तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

रक्षाबंधन स्पेशल: ये हैं वो 5 क्रिकेटर जिनकी कामयाबी के पीछे रहा बहनों का साथ

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के माैके पर देश का नाम हमेशा चमकाने का संकल्प तो लिया है लेकिन इसी दिन उन्होंने अपनी बहनों से भी उसके सुख-दुख के समय साथ निभाने का वादा किया है। 15 अगस्त को राखी का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी भी इसे मनाने में पीछे नहीं रहते। आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिनकी कामयाबी के पीछे उनकी बहनों का हाथ रहा और वो खुद भी अपनी बहनों का कई बार जिक्र कर चुके हैं।

रेखा अधना

रेखा अधना

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की हन का नाम रेखा अधना है। भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेटर बनाने में उनकी बहन रेखा अधना की अहम भूमिका है। रेखा ही पहली बार भुवी को क्रिकट कोच के पास लेकर गई थी। भुवनेश्वर ने भारत के लिए 2012 में अपना पहला मैच खेला था। वनडे और टी-20 इंटरनेशनल के पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले वह भारत के एक मात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने घरेलू मुकाबले में सचिन तेंदुलकर को 0 पर आउट कर अपनी पहचान बनाई थी।

श्रेयस अय्यर ने कोहली को याद दिलाए उनके पुराने दिन, जानिए क्या बोले कप्तान

हरभजन की 5 बहनें

हरभजन की 5 बहनें

हरभजन सिंह की गिनती महान गेंदबाजों में की जाती है। पंजाब के रने वाले इस क्रिकेटर की 5 बहनें हैं जिनमें चार उनसे बड़ी हैं और एक बहन छोटी है। भज्जी को 1998 में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया था लेकिन जल्द ही वह टीम से बाहर हो गये। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट छोड़कर ट्रक ड्राइवर बनने का फैसला कर लिया था लेकिन उनकी बहनों ने ऐसा नहीं करने दिया। भारतीय टीम में वापसी के बाद भज्जी आज भी अपनी बहनों के काफी करीब हैं। पिता के निधन के बाद उन्होंने सभी बहनों ने शादी करवाई।

सचिन और सविता

सचिन और सविता

सविता सचिन तेंदुलकर के पिता रमेश तेंदुलकर की पहली पत्नी की बेटी हैं और सचिन की सौतेली बहन हैं। इसके बावजूद उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगता है। सचिन ने कई बार अपनी सफलता का श्रेय उन्हें भी दिया है। सचिन ने संन्यास मैच में दिए स्पीच में कहा था कि उन्हें पहला कश्मीरी विलो क्रिकेट बैट उनकी बहन ने ही गिफ्ट किया था। सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक और 34 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं।

क्रिस गेल ने नहीं लिया क्रिकेट से संन्यास, अफवाह फैलाने वालों को दिया यह जवाब

गंभीर और एकता गंभीर

गंभीर और एकता गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर विश्व कप में भारत के सबसे बड़े हीरो माने जाते हैं। विश्व कप 2011 और वर्ल्ड टी-20 2007 के फाइनल में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज थे। गंभीर अपनी बहन एकता के काफी करीब हैं और मुश्किल समय में वह अपनी बहन से ही सलाह लिया करते हैं। उन्होंने बहन की शादी के लिए श्रीलंका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।

Story first published: Thursday, August 15, 2019, 18:43 [IST]
Other articles published on Aug 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X