तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मिडिल स्टंप उखड़ने के बावजूद नहीं गिरी गिल्लियां लेकिन बल्लेबाज हुआ आउट

अगर आप एक क्रिकेट प्रशंसक हैं तो यह वाकया आपके लिए चौंकाने वाला यह अचरज भरा हो सकता है लेकिन क्रिकेट के खेल में यह क्षण बहुत ही दुर्लभ होता है।

नई दिल्ली : क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और इस खेल में दुनियाभर में हर रोज एक से बढ़कर एक नजारे और अचरज भरे रिकॉर्ड देखने और सुनने को मिलते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर का दाएं हाथ का बल्लेबाज बनकर स्विच हिट लगाना हो या फिर क्रिकेट के मिस्टर 360 कहे जाने वाले ए.बी. डिविलियर्स का स्विच हिट या रिवर्स स्विच हिट हो। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ नजारे ऐसे भी देखने को मिलते हैं जिसे अदभुत या अकल्पनीय भी कहा जा सकता है। ऐसे नजारे बड़े ही दुर्लभ और अविस्मरणीय होते हैं। पढ़िए एक ऐसे ही वाकये की कहानी जब क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो विरले ही देखने को मिलता है। इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन यह क्षण मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी अंपायर और दर्शकों के लिए अदभुत से भी बढ़कर था।

अदभुत था नजारा

अदभुत था नजारा

अगर आप एक क्रिकेट प्रशंसक हैं तो यह वाकया आपके लिए चौंकाने वाला यह अचरज भरा हो सकता है लेकिन क्रिकेट के खेल में यह क्षण बहुत ही दुर्लभ होता है। आइए हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेट के ऐसे वाकये के बारे में जो आपने बतौर प्रशंसक क्रिकेट फील्ड में बहुत कम देखा होगा। बिहार के कटिहार में लीग डिवीजन "ए" के मुकाबले का वह पल जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कटिहार के दर्शन शाह महाविद्यालय में फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी और डी इलेवन गेड़ाबाड़ी के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था और इसी मैच में हुआ यह अदभुत कमाल।

पहले भी हुआ है ऐसा वाकया

पहले भी हुआ है ऐसा वाकया

डी एस कॉलेज मैदान पर चल रहे इस मैच में पहली पारी में फ्रेंड्स एकेडमी बल्लेबाजी कर रही थी। डी इलेवन के तेज गेंदबाज मुन्ना उरांव की एक गेंद पर फ्रेंड्स एकेडेमी के कप्तान बदरे आलम खान की मिडिल स्टंप्स उखड़ गयी लेकिन दोनों बेल्स जस के तस दोनों विकेट पर टिकी रही, इस अद्भुत दृश्य को देख अंपायर दर्शक, खिलाड़ी सभी अचंभित थे और काफी सोच विचार और MCC के रूल-29 को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाज को आउट करार दिया गया। इससे पहले ऐसा नजारा ऑस्ट्रॉलिया में देखने को मिला था जहां मूने वैली और स्त्राटहोमोरे हाइट्स के मैच में जतिंदर सिंह आउट करार दिए गए थे। भारतीय क्रिकेट में ये ऐसा पहला मामला प्रकाश में आया है।

ALSO READ : क्या धोनी की विश्व कप 2019 टीम में फिक्स नहीं है जगह ?

क्या कहता है ICC का नियम

क्या कहता है ICC का नियम

ICC की नियमावली के मुताबिक Marylebone Cricket Club ने क्रिकेट में स्टंप गिरने की स्थिति में खिलाड़ी को कैसे आउट दिया जाए इस नियम में कई बदलाव किए हैं। ICC के नियम 29.1 के मुताबिक अगर विकेट के ऊपर रखे वेल्स नहीं गिरते हैं और विकेट अपनी गड़ी हुई जगह से उखड़ जाता है तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। इस नियम के अगले क्लॉज़ 29.1.1.2 के मुताबिक अगर स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के बल्ले या बल्ले के किसी भी भाग से स्टंप पर रखी गिल्लियां खेलने के दौरान गिरती हैं तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है।

कौन हैं पंत की गर्लफ्रेंड जिन्होंने एक फोटो से इंटरनेट पर मचा दी है सनसनी

नहीं बन सका इस नजारे का VIDEO

नहीं बन सका इस नजारे का VIDEO

ICC के नए नियम 29.1.2 के मुताबिक अगर स्टंप पर रखी एक गिल्ली भी गिर जाती है तो बल्लेबाज को आउट माना जाता है लेकिन अगर विकेट में गेंद लगने के बावजूद भी गिल्लियां डिस्लॉज होने के बावजूद स्टंप पर ही मौजूद रह जाते हैं तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता है। क्रिकेट में ऐसे ही कई नए नियमों को जोड़ा गया है। बिहार में हुए इस अदभुत क्रिकेट नजारे का कोई VIDEO नहीं बनाया जा सका लेकिन यह अपने आप में एक अदभुत वाकया कहा जा सकता है।

तारीख अगर '15 जनवरी' है तो विराट कोहली का शतक है तय

Story first published: Friday, January 18, 2019, 13:00 [IST]
Other articles published on Jan 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X