तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ: हार के बाद भारत के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन, हिंदी में ट्वीट कर लोगों से की खास अपील

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उसका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना लगभग तय हो गया है। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम के लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में जीत की दरकार थी, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने दुबई के मैदान पर खेले गये इस अहम मैच में फिर से निराश किया और खेल के हर विभाग में औसत से भी खराब प्रदर्शन किया। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इस अहम मुकाबले में पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में भारतीय टीम को पछाड़ कर जीत हासिल कर ली और ग्रुप 2 से पाकिस्तान के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है।

भारतीय टीम की इस शर्मनाक हार के बाद उसकी हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है, जहां कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और फैन्स कप्तान विराट कोहली के गेमप्लान पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ प्लेइंग 11 में बदलाव को गलत बताया है। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने भी कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह से प्लेइंग 11 में बदलाव किया है उससे यही संदेश जाता है कि टीम पैनिक (बेचैन) कर रही है।

और पढ़ें: T20 WC में भारत के खराब प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ी नहीं BCCI जिम्मेदार, लगातार कर रहा बड़ी गलती

वहीं फैन्स ने भारतीय टीम की खराब शुरुआत का ठीकरा आईपीएल पर फोड़ते हुए उसे बैन करने की मांग शुरू कर दी है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हिंदी में ट्वीट करते हुए लोगों से खिलाड़ियों को निशाना न बनाने की अपील की है और कहा कि कोई भी खिलाड़ी मैदान पर हारने के लिये नहीं उतरता।

उन्होंने लिखा, 'खेल में एक विजेता और एक हारने वाला होता है। कोई भी खिलाड़ी हारने के लिए बाहर नहीं जाता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व सबसे बड़ा सम्मान है। कृपया महसूस करें कि खेल के लोग रोबोट नहीं हैं और उन्हें हर समय समर्थन की आवश्यकता है।'

केविन पीटरसन की ओर से भारतीय टीम के समर्थन में किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि केविन पीटरसन से पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम को निशाना न बनाने की अपील की थी।

और पढ़ें: IND vs NZ: शाहीन अफरीदी के एक ओवर ने बदल दी भारतीय टीम की सोच, छुपते नजर आये रोहित शर्मा

हरभजन सिंह ने लिखा,'हारे हैं, एक फैन के रूप में बुरा लग रहा होगा, दर्द भी महसूस कर रहे होंगे, अब उस दर्द को 100 से गुणा कर दीजिये, भारतीय टीम का हर खिलाड़ी उतना ही दर्द महसूस कर रहा है। यकीन मानिये मैदान पर खेलने वाले हर खिलाड़ी को इतना ही बुरा लगता है, ऐसे में उन पर निशाना साधने के बजाय इस मुश्किल समय में उसका साथ दीजिये।'

गौरतलब है कि दुबई के मैदान पर खेले गये इस अहम मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 110 रन का ही स्कोर खड़ा कर सके। वहीं रनों का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने महज 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 14.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

Story first published: Monday, November 1, 2021, 18:41 [IST]
Other articles published on Nov 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X