तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvWI: डेब्यू में शॉ ने जड़ा धमाकेदार शतक, 'पृथ्वी' के इर्द-गिर्द घूमने लगे इतने रिकॉर्ड्स

India Vs WI 1st Test:Prithvi Shaw creates 5 big Record with his maiden test Century|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एक बेहतरीन खिलाड़ी को बस एक मौके की तलाश होती है, जब वो मौका उसे मिलता है तो वो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर ये साबित करता है कि वो एक अलग ही दर्जे का खिलाड़ी है, साथ ही वो उन सारी उम्मीदों को भी पूरा करता है, उन भरोसों को भी जीतता है जो उसके लिए ये भरोसा रखते हैं कि वो आने वाले समय का एक महान खिलाड़ी है। ऐसी ही एक कहानी है वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगज कर रहे पृथ्वी शॉ की, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही मुकाबले में धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और एक मंझे हुए बल्लेबाज की तरह सभी का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें-INDvsWI: डेब्यू करने के साथ ही 1955 के बाद ऐसा करने वाले पहले ओपनर बनेंगे पृथ्वी शॉ

 सबसे कम उम्र का खिलाड़ी जिसने जड़ा अर्धशतकः

सबसे कम उम्र का खिलाड़ी जिसने जड़ा अर्धशतकः

पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी के नाम की जितन चर्चा थी उस हिसाब से पृ्थ्वी ने किसी को निराश भी नहीं किया। पहले ही टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाा पहले18 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया। इसी के साथ ही वो टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ये कीर्तिमान 18 वर्ष 329 दिन की उम्र में हासिल किया।

टेस्ट के 293वें खिलाड़ीः

टेस्ट के 293वें खिलाड़ीः

पृथ्वी शॉ का जन्म 9 नवम्बर 1999 को मुंबई के विरार में हुआ था। 18 वर्षीय 329 दिन की उम्र में पृथ्वी को कप्तान विराट कोहली ने खुद 293 नंबर की टेस्ट कैप सौंपकर टीम में शामिल किया था। टॉस से पहले टीम इंडिया ने हर्डल बनाकर पृथ्वी शॉ को ये सम्मान दिया। इसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। पृथ्वी शॉ ने डेब्यू में इस धमाकेदार प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया। दरअसल पृथ्वी शॉ सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले सचिन अपने पहले मैच में 15 रन ही बना पाए थे। मगर 21वीं शताब्दी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने चेस की गेंद पर सिंगल चुराते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 दर्शनीय चौके भी जमाए।

डेब्यू में निराला रहा है अंदाजः

डेब्यू में निराला रहा है अंदाजः

क्रिकेट के किसी भी रूप में शॉ के आगाज का अंदाज ही अलग रहा है। सचिन की तरह उन्होंने भी रणजी और दिलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था वहीं ईरानी कप में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में टेस्ट करियर का जब आगाज किया तो भला यहां वो अंदाज कैसे जुदा हो सकता है। यहां भी धमाल मचाते हुए शॉ ने शानदार शतक जड़ दिया।

जब 14 साल में ही कर दिया था कमालः

जब 14 साल में ही कर दिया था कमालः

पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 14 साल की उम्र में हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 546 रनों की पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला था। 18 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 टीम की कप्तानी करते हुए उसे वर्ल्ड कप भी जिताया। वहीं इस मुकाबले में भी उन्होंने धमाल करके साबित किया कि वो कद में भले ही छोटे हों लेकिन उनकी जद और हद बहुत आला दर्जे की है।

डेब्यू शतक में भी शॉ शानदारः

डेब्यू शतक में भी शॉ शानदारः

अगर सबसे तेज डेब्यू शतक की बात करें तो इसमें धवन का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने 85 गेंद में शतक जड़ा था। वहीं 99 गेंद में शॉ ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है। वहीं सबसे कम उम्र की बात करें तो 17 साल 112 दिन की उम्र में सचिन ने 1990 में शतक जड़ा था वहीं 18 वर्ष 329 दिन में शॉ ने राजकोट में शतक जड़ दिया है।

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश ने की विराट कोहली की वेबसाइट हैक, लिखा -माफी मांगों नहीं तो ऐसे ही हैक होगी और साइट

ये भी पढ़ें-Ind vs WI : 14 साल की उम्र में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ की 10 अनसुनी बातें

Story first published: Thursday, October 4, 2018, 13:20 [IST]
Other articles published on Oct 4, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X