर्या ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 50 या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी खिलाड़ी ने 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/0

6:05PM- 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/0, रोहित शर्मा ने पैट कमिंस के ओवर में छक्का लगाकर दिखा दिया कि इस मैच में बहुत मजा आने वाला है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने दूसरी बार दोहरा शतक (209 रन) ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ लगाया था।

इसे भी पढ़ेंः- India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हुई 'बेइज्जती' का विराट कोहली ने ऐसे लिया बदला

5:53PM- 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है। रहाणे 11 गेंदों में 2 चौकों के साथ 11 रन बना चुके हैं। जिस तरह से रहाणे ने शुरुआत दिलाई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रहाणे भारत के लिए आज काफी अहम होंगे।

5:42PM- एक बार फिर से आपका स्वागत है। भारतीय बैटिंग का आनंद लेने के लिए बने रहें हमारे साथ। भारतीय ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतर चुकी है। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से परी भारतीय टीम को शानदार शुरुआत की उम्मीद है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़ेंः- अब पर्दे पर दिखेगी क्रिकेटर मिताली राज की कहानी, रेडी फॉर Biopic

5:00PM- पिछले काफी समय से फ्लॉप चल रही ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ने आज काफी शानदार प्रदर्शन किया। ओपनिंग जोड़ी की रिकॉर्ड 222 रनों की साझेदारी के बाद बीच में भारत ने गेम में वापसी की थी लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने फिर से स्कोरकार्ड को 330 के पार पहुंचा दिया। एक बार फिर से साबित हो गया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर का चलना काफी कारगर साबित होता है। जब-जब वार्नर का बल्ला चला है तब-तब ऑस्ट्रेलिया एक अलग टीम के रूप में उभरकर सामने आई है। बेंगलुरू की पिच पर एक बार फिर से भारतीय सलामी जोड़ी पर सबकी निगाहें होंगा। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि एक विकेट केदार जाधव को मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (124), एरॉन फिंच (94) पीटर हैंड्सकॉम्ब (43) ने तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार सीरीज में 300 के पार पहुंचाया

4:53PM- 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। ये उमेश यादव इस मैच में चौथा विकेट था। हैंड्सकॉम्ब 30 गंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि हैंड्सकॉम्ब उससे पहले तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौका व छक्का लगा कर अपना काम कर चुके थे।

4:42PM- उमेश यादव ने बहुत ही सही समय पर भारत को चौथी सफलता दिलाकर एक बार फिर से मैच में शानदार वापसी की है। 47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300/4 है। ट्रैविस हेड 38 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने शानदार कैच लपका।

4:30PM- 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 276/3, 5 ओवर (30 लीगल गेंदें) बचे हैं। ऐसे में देखना होगा क्या ऑस्ट्रेलिया 300 के पार कितने अधिक रन बनाती है। पीटर हैड्सकॉम्ब अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। ट्रैविस हेड भी तेजी से रन बनाने की कोशिश में हैं।

4:15PM- 41 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है। भारतीय गेंदबाजों ने मैच में काफी हद तक वापसी की है। ऐसे में स्कोर 300 के करीब पहुंच सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के हाथ में अभी 7 विकेट हैं। कुल मिलाकर मैच का रोमांच अब आखिरी के 9 ओवरों में और बढ़ेगा।

4:00PM- उमेश यादव ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर भारत की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई है। उमेश यादव ने स्मिथ का विकेट झटकते ही ODI में अपना 100 विकेट पूरा कर लिया है। लंबे समय से ODI टीम में अंदर-बाहर हो रहे उमेश ने यह मुकाम अपने 70वें ODI में हासिल किया। इससे पहले उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी और कुल 18 विकेट झटका था। वो 2015 विश्वकप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने ODI में सर्वाधिक 31 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित की हैं।। स्मिथ 5 गेंदों में 3 रन ही बना सके। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब। 38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 240/3

3:52PM- 36वें ओवर में ऑस्ट्रेलया का दूसरा विकेट गिरा गया है। उमेश यादव की शानदार गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एरॉन फिंच का कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस तरह से कंगारुओं की सलामी जोड़ी पवेलिन लौट चुकी है। अब क्रीज पर हैं कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड। फिंच ने 96 गेंदों में 94 रन बनाए। जिसमें 10 चौके व 3 छक्के शमिल थे।

3:50PM- डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 100वें ODI में शतक जड़ा है, उनसे पहले विश्व के इन आठ खिलाड़ियों ने किया है यह कमाल। गॉर्डन ग्रीनीज, क्रिस केंस, युसूफ योहाना, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक और रामनरेश श्रवण इससे पहले यह कारनामा किया है।

3:45PM- भारत के पार्ट टाइम बॉलर कहे जाने वाले केदार जाधव ने भारतीय लिहाज से बेहद जरूरी पहली सफलता दिला दी है। जाधव ने एरॉन फिंच और डेविड वार्नर के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप तोड़ते हुए वार्नर को आउट कर दिया। वार्नर ने 119 गेंदों में 124 रन बनाए।

3:40PM- ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रही है। 34 ओवर तक डेविड वार्नर 116 गेंदों में 123 रन बना चुके हैं। जिसमें 4 छक्के व 12 चौके शामिल हैं। वहीं सीरीज में दूसरा मैच खेल रहे एरॉन फिंच 88 गेंदों में 2 छक्कों व 10 चौकों की मदद से 86 रन बना चुके हैं। कुल मिलाकर दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 222 (204 गेंदों में) रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हो चुकी है। 222 रनों की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले जी मार्श और डी बून ने 1986 में जयपुर में खेले गए वनडे में 212 रन बनाए थे।

  • 3:35PM- डेविड वार्नर के शतक से 200 के पार ऑस्ट्रेलिया
  • 3:34PM- वार्नर ने चौके के साथ जड़ा शतक, बेहद मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

3:33PM- कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हुआ है। 30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 191 रन बना लिए हैं। ऐसे में सीरीज में पहली बार स्कोर 300 के पार जा सकता है। आपको बता दें कि इस सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया शानदार लय में लग रही है। कुलदीप की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है लेकिन अक्षर कोई खास कमाल नहीं कर सके। अब तक अपने 8 ओवर में अक्षर ने 44 रन खर्च किए हैं बिना कोई विकेट लिए। इसके अलावा 31वें ओवर में कप्तान कोहली ने केदार जाधव को अटैक पर लगाया है। हालांकि वार्नर ने जाधव के ओवर में चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया पहली बार इतनी मजबूत स्थिति में दिख रही है। वार्नर का भारत में पहला शतक है। आपको बता दें कि डेविड वार्नर आज अपना 100वां वनडे खेल रहे हैं। वार्नर के लिए अपने 100वें वनडे में शतक लगाने से बेहतर और क्या हो सकता है।

  • 3:20PM- 27 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/0, वार्नर (90*) फिंच (72*)
  • 3:10PM- एरॉन फिंच ने भी जड़ी फिफ्टी, शतक के करीब डेविड वार्नर, 25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148/0, वार्नर (86*) फिंच (50*)
  • 3:05PM- 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143/0 वार्नर (84*) फिंच (48*)
  • 2:55PM- 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 124/0, वार्नर (71*) फिंच (46*)
  • 2:38PM- वार्नर की तूफानी फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/0, डेविड वार्नर (54*) एरॉन फिंच (42*)
  • 2:33PM- छक्के और चौके के साथ वार्नर ने लगाई तूफानी फिफ्टी, AUS 100 के करीब
  • 2:20PM- ऑस्ट्रेलिया के रन रेट पर अंकुश लगाने के लिए कोहली ने अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को अटैक पर लगाया है। अक्षर ने पहले ओवर में केवल 1 ही रन दिया।
  • 2:14PM- ऑस्ट्रेलिया की तेज बल्लेबाजी जारी है। पावर प्ले (10 ओवर) के बाद स्कोर 63/0, डेविड वार्नर (29*) एरॉन फिंच (31*)
  • 2:08PM- ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 के पार, वार्नर फिंच की शानदार बल्लेबाजी
  • 2:00PM- 100वें वनडे में वार्नर की तेज बैटिंग। 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45/0, डेविड वार्नर (19*), एरॉन फिंच (23*)
  • 1:50PM- फिंच वार्नर की ताबड़तोड़ बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत, 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/0, एरॉन फिंच (17*) डेविड वार्नर (11*)
  • 1:32PM- ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू, 100वें मैच में बल्लेबाजी के लिए डेविड वार्नर, साथ में हैं एरॉन फिंच। शमी ने कराया पहला ओवर।
  • 1:5PM- भारतीय कप्तान कोहली ने बताया कि टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव की जगह उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।
  • 1:01PM- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं। एश्टन एगर जी जगह जांपा को टीम में शामिल किया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की जगह मैथ्यू वेड खेलेंगे।
  • 12:40PM- सीरीज भले ही भारत ने अपने नाम कर ली हो लेकिन आज के मैच में दोनों टीमें में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय मध्यक्रम में जहां मनीष पांडे नंबर 4 पर अपना स्थान पक्का करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे तो वहीं केदार जाधव के सामने नंबर 5 पर खुद को साबित करने की चुनौती होगी। भारतीय टीम में आज बदलाव देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से आज का मैच बेहद जरूरी है। डेविड वार्नर जो अब तक सीरीज में कोई खासा प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं अपना 100वां मैच खेल रहे हैं।
  • 12:30PM- क्रिकेट के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बेंगलुरू में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश रुक गई है। ऐसे में दर्शकों को पूरे मैच का लुफ्त उठाने को मिल सकता है।
  • फैक्टः-
  1. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 छक्के लगा चुके हैं। अगर वे दो छक्के और लगा देते हैं तो भारत की तरफ से किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
  2. आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का 100वां मैच है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 मैच खेलने वाले वार्नर 28वें खिलाड़ी हैं।
  3. भारतीय कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 रन बनाने से मात्र 13 रन पीछे हैं। वे एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
  • भारत (संभावित इलेवन):- अजिक्य रहाणे/ केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार / मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बूमरा, यजुवेंद्र चहल /अक्षर पटेल।
  • ऑस्ट्रेलिया (संभावित इलेवन):- डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हेंड्सकॉम्ब (विकेट कीपर), एडम ज़ांपा, जेम्स फाल्कनर, नाथन कोल्टर-नाइल, केन रिचर्डसन।
  • नोटः- Live Cricket Score के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X