तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कैफ ने बताया कोहली की किस गलती के चलते भारत नहीं जीत रहा ICC टूर्नामेंट

नई दिल्ली। साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की यादगार जीत के हीरो रहे मोहम्मद कैफ लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। इस दौरान वह किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भी मोहम्मद कैफ सोशल मीडिया एप हेलो के जरिये अपने फैन्स के साथ लाइव चैट करते नजर आयें जहां पर उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जुड़ी कई बातों पर अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विराट कोहली की इस गलती के चलते भारतीय टीम पिछले 7 साल से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट को जीत पाने में असफल रही है।

और पढ़ें: ब्रावो ने बताया किस खूबी के चलते एम एस धोनी है दुनिया के बेस्ट कप्तान

इस बारे में मोहम्मद कैफ ने हेलो एप के लाइव सेशन में बात करते हुए कहा कि लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन को बदलने की विराट कोहली की आदत के चलते भारतीय टीम को बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अहम मौकों पर हार का सामना करना पड़ता है।

और पढ़ें: विश्व कप 2019 के फाइनल मैच पर विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आज तक समझ नहीं पाया

कोहली अच्छे खिलाड़ी लेकिन टीम बनाने पर देना होगा ध्यान

कोहली अच्छे खिलाड़ी लेकिन टीम बनाने पर देना होगा ध्यान

लोगों से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि बतौर खिलाड़ी विराट कोहली काफी बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन अगर आपको विश्व कप जैसे टूर्नामेंट जीतने हैं तो आपको टीम बनाने पर ध्यान देना होगा अकेले आप जीत नहीं दिला सकते।

उन्होंने कहा,' अकेले कोहली के बारे में बात करें तो वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन टूर्नामेंट को जीतने के लिये पूरी टीम को योगदान देने की जरूरत होती है। कोहली टीम चयन के साथ कई प्रयोग कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। कोहली ने कई संयोजनों की कोशिश की और यहां तक ​​कि चयनित खिलाड़ियों ने भी पिछले विश्व कप के दौरान इतना प्रदर्शन नहीं किया। कोहली को अपनी टीम के चयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए। यदि किसी भी खिलाड़ी ने कुछ मैचों के लिए अपना फॉर्म खो दिया है, तब भी उसे उसका समर्थन करना चाहिए। कोहली को खिलाड़ी बनाने चाहिए। तभी वह एक अच्छी टीम बना सकता है। मुझे उम्मीद है कि वह इस पर जरूर काम करेंगे।'

अगर सुलझाई यह गुत्थी तो बन सकते हैं सबसे महान कप्तान

अगर सुलझाई यह गुत्थी तो बन सकते हैं सबसे महान कप्तान

कैफ ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली की कप्तानी में कमी है लेकिन आपको अपनी टीम बनाने पर भी ध्यान देना होगा। मौजूदा समय में विकेटकीपर के रोल पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम में काफी खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, लेकिन टीम को एक स्पेशलिस्ट कीपर की जरूरत है।

उन्होंने कहा,' विराट कोहली को इस बात को समझना होगा कि केएल राहुल टीम में एक बैकअप कीपर के रूप में खेल सकते हैं लेकिन आपको उन्हें मुख्य विकेटकीपर के रूप में नहीं देखना चाहिए। अगर आप धोनी के ऊपर ऋषभ पंत को तरजीह दे रहे हैं, तो आपको उस खिलाड़ी का समर्थन भी करना होगा। आप टीम में पंत को पानी पिलाने के लिये नहीं ले गये हैं, उसे आपको मौका देना ही होगा। अगर विराट कोहली टीम सेलेक्शन में इन चुनौतियों को पार कर लेते हैं तो वह अपने रिटायरमेंट के समय तक भारत के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं।'

धोनी को इतनी जल्दी साइड लाइन करना गलत

धोनी को इतनी जल्दी साइड लाइन करना गलत

गौरतलब है कि इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कैफ ने कहा था कि धोनी को क्रिकेट से बाहर मानना और जल्दबाजी में साइड लाइन करना गलत होगा।

उन्होंने कहा,'धोनी का कोई विकल्प नहीं है। धोनी के स्थान पर कई खिलाड़ियों को आजमाया गया है। मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में लंबे समय का विकल्प हैं। उन्हें हमेशा बैकअप विकेटकीपर के तौर पर तैयार रहना चाहिए, अगर कीपर चोटिल हो जाता है तब वह विकेटकीपिंग का अच्छा विकल्प होंगे। इसलिए आपको एक कीपर तैयार करना होगा। फिलहाल तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी धोनी की जगह नहीं ले सकते।'

Story first published: Friday, May 22, 2020, 14:50 [IST]
Other articles published on May 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X