तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BBL 10: अंपायरिंग के खराब स्तर को लेकर भड़के शेन वॉर्न-माइकल वॉन, DRS को लेकर मांग हुई तेज

Shane Warne and Michael Vaughan on BBL poor Umpiring: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Test Series) के दौरान ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (Big Bash league) के 10वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर आईपीएल (IPL) की ही तरह दुनिया भर के खिलाड़ी टी20 लीग में भाग ले रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेते हैं। पिछले कुछ समय से क्रिकेट दिग्गजों की जुबान पर इन लीग मैचों के दौरान अंपायरों के खराब फैसले को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

पहले यूएई में इस साल आयोजित हुए आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में अंपायरों के खराब डिसीजन देखने मिले थे जिसके बाद अब बीबीएल (BBL 10) में भी यह लय जारी है। इस को देखते हुए पिछले कुछ समय में सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच इन टूर्नामेंट में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को लागू करने की मांग की जा रही है।

और पढ़ें: AUS vs IND: क्या तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा, जानें क्या है अपडेट

अब इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम भी शुमार हो गया है जिन्होंने बिग बैश लीग में लगातार सामने आ रहे अंपायरिंग के खराब फैसले को लेकर आलोचना की है और बीबीएल (BBL 10) में भी डीआरएस को लगाये जाने की मांग की है।

इस मामले पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा,' बिग बैश लीग में इस साल अंपायरिंग का स्तर बेहद खराब रहा है, प्लीज जल्द से जल्द डीआरएस लागू किया जाये।'

और पढ़ें: AUS vs IND: मैथ्यू वेड ने पंत को बताया मोटा, बुमराह ने दिया करारा जवाब

वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,' माफ कीजिये, पर मैं जानना चाहता हूं कि बीबीएल (BBL 10) में अंपायरों के डिपार्टमेंट की देख-रेख कौन कर रहा है। हमें टूर्नामेंट के लगभग हर मैच में खराब डिसीजन देखने को मिल रहे हैं, जो बीबीएल (BBL 10) के लिये शर्मनाक बात है। बीबीएल (BBL 10) एक शानदार टूर्नामेंट है जिसका मजाक बनता जा रहा है। इससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का करियर खराब हो सकता है। मुझे लगता है कि डीआरएस को लागू करने का वक्त आ गया है।'

गौरतलब है कि बीबीएल (BBL 10) में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सभी को उस वक्त हैरान कर दिया जब गेंद के एकदम साफ तौर पर बल्ले से लगने के बावजूद अंपायर ने बल्लेबाज को सलाह-मशविरा किये बिना आउट दे दिया।

Story first published: Monday, December 28, 2020, 22:23 [IST]
Other articles published on Dec 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X